Sikandar Box Office Collection Day 6: सिकंदर आज 100 करोड़ के पार छठे दिन मचा रही भौकाल

Sikandar Box Office Collection Day 6: सलमान खान की सिकंदर जो खराब रिव्यूज के चलते दमदार कमाई करते हुए आगे बढ़ रही जो हर किसी फिल्म के लिए इतना आसान नहीं होता है लेकिन सलमान खान बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता है जिनकी फिल्मों के लिए हर सिनेमा प्रेमी एक्साइटेड रहता है। जिसके कारण दर्शक एक बार जरूर भाईजान की फिल्म सिनेमाघरों मे देखने के आते है। ऐसे मे जब सिकंदर रिलीज हुई तो, भले इसे खराब रिव्यू मिले है लेकिन सलमान खान के प्रशंसको ने इस फिल्म को ने तगड़ी ओपनिंग दिलबाई बल्कि शुरुआती तीन दिनों मे भी जबरदस्त कमाई की।

Sikandar Box Office Collection

हालांकि पिछले दो दिनों मे इसकी कमाई मे काफी गिरावट देखी गई क्योकि वर्किंग डे और खराब रिव्यूज का नतीजा था। लेकिन अब ये फिल्म अपने वीकेंड मे प्रवेश कर चुकी है और इस तीन दिनों के वीकेंड मे सिकंदर की नैया हो सकती है। जी हा आज Sikandar Day 6 Collection यानि दूसरे वीकेंड का पहले दिन है। हालांकि एक तरह से इसका पहले वीकेंड क्योकि इसे संडे के दिन रिलीज किया गया था। फ़िहलाल आज के जो आंकड़े आ रहे है वो कल जीतने नही है बल्कि सिकंदर कल के मुक़ाबले थोड़ी ग्रोथ दिखा रही है आइए जानते है Sikandar Day 6 कलेक्शन के बारें मे।

साउथ के फेमस निर्देशक एआर मुरुगदास के डायरेक्शन मे बनने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म जिसमे एक्शन से लेकर इमोशन देखने को मिल रहा है जिसमे पहली बार सलमान खान के साथ पुष्पा 2 की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आई थी। जिनकी ऑन स्क्रीन जोड़ी देखने के लिए फैंस सिकंदर के लिए काफी उत्सुख थे।

ऐसे मे जब 30 मार्च को रिलीज हुई तो कमजोर कहानी के चलते है सिकंदर इतिहास ओपनिंग लेने से चूक गई जिसकी बजह इसका ट्रेलर जिसने दर्शको के बीच मे फिल्म के लिए अपना क्रेज़ी माहौल क्रिएट नहीं किया था। लेकिन सलमान खान उस लिस्ट मे आते है जिनकी फिल्में हर सिनेमा प्रेमी मिस नहीं करता यही कारण की सिकंदर ने पहले दिन 30 करोड़ की ओपनिंग के बाद जबरदस्त कमाई की।

सिकंदर को पहला वीकेंड दिलाएंगा हिट का टैग

सलमान खान की सिकंदर को उनकी टाइगर 3 की तरह संडे के दिन रिलीज किया गया था। जो उनके करियर की दूसरी रविवार के दिन रिलीज होने वाली फिल्म थी। जिसे शुक्रवार को न रिलीज करके संडे को रिलीज की गई क्योकि निर्माता ने बम्पर ओपनिंग और ईद के चलते ये जोखिम लिया, ऐसे मे इसे फर्स्ट वीकेंड का फायदा नहीं मिला था। लेकिन अब सिकंदर का वीकेंड शुरू हो चुका है। जिस पर सभी नजर टिकी हुई यदि इन 3 दिनों मे सिकंदर अच्छी कमाई जुटाने मे कामयाब हो जाती है तो सिकंदर की हिट की संभावना ज्यादा बढ़ जाएंगी।

Sikandar Box Office Collection Day 6

सिकंदर जिसने सिनेमाघरों मे 5 दिन बिता चुके है आज इसका बॉक्स पर छठा दिन साथ आज ये अपने पहले वीकेंड मे प्रवेश कर चुकी है। ऐसे मे आज कोई बड़ी फिल्म भी नहीं लेकिन अब इसके सामने मिक्स रिव्यूज आ रहे है जिसकी बजह से आज भी ये उतना कलेक्शन नहीं निकाल पा रही जितनी उम्मीदें थी

यदि सिकंदर आउटस्टैंडिंग रिस्पांस के साथ होती तो कलेक्शन कुछ और होते लेकिन खराब रिस्पांस के बावजूद आज इसकी ऑक्यूपेंशी कल 5 वे दिन से बेहतर है। उपलब्ध आंकड़े के अनुसार सिकंदर छठे दिन लगभग 5 से 6 करोड़ के आंकड़े को टच कर रही है। लाइव रिपोर्ट मे सेकनिल्क अनुसार 10 बजे तक सिकंदर ने अपने छटे दिन 3.75 करोड़ की कमाई कर ली हैं।

Sikandar Box Office Collection Day 6
Sikandar Box Office Collection Day 6

Sikandar Box Office Collection Day 6

DayIndian Net Collection
Day 1 30.06 करोड़ रुपये
Day 2 33.36 करोड़ रुपये
Day 3 18.75 करोड़ रुपये
Day 4 8.50 करोड़ रुपये
Day 5 5.75 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई 96.41 करोड़ रुपये
Day 6 (आज)3.75 करोड़ रुपये (10 बजे तक)

Sikandar Total Box Office Collection

इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 100 करोड़ के नजदीक आ चुका है। पर आज फायनली ये घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ को पार कर लेगी फ़िहलाल इसने जहा दो दिनों की छुट्टी मे 63 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी। जिसके बाद तीसरे दिन शानदार 18.75 करोड़ रुपये कमाए लेकिन चौथे दिन कमजोर रही कमाए 8.50 करोड़ रुपये तो वही कल 5 वे दिन सिकंदर ने सेकनिल्क के अनुसार महज 5.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जिससे सिकंदर का कलेक्शन 5 दिनों का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 96 करोड का हो चुका है।

Sikandar Box Office Collection Day 6 Worldwide

ओवरसीज की बात करें तो, सलमान खान की इस फिल्म को विदेशो मे 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था जिसने निर्माता के अनुसार ओपनिंग डे पर विदेशो मे ग्रोस मे 19.25 करोड़ रुपये कमाए थे जिसके बाद इसके कलेक्शन कम होते गए ऐसे मे सिकंदर का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 160 करोड़ के पार पहुंच चुका है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 160 करोड़ रुपये से ज्यादा

Disclaimer: ये कलेक्शन बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट पर आधारित है जिसमे बदलाव हो सकते हैं हम इन आंकड़ों की प्रमणिकता दावा नहीं करते

Sharing Is Caring:

Leave a Comment