Salman Khan ने लगाई मलाइका के बेटे Arhaan Khan फटकार कहा खुद को शर्म आनी चाहिए

सलमान खान (Salman Khan) का हाल ही मे एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वे अपने भतीजे अरहान खान (Arhaan Khan) को फटकार लगाते हुए दिख रहे है साथ ही सलाह भी दे रहे है। वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है आइए जानते मामला क्या हैं।

Salman Khan ने लगाई मलाइका के बेटे Arhaan Khan फटकार

बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सुपरस्टार सलमान खान जो अक्सर सोशल मीडिया पर खबरों मे बने रहते है। ऐसे मे दबंग खान हाल ही मे एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वें अपने भतीजा को डांटते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल यदि आप कुछ गलत सोच रहे है तो जरा रुकिए आपको बता दे कि, सलमान खान के भतीजे अरवाज़ खान ने एक पॉडकास्ट डंब बिरयानी लॉन्च किया हैं ऐसे मे इसका एपिसोड रिलीज हुआ है जिसमे सलमान खान और अरहान खान ले दोस्त भी हैं।

सलमान खान ने अरहान को लगाई डांट

अरबाज़ खान और मलाइका अरोड़ा के बेट अरहान खान के पॉडकास्ट मे उनके चाचा सलमान खान नजर आए हैं इस एपिसोड मे कई बाते हुए है ऐसे मे बातचीत के दौरान सलमान खान ने अरहान खान और उनके दोस्तो पर फटकार लगाई है दरअसल एक्टर ने बातचीत के दौरान उनके भाषा कॉ लेकर कमेन्ट किया है क्योकि अरहान खान और उनके दोस्त अंग्रेजी मे बात करते है ऐसे सलमान खान ने कहा ‘पहले आप हिन्दी मे पॉडकास्ट करे’ पर जवाब मे अरहान के दोस्तों ने बताया हमारी हिन्दी खाफी खराब हैं। इसके जवाब मे सलमान ने कहा ‘मैं इसे सही कर दूंगा’

इसके बाद अरहान हंसते हुए बोलते है कि, वें हिन्दी पहले से ही सीख रहे ह, ऐसे मे सही से न हिन्दी बोल पाने के कारण सलमान खान ने अरहान खान और उनके दोस्तो समेत सभी मज़ाकिया अंदाज मे डाटा, ‘आप हिन्दी नहीं बोल पाते आपको शर्म आनी चाहिए। आपको हिन्दी दर्शको पर भी ध्यान देना चाहिए। इस वीडियो को सलमान खान के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

सलमान खान सोते है बहुत कम

सलमान खान ने बातचीत के दौरान इस पॉडकास्ट मे सोने के बारें मे बताया है उन्हों ने कहा कि, मे दिन मे सिर्फ 2 घंटे की नींद लेता हूं, और आराम के लिए कभी कभी 7 से 8 घंटे वो भी महीने मे एक बार, उन्हों ने आगे बताया सेट पर वें छोटी-छोटी झपकी ब्रेक के दौरान ले लेते हैं वे कहते हम तभी सोते हैं जब करने के लिए कोई काम न हो।

सिकंदर मे आएंगे नजर

जानकारी के लिए बता दे कि, सलमान खान इस बार अपने फैंस को खुस करने वाले है क्योकि उनकी मच अवेटेड फिल्म सिकंदर जल्द रिलीज होने वाली हैं। फिल्म मे उनका रोल काफी गोपनीय है जिसकी कहानी अभी तक निर्माता ने छुपाकर रखी है कहा जा रहा सलमान खान इसमे जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे, फिल्म को लेकर बज काफी तगड़ा बना हुआ फ़िहलाल भारी भर कम बजट से बनाई जा रही सिकंदर कॉ मार्च 2025 मे रिलीज किया जाएंगा। जिसके निर्देशन की कमान साउथ डायरेक्टर एआर मुरुर्गदास ने संभाली हैं। कुछ समय पहले इसका टीजर रिलीज हुआ था लेकिन अब जल्द ही सिकंदर के ट्रेलर से जुड़ी अपडेट समाने आ सकती हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment