Sikandar Box Office Collection Day 3: हिट के संकेत दे रही सिकंदर तीसरे दिन कर रही धांसू कमाई

Sikandar Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान जिनकी सिकंदर इस समय बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई कर रही है। हालांकि उम्मीदें ओपनिंग डे से काफी ज्यादा थी लेकिन किसी कारण वश सिकंदर उस नंबर तक नहीं पहुंची पाई जहा की सबकी नजर थी यानि ओपनिंग डे पर 40 करोड़ क्योकि सलमान खान के स्टारडम को देखते हुए ये कलेक्शन भी कम है ।

हालांकि फिर भी सामान्य तौर पर सिकंदर ने शुरुआती 2 दिनों शानदार कमाई कर ली है। क्योकि कल की कमाई मे ग्रोथ देखी गई तो वही आज सिकंदर का पहला वर्किंग डे है जिसके कारण कमाई मे आज ड्रॉप देखा जा रहा हैं। आइए जानते है Sikandar Day 3 Collection कितना कमा सकती है।

Sikandar Box Office Collection

सिकंदर जो इस साल की सबसे बड़ी मच अवेटेड फिल्मों मे से एक थी। जिसे 30 मार्च को संडे के दिन रिलीज कर दिया गया है। कहा जा रहा था कि, सिकंदर रिलीज होते ही बम्पर कमाई करेंगी ठीक ऐसा हुआ इसने शानदार कमाई कमाई करना स्टार्ट कर दिया है। जी हा सलमान खान की सिकंदर ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन कर लिया है। हालांकि जिस तरह से एक्टर का स्टारडम है और तगड़ी फैन फॉलोइंग है।

यदि इन सभी चीजों को देखे तो, सिकंदर ने जो कमाई की है वो कम है क्योकि हम कई साल से इस एक्टर को देखते हुए आगे आ रहे है। जिन्हों ने अपनी फिल्मों को बॉलीवुड मे ओपनिंग डे पर हिन्दी वर्जन से हाएईस्ट कलेक्शन का टैग दिलवाया है। लेकिन सिकंदर ओपनिंग डे के मामले मे सलमान खान की अन्य फिल्मों से थोड़ी पीछे रही है।

सलमान खान की टॉप 5 ओपनर फिल्में

सलमान खान की टाइगर 3 जिसे 2023 मे रिलीज किया गया था और इसने पहले दिन सलमान खान के लिए वो कारनामा किया था वो सिकंदर ने नहीं किया है दरअसल टाइगर 3 ने पहले दिन हिन्दी से नेट 43 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जिसे सिकंदर की तरह संडे के दिन रिलीज किया गया था। इससे पहल भी 2019 मे रिलीज हुई भारत ने हिन्दी से वर्जन से 4 करोड़ के आंकड़े को पार किया था।

जिसने ओपनिंग डे पर रिपोर्ट के अनुसार 42.30 करोड़ रुपये कमाए थे। 2015 मे PRDP ने 40.35 सुल्तान ने 36.54 तो वही 2017 मे आई टाइगर जिंदा ने 34.10 करोड़ का कारोबार पहले दिन किया था। तो वही सिकंदर ने ओपनिंग डे पर हिन्दी वर्जन से नेट 30.06 करोड़ रुपये की कमाई की है। जो उनकी टॉप 5 ओपनिंग फिल्मों की लिस्ट से बाहर हैं।

Sikandar Total Box Office Collection

फ़िहलाल कमाई पर नजर डाले तो, सिकंदर ने 200 करोड़ के बजट के हिसाब से अच्छी शुरुआत ली है जहा इस एक्शन थ्रिलर फिल्म पहले दिन इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर सिंगल भाषा से 30.06 करोड़ की कमाई की हैं। जो अच्छी शुरुआत है तो वही कल सिकंदर का सेकंड डे था साथ ही ईद जैसा बड़ा जो सिकंदर के लिए काम आया जिसमे ग्रोथ देखी गई इसने कल ईद के दिन 33.36 करोड़ की शानदार कमाई की जिससे 2 दिनों का इंडियन नेट कलेक्शन सिकंदर का हिन्दी वर्जन मे 63 करोड़ रुपये का हो चुका है।

Sikandar Box Office Collection Day 3
Sikandar Box Office Collection Day 3

Sikandar Box Office Collection Day 3

DayIndian Net Collection
Day 1 30.06 करोड़ रुपये
Day 2 33.36 करोड़ रुपये
Day 3 18.75 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 84.75 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े...Sikandar Box Office Collection Day 5: सिकंदर की कमाई मे आई गिरावट मगर आज की कमाई चौकादेंगी

Sikandar Box Office Collection Day 3

आज से सिकंदर के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन शुरू हो चुके है। क्योकि आज ये वर्किंग डेज मे प्रेवेश कर रही है। ऐसे मे आज सिकंदर की कमाई मे एक बड़ा ड्रॉप देखा जा रहा है। क्योकि आज कार्यदिवस है जिसके चलते दर्शको की संख्या सिनेमाघरों मे कम दिख रही है। लेकिन फिर भी सिकंदर के शुरुआती आंकड़े को देखकर ये आज तीसरे दिन 20 करोड़ के आंकड़े को टच कर सकती है। यदि ये यहा तक कमाई कर गई तो, फिल्म के लिए पॉज़िटिव साइन है। फ़िहलाल रिपोर्ट की आधार पर है सिकंदर ने तीसरे दिन से लगभग 18.75 करोड़ का कलेक्शन कर किया हैं।

Sikandar Box Office Collection Day 3 Worldwide

ओवरसीज कमाई पर चर्चा करे तो, सिकंदर को विदेशो मे पसंद किया जा रहा है जिसका उदारण इसके पहले दिन का कलेक्शन है जो बता रहे सिकंदर को विदेशो से अच्छी शुरुआत मिली है। रिपोर्ट के अनुसार इसने ओवरसीज से पहले दिन 19.25 करोड़ कमाए और दूसरे दिन ओवरसीज से 11.80 जिससे वर्ल्डवाइड बॉक्स ग्रोस बॉक्स ऑफिस ऐसे मे सिकंदर ने टोटल वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के पार करके 105.89 कमा डाले है। बता दे कि इसका बजट 200 करोड़ जिसे सिकंदर आसानी से पार करने वाली है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन तीन दिनों का 141.15 करोड़ रुपये

Disclaimer: ये बॉक्स ऑफिस आंकड़े तरण आदर्श और निर्माता की रिपोर्ट के मुताबिक बताए गए है। जिसमे बदलाव हो सकते है। हम आंकड़ो की पुष्टि नहीं करते।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment