शाहरुख खान (Shahrukh Khan) बॉलीवुड के सबसे लोक प्रिय अभिनेता है। उन्हें हर तरह की ऑडीयंस काफी पसंद करती हैं। उनसे जुड़ी हर छोटी बड़ी खबरों को उनके फैंस लगातार टच मे रहते हैं। ऐसे मे शाहरुख खान का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा हैं जिसमे शाहरुख खान अपने छोटे बेटे के नाम का खुलासा किया उन्हों ने मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अपने छोटे बेटे अबराम नाम रखने की बजह बताई है। आई जानते हैं।
अबराम क्यो रखा शाहरुख खान ने अपने बेटा का नाम
दोस्तों आप को बता दे की, शाहरुख खान ने एक शो के दौरान उनके एक प्रशंसक ने पूछा की आपने अबराम नाम क्यो रखा अपने छोटे बेटा का। इसका क्या मतलब होता हैं। इस पर शाहरुख खान ने बताया है की, “इस्लाम मे सबसे पहले हजरत इब्रहीम जोकि बाइबल मे इसे अब्राहम नाम से पहचाना जाता हैं, आगे उन्हों ने कहा की यहूदी धर्म में इस नाम को अबराम नाम से जाना जाता हैं।
इसी लिए हमने सोचा की मेरी पत्नी जोकि एक हिन्दू धर्म से आती हैं और में एक मुस्लिम धर्म से हूं ऐसे में मेरी कोशिश हैं की हमारे बच्चो के मन में धर्मनिरपेक्षता की भावना उत्पन्न हो।
दोस्तो आपको जानकारी के बता दे की उनकी शादी साल साल 1991 में गौरी खान से हुई थी। शाहरुक खान खान के तीन तीन बच्चे हैं । जिनके बड़े बेटे का नाम आर्यन खान हैं तो वही उनके छोटे बेटे नाम अबराम खान हैं। और उनकी बेटी नाम सुहाना खान हैं।
वर्कफ्रंट
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उनकी अगली फिल्म ‘किंग’ होने वाली जिसे वें कथित तौर पर अपनी बेटी सुहाना खान भी होंगी जो उनकी ये पहली डेब्यू फिल्म होंगी। जिसमे वें एक्शन करती देखाई दे सकती हैं। इसे बड़े स्तर बनाया आ रहा है। ये फिल्म Leon: द प्रोफेशनल पर आधारित होंगी जोकि एक हॉलीवुड फिल्म हैं। इस फिल्म में उनके अलाबा रिपोर्ट के अनुसार अभिषेक बच्चन फहीम फजली और अभय वर्मा नजर आएगे
जिसका डायरेक्शन सूजॉय घोष कर रहे हैं। जिन्हों ने ‘कहानी’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का डायरेक्शन किया हैं। बता दे की ‘किंग’ की शूटिंग जोरो सोरो से चल रही हैं। इस फिल्म को अगले साल मिली जानकारी के अनुसार 2025 में रिलीज की जानी की संभावना। आपको बता दे की ‘किंग’ की रिलीज डेट को लेकर कोई ऑफिसियल बयान सामने नहीं आया हैं।
पिछले साल दी बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म
पिछले साल 2023 में उन्हों ने तीन फिल्में रिलीज हुई जिसने कमाई के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। साथ ही हिन्दी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी हैं। जी हा दोस्तों हम बात करें जावन, पठान, और डंकी की जिन्हों ने ब्लॉकबस्टर कमाई की हैं। उनकी जवान, पठान ने 1000 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हैं। साथ ही डंकी जोकी एक कॉमेडी फिल्म थी ये भी बॉक्स ऑफिस पर एक सुपरहिट साबित हुई थी।