Shefali Jariwala: कौन थी शेफाली जरीवाला? जाने कैसे हुई एक्ट्रेस की मौत

Shefali Jariwala Latest News in Hindi: सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ काम करने वाली Shefali Jariwala अब दुनिया में नहीं रही है। मात्र 42 की उम्र इस अभिनेत्री का निधन हो चुका है। जिससे इस समय परिवार में मातम पसरा हुआ है साथ ही फिल्मी जगत से जुड़े सभी कलाकार और उनके फैंस भी इससे दुखी खबर से काफी आहात हुए है। चलिए जानते है शेफाली की मौत कैसे हुई है और अन्य जानकारी के बारें में

Shefali Jariwala Latest News in Hindi

इस समय एक पॉपुलर एक्ट्रेस की मौत से फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में बिजली का किरदार निभाने वाली शेफाली का देर रात निधन हो चुका है जिससे हर कोई सदमे में है। परिवार समेत एक्ट्रेस के चाहने वाले और बॉलीवुड सेलेब्स इस खबर से काफी आहात हुए है। 42 की उम्र में अचानक दुनिया छोड़ जाना लोग उन्हें नम आंखे से याद करते हुए उनकी आत्मा को शांति और परिवारों वालों को हिम्मत दे रहे है।

कैसा हुई शेफाली जरीवाला की मौत?

फिल्मों के साथ कई गानों में नजर आ चुकी शेफाली जारीवाला जिनका मौत का कारण कई रिपोर्ट्स के अनुसार कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। 27 जून की रात को एक्ट्रेस को कार्डियक अरेस्ट आया था जिसके बाद उनके पति द्वारा हॉस्पिटल लाया गया है। लेकिन हॉस्पिटल आते ही डॉक्टरों ने शेफाली जारीवाला को मृत बताया था।

एक्ट्रेस की आएंगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट

बता दे कि, पोस्टमार्टम के लिए रात 12 बजे के बाद ही शव को अस्पताल ले जाया गया था। जिसके बाद पोस्टमार्टम कि रिपोर्ट सामने नहीं आई है। ऐसे में मौत का असल कारण क्या है इसके आने पर पता चल पाएंगा।

कौन थी शेफाली जरीवाला?

15 दिसंबर 1982 में भारत के बम्बई में जन्मी शेफाली जरीवाल एक्ट्रेस और मॉडल थी जो द बार शादी के बंधन में बंध चुकी पहली शादी हरमीत सिंह से साल 2004 में हुई थी लेकिन इस शादी के तलाक के बाद एक्टर पराग त्यागी से उन्होंने 2014 में शादी की थी।

शेफाली जरीवाला का करियर

जानकारी के लिए बता दे कि, इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2002 में म्यूजिक एल्बम ‘कांटा लगा’ सॉन्ग से की थी इस गाने से वे काफी पॉपुलर हुई थी जिसके बाद वे सलमान-अक्षय की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में बिजली की भूमिका में निभाई 2004 की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। जिसके बाद वे कई टेलीविजन शो और वेब सेरीज़ में नजर आइए है। वे बिग बॉस 13 का हिस्सा भी थी। उनका लास्ट टेलीविज़न शो 2024 में शैतानी रश्में था।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment