सलमान खान (Salman Khan) के साथ कई सालों से काला हिरण को लेकर बिश्नोई समाज का काफी आक्रोश हैं। ऐसे मे अभी उनकी तरफ से कहा गया हैं की अगर सलमान खान माफी मांगते हैं। तो, उन्हें बिश्नोई समाज की तरफ से माफी दी जाएंगी। साथ ही बीजेपी नेता ने भी यही सलमान खान से माफी मांगने को कहा हैं। की वे अपने गलती मान ले।
सलमान खान को मिली Y+
साल 1998 मे सलमान खान ने काला हिरण का शिकार किया गया था। जिसके चलते तब से लेकर सलमान खान और बिश्नोई समाज की दुश्मनी की खबरे आती रहती हैं। अभी हाल ही मे सलमान खान के पक्के दोस्त कहे जाने वाले बाबा सिद्दीकी की हत्या की ज़िम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई ने ली हैं। जिसके चलते उनकी सुरक्षा पहले से और कड़ी कर दी गई हैं। उन्हें सरकार की तरफ से Yप्लस सुरक्षा मिली हैं।
देवेंद्र बूड़िया ने किया माफी का ऐलान
ऐसे मे अब फिर से सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई का मुद्दा गर्म हो गया हैं। इसी को लेकर देवेंद्र बूड़िया जोकि राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के उन्हों ने सलमान खान को करने के लिए कहा हैं। लेकिन यदि वे एक शर्त मानने ले।
लोकल 18 पर इस बारें मे चर्चा मे करते हुए उन्हों ने कहा की, सलमान खान आगर अपना अपराध कबूल करने के साथ वे माफी मांगे तो, बिश्नोई समाज उन्हें जरूर माफ करेंगा। वे आगे कहते हैं यदि सलमान खान माफी मांग लेते हैं तो बिश्नोई समाज अपने 29 नियमों पर बिचार करेंगा और सलमान को माफ कर दिया दिया जाएंगा।
रात को 2 बजे मारी थी गोली
दोस्तों एक शख्स महिपाल जोकि बिश्नोई समाज के थे। उन्हों ने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा की अक्टूबर के महीने और 1998 में कांकाणी गाँव रात के 2 बजे गोली चली जब इसकी आवाज लोगों की सुनाई दी तो, वे वहा पहुंचे तो देखा कि गाड़ी कि लाइट जल रही थी। लोगों को देखने क बाद जिप्सी वहा से चली गई। वहा दो काले हिरण मारे हुए थे। वहा सलमान खान अपने साथियों के साथ काला हिरण का शिकार करने गए थे। बता दे कि वे उस समय अपने फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग पर आए थे।
सलमान खान माफी मांग लो बीजेपी नेता
हरनाथ सिंह यादव जोकि बीजेपी के नेता हैं। उन्हों ने इस बात का जिक्र किया हैं। और उनसे माफी के लिए कहा हैं उन्हों ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है। जो काफी वायरल हो रहा हैं। उसमे उन्हों ने कहा “सलमान को माफी मांगे लेनी चाहिए क्योकि काला हिरण बिश्नोई समाज के देवता माने जाते हैं। जिसकी वे पूजा करते हैं।
आपने उसे शिकार करके उसे खाया जिसकी बजह से बिश्नोई समाज की भावनाओ को ठेस पहुंची है। ऐसे में आप अपनी गलती मान कर बिश्नोई समाज के माफी मांग सकते हैं। ये काफी बड़ा पोस्ट उन्हों ने ट्विटर पर शेयर किया है। जिसमे सलमान खान को माफी मांगने को कहा हैं।
बिश्नोई समाज के 29 नियम
जानकारी के अनुसार बिश्नोई समाज के 29 नियम है। और इन्हीं में से उनका दस वां नियम माफी का हैं। दरअसल उनके अनुसार बिश्नोई समाज में 29 नियम हैं। ये नियम जंभेश्वर जी ने बनाए थे। जोकि बिश्नोई सामज के धर्म गुरु हैं। ऐसे में 29 में से उन्हों ने दस वा नियम उन लोगों के लिए बनाया हैं। जो अपनी भूल भस गलती से काला हिरण को मार देता हैं और फिर इस अपराध के लिए माफी मांगता हैं। तो बिश्नोई समाज उसे माप कर देता हैं। ऐसा उनका कहना हैं।
- Fauji 2: 36 साल के बाद Shahrukh khan का शो फौजी बापस आ रहा रहा हैं।
- Urfi Javed के चेहरे की हुई ऐसी हालत जिसे देख हर कोई हैरान, लोगों ने कही ये बात
- Jigra Box Office Collection Day 6: जिगरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6 का कितना रहा
- लॉरेंस विश्रोई को भेज क्या.. बुर्के वाली ने दी धामिक Salman Khan के पिता सलीम खान को