Saiyaara Trailer Review: जिसका इंतेजार यंग ऑडीयंस बेसब्री से कर रही थी। आज 7 जुलाई को वो इंतेजार खत्म हो चुका है। दरअसल डेब्यू कलाकारों की फिल्म ‘सैयारा’ का ऑफिसियल ट्रेलर जारी कर दिया गया है। जिसमे इश्क की तड़प, दिल टूटना, प्यार के के लिए किसी भी हद तक जाना। कलाकारो की ये अदाकारी देखने के लिए दर्शक उत्सुक हो उठे है।
Saiyaara Trailer Review
फिल्म का निर्माण भले ही यशराज फिल्म्स और डायरेक्शन मोहित सूरी द्वारा किया जा रहा है। लेकिन यंग ऑडीयंस का ध्यान सबसे ज्यादा इन 2 युवाओं कलाकारों पर है। जो इस फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री मारने जा रहे है। जब से इसके रोमांटिक गाने रिलीज हुआ तब से फैंस इन 2 नए चेहरों को स्क्रीन पर देखने के लिए बेकरार है। हालांकि आज ट्रेलर के रूप में इन दोनों की एक्टिंग देखने को मिल चुकी है। जिसमे ये 2 कलाकार ट्रेलर में तमाम चुनौती का सामना करते दिख रहे है।
सैयारा ट्रेलर ने दर्शकों के बीच में मचाया धमाल
आज रिलीज हुआ सैयारा का ट्रेलर आते ही दर्शकों के बीच में छा चुका है। जिसमे प्यार की तड़प, दिल का टूटना, और म्यूजिक के लिए पागलपन को दिखाया गया है। जिसके इमोशन सीन लोगों को गहराई तक जोड़ रहे है। ट्रेलर में दिखाया गया लव रोमांटिक प्यार जो शुरुआत में तो ठीक-ठाक पनपता नजर आ रहा है। किन्तु बाद में कहानी में ट्विस्ट आता है। जो भावुक स्टोरी को दर्शता है। डायरेक्टर ने जिस तरह से ‘सैयारा’ के ट्रेलर में जो 2 प्रेमियों के बीच के दर्द, और म्यूजिक के प्रति प्यार को दिखाया गया है, वो लोगों को झकझोर देना वाला है। अब तक ट्रेलर को आलोचकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलती नजर आ रही है।
कैसा है ट्रेलर?
2 मिनट 43 सेकंड का ये ट्रेलर, जिसकी शुरुआत लीड एक्टर अहान से होती है। जिसमे वे मारधाड़ करते दिख रहे है। फिर अनीता पड्डा की एंट्री होती है। जहा वे गाने लिखती नजर आ रही है। जिसके बाद दोनों की प्रेम कहानी शुरू होती है। लेकिन बाद में एक भावुक मोड़ की एंट्री होती है। ट्रेलर में 1 मिनट 27 सेकंड के बाद अनीता पड्डा और आहन पांडे के बीच में जो दृश्य फिल्माया गया है। वो ट्रेलर का इंटरेस्टिंग पार्ट है। इस सीन के बाद फिल्म की कहानी में नया मोड़ आता है। जिसे देखने के लिए रिलीज का इंतेजार करना पड़ेंगा।
म्यूजिक और कैमिस्ट्री में दिख रहा दम

म्यूजिक पहले से ही इस फिल्म के प्रति लोगों को आकर्षित कर रहा है। सैयारा के कई गाने रिलीज हो चुके है। जिन्हें बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। टाइटल टैक से लेकर बर्बाद, तुम हो तो, हमसफर जैसे सॉन्ग श्रोताओं को काफी पसंद आ रहे है। इसके अलाबा नए डेब्यू कलाकारों के बीच में कैमिस्ट्री ध्यान केन्द्रित करने वाली है। जो दर्शकों की सच्ची भावाओं के साथ गहराई से जुड़ रही है।
फिल्म की रिलीज़ डेट और कहानी
सैयारा उन 2 युवाओं की कहानी को दिखाती है। जो अपने सपने और अपने प्यार को पाने के लिए संघर्ष करते है। अहान पांडे और अनीता पड्डा दोनों फिल्म में आर्टिस्ट के रूप में नजर आने वाले है। जहा दोनों को धीरे-धीरे प्यार हो जाता है। बता दे कि, ये 18 जुलाई को रिलीज होंगी, जिसका निर्देशन उस अनुभवी डायरेक्टर ने किया है। जो इससे पहले आशिक़ी 2, मलंग और एक विलेन जैसी शानदार फिल्में बना चुका है। यानि मोहित सूरी
Source: Insta/@yrf
ये भी पढ़े…
- Housefull 5 Box Office Collection Day 30: 30 वें दिन भी चला हाउसफुल 5 का जादू, बनी दर्शकों की पसंद
- Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 19: सितारे जमीन पर वर्किंग डेज में भी मचाया धमाल, आज 19 वे दिन शानदार कमाई
- Maa Box Office Collection Day 11: काजोल की ‘माँ’ फिल्म से पिछड़ रही अक्षय-प्रभास की कन्नप्पा, जाने 11 वे दिन की कमाई