Param Sundari Trailer: कई दिनों से अपने गाने की बजह से चर्चा बटोर रही रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) जिसका Trailer आज 12 अगस्त को जारी कर दिया गया है। जिसमे साउथ इंडियन क्लचर के साथ Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की रोमांटिक स्टोरी दिखाई गई है। जिसमे दोनों कॉन्फिडेंस दिखे चलिए जानते है। प्रेम सुंदरी का ट्रेलर कैसा है।
सिद्धार्थ-जाह्नवी का परम सुंदरी का ट्रेलर हुआ रिलीज
अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 के साथ पहला प्रेम सुंदरी का क्लैश होने वाला था। किन्तु सैयारा की जबरदस्त लहर ने इन दिनों फिल्मों की अधिककारिक रिलीज डेट को आगे बढ़ाया था। अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 जहा पहले ही रिलीज हो चुकी है। ऐसे में सिद्धांत मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की परम सुंदरी रिलीज होने वाली है। जो कई दिनों से साल का सबसे बेहतरीन रोमांटिक ‘परदेसिया’ सॉन्ग की बजह से शानदार माहौल बना चुकी है। हालांकि ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया थ। ऐसे में आज ‘परम सुंदरी’ का जबदस्त ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
सिद्धार्थ को साउथ की लड़की से हुआ प्यार
मैडॉक फिल्म्स की और से जारी किया गया परम सुंदरी की शानदार ट्रेलर जो आपको लास्ट तक बांधे रखेगा, इसके फर्स्ट सॉन्ग ‘परदेसिया’ में जिस तरह की रोमांटिक कहानी शानदार इमोशन्स दिखाए गए थे ठीक वैसी ही ट्रेलर में इंटररेस्टिंग कहानी के साथ रोमांस देखने को मिल रहा है। जिसमे सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टाइलिस लुक के साथ एक दम कूल प्रेमी के रूप में नजर आए है। ट्रेलर में उनकी भूमिका कॉन्फिडेंस है। तो वही जाह्नवी कपूर जिसमे उनकी भूमिका भी प्रभावशाली है। कहानी में उनका रूल में भी महत्वपूर्ण है। ट्रेलर में उनके डायलॉग प्रभावपूर्ण है।
कैसा है ट्रेलर है?
ट्रेलर का रन टाइम 2 मिनट 40 सेकंड है। जिसकी शुरुआत चर्च में सिद्धांत-जाह्नवी से होती है। जिसमे रोमांस की झलक देखने को मिली है। जिसके बाद एक्टर के पीछे तमाम लोग जाडू-डंडे लेकर भागते नजर आ रहे है। जो साउथ से है। ये फिल्म का लास्ट का सीन है। 38 सेकंड के बाद दोनों की कहानी दिखाई जाती है। जिसमे दोनों इंट्रोडक्शन दे रहे है। ट्रेलर में सिद्धार्थ (परम) जहा साउथ इंडिया में रहने के लिए आए है।
इस दौरान उनकी मुलाकत जाह्नवी कपूर (सुंदरी) से होती है। जिसके बाद ट्रेलर में इन दोनों के बीच में नजदीकियां दिखाई गई है। जो लास्ट में प्रेम संबंध में बदल जाती है। ट्रेलर में कोई एक्शन नहीं है। हालांकि लास्ट में जाह्नवी कपूर की परफॉरर्मेंस शानदार है।
परम सुंदरी की कहानी क्या है (Param Sundari Story)
ये कहानी नॉर्थ के दिल्ली परम और केरल की सुंदरी पर आधारित है। जिसमे दोनों की प्रेम यात्रा को शानदार इमोशन्स के साथ दिखाया जा सकता है। ट्रेलर में कोई एक्शन देखने को नहीं मिला, फिल्म की ताकत इन दोनों की लव स्टोरी होने वाली है। जिसे तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है। जिसमे इन दो के अलाबा रेन्जी पैनिकर मनजोत सिंह, सिद्धार्थ शंकर जैसे अन्य कलाकार नजर आएगे। बता दे कि, मैडॉक फिल्म्स की परम सुंदरी को वॉर 2 और कुली के 15 दिन बाद 29 अगस्त को रिलीज़ होगी है।
Source: Instagram/@maddockfilms
ये भी पढे…
- Saiyaara Box Office Collection Day 24: चौथे संडे को भी सैयारा का जलबा, मगर छावा से रह गई पीछे
- Dhadak 2 Box Office Collection Day 12: धड़क 2 के लिए 1 करोड़ भी कमाना हुआ मुश्किल जानिए 12वें दिन की कमाई
- Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 19: महावतार नरसिम्हा भी जल्द 200 करोड़ की और जानिए 19वे दिन की कमाई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।