Vvan Release Date: सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया की फिल्म अब इस दिन होंगी रिलीज

Vvan Release Date: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) जिनकी नेक्स्ट फिल्म ‘परम सुंदरी; होने वाली है। लेकिन इसके अलाबा फैंस सबसे ज्यादा उनकी ‘Vvan- Force Of The Forest फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड है। जिसकी घोषणा ने सिद्धार्थ के फैंस को खुस कर दिया था ऐसे मे अब इसको लेकर एक अपडेट आई है।

Vvan Release Date हुई लॉक

हिट की तलास मे एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा जिनकी इस साल आगामी फिल्म भले ही ‘परम सुंदरी’ है। लेकिन सबसे फैंस उनकी ‘VVAN’ मूवी के लिए काफी एक्साइटेड है। जहा इस फिल्म का 30 अप्रैल को एक छोटा टीजर रिलीज हुआ था। जो डराबना था जो फैंस को पसंद भी आया है। ऐसे मे अब निर्माता ने इसकी रिलीज डेट लॉक कर दी है।
दरअसल अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया है कि, VVAN मूवी को अगले रिलीज होने वाली है। जिसकी ऑफिसियल रिलीज डेट 15 मई 2026 है।

Vvan क्या है फिल्म की कहानी?

जानकारी के लीर बता दे कि, सिद्धार्थ मल्होत्रा इस बार एक रोंगटे खड़े कर देनी वाली कहानी लेकर आने वाले है इसकी कहानी पौराणिक कथाओं पर आधारित होंगी। जिसमे एक भयानक जंगल की कहानी को दिखाया जाएंगा, जिसमे कई रहस्यमवाद जुड़े हुए है। 30 अप्रैल को रिलीज हुआ इसका टीजर जिसमे एक डराबना जंगल के सीन दिखाया गया था। जिसमे तमन्ना भाटिया लाल साड़ी मे दिखी थी, साथ ही एक्टर को भी देखा गया था। इस टीजर ने फैंस को उत्सुक कर दिया था।

कौन-कौन आएंगे नजर

इस लॉक थ्रिलर फिल्म मे सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया के अलाबा सारा अली खान भी महत्वपूर्ण भूमिका में है। फिल्म का डायरेक्श अरुणाभ कुमार, दीपक कुमार मिश्रा द्वारा किया जा रहा है जबकि प्रोड्यूस एकता कपूर कर रही है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा का वर्कफ्रंट

एक्टर की नेक्स्ट फिल्म ‘परम सिंदूरी’ है जिसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है। जिसे इसी साल 25 जुलाई 2025 को रिलीज किया जाएंगा ये एक रोमांटिक फिल्म है जिसमे उनके साथ जाह्नन्वी कपूर नजर आएंगी। जबकि तुषार जलोटा इसे डायरेक्ट कर रहे है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment