Salman Khan की हिम्मत नहीं कि, वे उनके सामने बोले, शेख आसिफ ने किया बड़ा खुलासा

Salman Khan: टेलीविजन के जाने माने अभिनेता आसिफ शेख (Aasif Sheikh) जो पॉपुलर धारावाहिक ‘भाबीजी घर पर है’ कर चुके है। उन्होंने कहा पिता सलीम खान को सलमान बहुत इज्जत देते है। उनकी हिम्मत नहीं कि, वे अपने पिता के सामने कुछ गलत बोले…

Salman Khan और सलीम खान के रिश्ते को लेकर बोले शेख आसिफ

फिल्मी जगत के कलाकार ही नहीं बल्कि टीवी सीरियल के एक्टर्स भी सुर्खियों में बना रहना चाहते है। आए दिन इंडस्ट्री के बड़े-बड़े कलाकारों की पर्सनल बाते सामने आती रहती है। ऐसी खबरों के लिए फैंस हमेशा इंटरनेट पर एक्टिव रहते है। इस समय टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता ने हाल ही में सलमान खान की पर्सनल बात का जिक्र किया है। उन्होंने एक्टर और उनके पिता के रिश्ते को लेकर एक अच्छी बात बताई है।

सलमान खान अपने पिता की करते है बहुत इज्जत

शेख ने बताया है सुपरस्टार Salman Khan पिता सलीम खान की काफी इज्जत और उन्हें सम्मान देते है। ये आज से नहीं बल्कि शुरुआत से ही वे अपने पिता को बेहद सम्मान देते आए है। जो अच्छी परवरिश को दर्शाता है। में उनके पिता के साथ समय बिताने के लिए फार्महाउस जाता रहता हूं, में उनके बेहद करीब हूं।

सलमान खान की उनके सामने हिम्मत नहीं है…

सलमान खान जब बॉलीवुड में स्टार बने थे। तो वे सलीम खान साहब के सामने उस दौरान फंबल हो जाते थे। ऐसे में आज भी वे अपने पिता की बहुत इज्जत करते है। उनकी अपने पिता के सामने आज भी बोलने की हिम्मत नहीं है। उन्होंने बताया है कि, सलीम खान साहब ने अपने बच्चों को सही परवरिश दी है। उन्होंने सदेव अपने बच्चों को सही गलत का अंतर समझाया है।

ऐसे में भले ही आज सलमान खान हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा स्टारडम है लाखों लोग उन पर जान छिड़कते है किन्तु आज भी एक्टर अपने पिता और परिवार से काफी करीब जो उनके प्यार भरे रिश्ते को दर्शाता है।

सलमान खान के पिता ने किया आइकॉनिक फिल्मों में काम

बता दे कि, उनके पिता एक सफल लेखक है। जिनकी फिल्मों ने इतिहासिक कलेक्शन किया है। खास कर शोले साथ ही डॉन, मिस्टर इंडिया, जंजीर, त्रिसूल, क्रांति, नाम, दीवार, हाथी मेरे साथी जैसी कई आइकॉनिक फिल्में है। वे अभिनेता के तौर पर भी कुछ ही फिल्मों में नजर आए है 60 के दशक में रिलीज हुई तीसरी, मंजिल, दीवना और सरहदी लुटेरा।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment