Vvan Release Date: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) जिनकी नेक्स्ट फिल्म ‘परम सुंदरी; होने वाली है। लेकिन इसके अलाबा फैंस सबसे ज्यादा उनकी ‘Vvan- Force Of The Forest फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड है। जिसकी घोषणा ने सिद्धार्थ के फैंस को खुस कर दिया था ऐसे मे अब इसको लेकर एक अपडेट आई है।
Table of Contents
Vvan Release Date हुई लॉक
हिट की तलास मे एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा जिनकी इस साल आगामी फिल्म भले ही ‘परम सुंदरी’ है। लेकिन सबसे फैंस उनकी ‘VVAN’ मूवी के लिए काफी एक्साइटेड है। जहा इस फिल्म का 30 अप्रैल को एक छोटा टीजर रिलीज हुआ था। जो डराबना था जो फैंस को पसंद भी आया है। ऐसे मे अब निर्माता ने इसकी रिलीज डेट लॉक कर दी है।
दरअसल अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया है कि, VVAN मूवी को अगले रिलीज होने वाली है। जिसकी ऑफिसियल रिलीज डेट 15 मई 2026 है।
Vvan क्या है फिल्म की कहानी?
जानकारी के लीर बता दे कि, सिद्धार्थ मल्होत्रा इस बार एक रोंगटे खड़े कर देनी वाली कहानी लेकर आने वाले है इसकी कहानी पौराणिक कथाओं पर आधारित होंगी। जिसमे एक भयानक जंगल की कहानी को दिखाया जाएंगा, जिसमे कई रहस्यमवाद जुड़े हुए है। 30 अप्रैल को रिलीज हुआ इसका टीजर जिसमे एक डराबना जंगल के सीन दिखाया गया था। जिसमे तमन्ना भाटिया लाल साड़ी मे दिखी थी, साथ ही एक्टर को भी देखा गया था। इस टीजर ने फैंस को उत्सुक कर दिया था।
कौन-कौन आएंगे नजर
इस लॉक थ्रिलर फिल्म मे सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया के अलाबा सारा अली खान भी महत्वपूर्ण भूमिका में है। फिल्म का डायरेक्श अरुणाभ कुमार, दीपक कुमार मिश्रा द्वारा किया जा रहा है जबकि प्रोड्यूस एकता कपूर कर रही है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा का वर्कफ्रंट
एक्टर की नेक्स्ट फिल्म ‘परम सिंदूरी’ है जिसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है। जिसे इसी साल 25 जुलाई 2025 को रिलीज किया जाएंगा ये एक रोमांटिक फिल्म है जिसमे उनके साथ जाह्नन्वी कपूर नजर आएंगी। जबकि तुषार जलोटा इसे डायरेक्ट कर रहे है।
ये भी पढ़े…
- Jaat Box Office Collection Day 36: जाट ने 36 वे दिन भी मचाया गदर कमा डाले इतने करोड़ रुपये
- War 2 Teaser: ऋतिक रोशन ने दी खुसखबरी, टीजर के लिए करें इस डेट का इंतेजार
- Raid 2 Box Office Collection Day 16: रैड 2 ने किया 200 करोड़ का रास्ता साफ, आज कर रही धाकड़ कमाई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
