Salman Khan अब आएंगे सबसे शानदार किरदार मे, मिल चुकी बड़ी फिल्म

Salman Khan New Movie: बॉलीवुड के दबंग खान के फैंस सिकंदर के बाद उन्हें नए अवतार मे देखने के लिए उत्सुक है। उनकी सिकंदर भले ही न चली है लेकिन फैंस अभी उनकी नई फिल्म की घोषणा का इंतेजार कर रहे है। ऐसे मे अब फैंस को नई खुसखबरी मिल सकती है दरअसल सलमान खान सिकंदर के बाद अब अपनी नई फिल्म के लिए आगे बढ़ चुके है। एक्टर की नए फिल्म के लिए एक अपडेट सामने आई है। जो जल्द शुरू होंगी।

Salman Khan को मिली देशभक्ति फिल्म?

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जिनकी हालिया फिल्म ने भले ही निरास किया हो किन्तु, फैंस का प्यार उन पर हमेशा से ही बना रहता है जो उन्हें काम करने के लिए प्रेरित करता है सिकंदर भले ही बॉक्स ऑफिस पर पिटी हो, लेकिन अभी भी सिनेमा प्रेमियों और उनके फैंस के बीच मे उनकी नई फिल्म के लिए जबरदस्त माहौल है। सलमान की नई फिल्म की घोषणा के लिए दर्शक सिकंदर के बाद वेट कर रहे है।

जिसकी खुसखबरी एक्टर जल्द दे सकते है। जी हा भाईजान अपनी आगामी फिल्म की तैयारी मे जुट गए है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दबंग खान को कई फिल्मों की स्क्रिप्ट मिली है। जिसमे उन्हें एक स्क्रिप्ट ज्यादा पसंद आ रही है। जो देशभक्ति फिल्म है।

नई फिल्म के लिए कई डायरेक्टर्स से की मुलाक़ात

एक्टर सिकंदर के बाद अपनी नई फिल्म के अगला कदम फूंक-फूंक कर रख रहे है। वे नहीं चाहते इस बार भी उनकी फिल्म का हाल पुरानी फिल्मों की तरह हो इसलिए भाईजान स्क्रिप्ट पर काफी ज्यादा ज़ोर दे रहे है। रिपोर्ट के अनुसार एक्टर की मुलाक़ात नई फिल्म के लिए कई मशहूर डायरेक्टर्स के साथ हुई है जिन्होंने सलमान को नई-नई स्क्रिप्ट सुनाई है। जिसमे रिपोर्ट के अनुसार अली अब्बास जफर, सिद्धार्थ आनंद, कबीर खान राजकुमार पेरियासामी, कृष आहिर, राज शांडिल्य, अपूर्व लखिया और अनीज़ बज़्मी जैसे कई बड़े निर्देशक के नाम सामने आ रहे है।

अपूर्व लखिया की नई फिल्म मे होंगे सलमान खान

इसमे कई बड़े डायरेक्टर्स की स्क्रिप्ट मे से एक सलमान खान को अपूर्व लखिया की फिल्म ज्यादा पसंद आ रही है। जी हा रिपोर्ट के अनुसार एक्टर को उनकी स्क्रिप्ट पसंद आई है। ये एक देशभक्ति फिल्म होंगी जो 2020 मे गलवान घाटी मे हुई असल घटना भारत और चीन सैनिको के बीच की झड़प को दिखाएंगी, जिसमे भाईजान आर्मी ऑफिसर के रोल होंगे।

कब शुरू होंगी शूटिंग?

बता दे कि, फिल्म की शूटिंग 70 दिनों तक चलने वाली है जो मुंबई, लद्दाख मे होंगी। कहा जा रहा है कि, 2025 के जुलाई मे फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। इसे बड़े स्तर पर बनाने की प्लानिंग चल रही है। डायरेक्टर फिल्म मे तीन और एक्टर को और साइन करेंगे, जल्द ही इं एक्टर के नाम भी सामने आएंगे। निर्देशक इस फिल्म के लिए लद्दाख भी जाने वाले है। फ़िहलाल देखना होंगा ऑफिसिल अनाउंसमेंट कब होंगी।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment