Salman Khan ने खरीदी अपनी सुरक्षा के लिए Bulletproof Car कीमत हैं करोड़ो में हैं,

Salman Khan Bulletproof Car Price: तमाम धमकियो के बीच Salman Khan ने खरीदी अपनी सुरक्षा के लिए Bulletproof Car कीमत हैं करोड़ो में हैं।

Salman Khan ने खरीदी नई कार

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान काले हिरण के चलते इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा कई बार धमकी मिल रही है। ऐसे में सलमान खान अपनी नई कार लेने पर चर्चा में आ गए है उन्हों ने 2 करोड़ रुपये की बुलेटप्रूफ कार (Bulletproof car) दुबई से खरीदी तो वही सलमान खान की बहन ने अपना घर बेच दिया है। आइए जानते हैं।

जब बे बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या की गई तब से लेकर सलमान खान की ज्यादा सुरक्षा को बड़ा दिया गया हैं। इस हत्या की ज़िम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली हैं। ऐसे में सलमान खान की जान पर खतरा मंडरा रहा है। इसके बावजूद भी सलमान खान सुरक्षा के अंदर शूटिंग कर रहे हैं। साथ ही अब खबर के मुताबिक सालमान खान ने अपने लिए स्पेशल बुलेटप्रूफ कार दुबई से खरीदी हैं। जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये की हैं।

सलमान खान ने नहीं मारा काला हिरण

इसी के साथ सलमान खान अब डरने वाले में से नहीं और न ही वे किसे माफी मांगेगे हाल ही उनके पिता ने स्पष्ट तौर पर कहा हैं। सलमान खान किसी से माफी नहीं मांगेगे क्योकि उसने काले हिरण का शिकार नहीं किया साथ ही उनके पिता ने कहा की सलमान ने आज तक किसी जानवर को नहीं मारा हैं। ऐसे में यदि सलमान खान ने माफी मांग ली तो, ये समझा जाएंगा की सलमान ने काले हिरण को मारा है। बता दे की सलीम खान ने पूरे कॉन्फ़िडेंस से कहा की सलमान खान काले हिरण शिकार में शामिल नहीं था।

जान से मारने की धमकी मिल रही

भाईजान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं और ये धमकी लॉरेंस बिश्नोई द्वारा दी जाती हैं। जिसे वे खुद क़बूल करते है। अभी हाल ही उन्हें मुंबई ट्राफिक पुलिस को एक संदेश मिला था। जिसमे लिखा था सलमान खान को यदि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बचना हैं तो, उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे। नई जान से मार देंगे हालांकि इसकी पुष्टि नहीं ये संदेश किसके द्वारा भेजा गया है। लेकीन इससे पहले उनके घर पर फायेरिंग हो चुकी हैं। जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा की गई थी। इस घटना मे सलमान परिवार के किसी भी सदस्य को कोई हानि नहीं पहुंची थी।

लेकिन अब सलमान खान ने अपनी सुरक्षा के लिए बुलेटप्रूफ कार खरीदी हैं। जो सुरक्षा के लिए काफी अहम होती है। ऐसे में सलमान खान को मिल रही तमाम घधमकी के बावजूद वें कड़ी सुरक्षा के दौरान बिग बॉस 18 की शुटिंग में व्यस्त है।

सलमान खान की बहन अर्पिता ने बेचा घर

इस तमाम धमकी के बीच अब सलमान खान की बहन ने अपना घर बेच दिया हैं। और नए घर पर रहने का फैसला लिया है। बता दे की सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा और उनकी बहन अर्पिता दोनों मुंबई के बांद्रा मे पार्टी हाउस में रहते थे। लेकिन अब खबरे सामने आ रही है की उन्हों ने अपने घर बेच दिया है। जिसे 22 करोड़ रुपये मे बेचा हैं। बता दे की उन्हों ने ये घर साल 2022 में मात्र 10 करोड़ रुपये में खरीदा था।

लेकिन अब उन्हों ने अपना ये घर 22 करोड़ रुपये बेचा हैं। जिससे उन्हें करोड़ो रुपये का फायदा हुआ है। अब दोनों अपने नए घर में शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रहे है। फ़िहलाल दोनों की तरफ से इसको लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment