Sanam Teri Kasam Collection Day 11: छावा बाल भी बाका नहीं कर पाई सनम तेरी कसम का

Sanam Teri Kasam Collection Day 11: सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam Collection) जिसे छावा भी नहीं रोक पाई अब ये फिल्म भारत की नंबर फिल्म बनने जा रही है जिसने री रिलीज मे सबसे ज्यादा कलेक्शन किया हो जी हा सनम तेरी कसम 9 साल पुरानी फिल्म होने के बाद भी इस फिल्म ने नए रिकॉर्ड क्रिएट कर दिए है छावा जैसी बड़ी फिल्म रिलीज होने के बाद भी इस कल्ट रोमांटिक ड्रामा फिल्म के लिए ऑडीयंस अपना जबरदस्त प्यार दिखा रही है।

जिसके चलते ये री रिलीज फिल्मों की लिस्ट मे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली शीर्ष स्थान पर आने वाली हैं जी हा दरअसल सनम तेरी कसम को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके आज 11 वां दिन है। आइए जानते इसकी कमाई के बारें मे।

Sanam Teri Kasam Collection Day 11

2016 मे रिलीज होने वाली सनम तेरी कसम जो उस समय बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन इसने कहानी के बदोलत यंग ऑडीयंस के दिल जरूर जीते थे। ऐसे मे बॉलीवुड इंडस्ट्री मे री रिलीज फिल्मों का चलन चल रहा है जहा पर बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिल रहा हैं ऐसे मे 9 साल पुरानी फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के निर्माता ने भी अपनी इस रोमांटिक फिल्म को री रिलीज करने का मन बनाया है। जिसकी रिलीज डेट ऐसी रखी जो 2 नई फिल्मों से क्लैश कर रही थी। और आगे छावा भी रिलीज होने वाली थी।

लेकिन बिना किसी परवाह किए इस कल्ट रोमांटिक फिल्म को जब रिलीज किया तो इसने पहले ही दिन बम्पर ओपनिंग ली हालांकि उम्मीद नहीं थी लेकिन हैरान तब हुए जब इसका सामना विक्की कौशल की ‘छावा’ जैसी फिल्म के साथ हुआ पर इसके बावजूद भी ये छावा के समाने भी करोड़ो रुपये की कमाई करने मे कामयाब रही हैं। जिससे अब ये री रिलीज फिल्मों मे सनम तेरी कसम सबसे ज्यादा कमाई करने की लिस्ट मे पहले नंबर पर आने वाली हैं।

Sanam Teri Kasam Collection Day 11
Sanam Teri Kasam Collection Day 11

छावा भी नहीं रोक पाई सनम तेरी कसम को

जी हा पहले ही दिन बेहतरीन कमाई करने वाली छावा जिसे लवयापा और बैडएस रवि कुमार के साथ रिलीज किया गया था लेकिन इसके बाद इसने जबरदस्त ओपनिंग लेकिन सेकंड वीक जब छावा रिलीज हुई तो लेकिन इसने अपनी रफ्तार को कम नहीं जिससे सनम तेरी कसम अपने लक्ष्य की और आगे बढ़ रही हैं। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार सनम तेरी कसम ने ने कल संडे को 10 वें दिन 1.35 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की हैं। जो री रिलीज फिल्म होने के बावजूद काफी ज्यादा कमाई मान सकते हैं। जो हो हाल मे रिलीज हुई नहीं फिल्मों के कलेक्शन से कही ज्यादा हैं। फ़िहलाल दूसरे वीकेंड से छावा ने इसने 3.60 करोड़ की कमाई की है।

Sanam Teri Kasam Collection

आज इसका 11 वां दिन है ऐसे मे आज सनम तेरी कसम वर्किंग डे और अन्य फिल्मों के प्रतिस्पर्धा के कारण इसकी कमाई मे गिरावट देखी जा रही जो सामान्य बात है। आज इसके आंकड़े लाखों मे आ सकते हैं। बता दे कि, सनम तेरी कसम ने पहले हफ्ते मे 26.40 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे मे सेकनिल्क के अनुसार 10 दिनों का नेट कलेक्शन सनम तेरी कसम का भारत से टोटल 30 करोड़ से अधिक कमाई कर ली हैं।

सनम तेरी कसम बनने वाली नंबर 1 फिल्म

ऑडीयंस के भरपूर के प्यार कारण अब सनम तेरी कसम इतिहास रचने के लिए आगे कदम बढ़ा रही हैं। दरअसल तुम्बाड री रिलीज फिल्मों मे सबसे अधिक कमाई के लिस्ट मे पहले नंबर पर है ऐसे मे 2 करोड़ रुपये की और कमाई करने के बाद सनम तेरी कसम नंबर 1 फिल्म बन जाएंगी जिसने रिलीज फिल्मों मे सबसे अधिक कमाई की हो।

Disclaimer: बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारती है। Utsukkhabar.com इसकी पुष्टि नहीं करता।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment