Sikandar Box Office Collection Day 7: सिकंदर नहीं का पा रही तगड़ी कमाई पर आज हिला देगी

Sikandar Box Office Collection day 7: बड़े पैमाने पर रिलीज हुई सलमान खान की सिकंदर जिसे इंडिया सहित ओवरसीज मे कई हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। लेकिन उसके बावजूद भी सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर उतनी परफॉरमेंस नहीं दिखा पा रही जितनी इस फिल्म से उम्मीदें थी जिसकी कई बजह है जो इसके कमाई मे आड़े आ रही है। और अब तो सिकंदर ने इशारा कर दिया की आने वाले दिनों मे इसके साथ क्या होने वाला दरअसल कल इसका वीकेंड का पहले दिन था जो

निराशाजंक बीत्ता तो वही आज सिकंदर के लिए पहला शनिवार है और जिस तरह के आंकड़े सिकंदर के देखने को मिल रहे है उससे पता चलता है कि, ऑडीयंस अब इस फिल्म से किनारा कर रही है। लेकिन सलमान खान के फैंस अभी भी सिकंदर का सपोर्ट करते दिख रहे है जिसकी बदोलत आज सिनेमाघरों मे हल्की-फुल्की भीड़ देखने को मिल रही है जी हा आइए जानते है Sikandar Day 7 Collection के बारे आज कितना कलेक्शन कर पा रही है।

Sikandar Box Office Collection

सलमान खान की सिकंदर का धीरे-धीरे बूरा हाल होता है जा रहा है जी हा फिल्म ने शुरुआती तीन दिनो मे सामान्य कलेक्शन किया था लेकिन इसके पहले वीकेंड से काफी उम्मीदें लोगो ने बना रखी थी लेकिन अब उसमे नाकाम होती दिख रही है। ऐसे मे इसकी कमाई दर्शा रहा है कि, सलमान खान की सिकंदर लोगो उतनी रास नहीं आ आ रही है यही कारण की सिनेमाघरों मे लोगो की ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिल रही जिसकी मुख्य बजह इसके मिक्स रिव्यूज, जो अब कलेक्शन को प्राभवित कर रहे है।

जी हा ईद जैसे बड़े त्योहार पर रिलीज होने वाली सिकंदर जो एक मास एक्शन फिल्म है जिसे ओवरसीज मे 3500 हजार ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज क्या गया था जो उनके करियर पहली थी जो इतने बड़े पैमाने पर विदेशो मे रिलीज की गई परंतु उसके बावजूद इसके कलेक्शन साधारण रहे है। सिकंदर को रिलीज हुए 6 दिन समय हो चुके लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट ने 100 करोड़ के आंकड़े को टच नहीं किया है। हालांकि इसने शुरुआती तीन दिनों मे भले थोड़ा हल्का कलेक्शन किया था। लेकिन वो सबसे हाइएस्ट निकला क्योकि बर्तमान हालत को देखकर लग रहा है सिकंदर के लिए आगे के दिन मुश्किल होने वाले है।

Sikandar Total Box Office Collection

फ़िहलाल कमाई की बात करे तो, सिकंदर जिसमे फ्रेस जोड़ी देखने को मिली थी यानि पहली बार रश्मिका मंदाना भाईजान के साथ ऑन स्क्रीन शेयर करती नजर आई है जिनके अलाबा शरमन जोशी, काजल अग्रवाल और प्रतीक बब्बर जैसे शानदार कलाकार नजर आए थे। साथ ही साउथ के जाने माने अनुभवी डायरेक्टर एआर मुरुदास ने इस बिग बजट को फिल्म को निर्देशित किया था। लेकिन इसके बाद भी इसका ओपनिंग डे पर कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार 26 करोड़ रुपये निकला जबकि पहले दिन संडे था।

तो वही सेकंड डे पर इसने उछाल दिखाई क्योकि ईद जैसा बड़ा दिन था जिसने कमाए 29 करोड़ रुपये इसके बाद इसके कार्यदिवस शुरू होते है जहा पर इसने तीसरे दिन 19.5 करोड़ का कलेक्शन किया जिसे शानदार निकला लेकिन इसके बाद सिकंदर डबल डिजिट के आंकड़े को पार नहीं कर सकी है जबकि रिलीज हुए ज्यादा दिन नहीं हुए थे चौथे दिन 9.75 करोड़ रुपये 5 वे 6 करोड़ रुपये लेकिन कल छठे दिन सिकंदर ने सभी को चौका दिया है।

क्योकि इसके सामने वीकेंड का पहला दिन था मगर इसका कलेक्शन 4.01 करोड़ रुयये का रहा, जिसने निर्माता को हताश किया हुआ होंगा, ऐसे मे सेकनिल्क के अनुसार भारत मे नेट 6 दिनों की सिकंदर की टोटल कमाई 94 करोड़ की हो चुकी हैं।

Sikandar Box Office Collection Day 7

DayIndian Net Collection
Day 1 26 करोड़ रुपये
Day 229 करोड़ रुपये
Day 319.5 करोड़ रुपये
Day 49.75 करोड़ रुपये
Day 56 करोड़ रुपये
Day 63.5 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 93.75 करोड़ रुपये
Day 7 (आज)3.75 करोड़ रुपये (10 बजे तक)
Sikandar Box Office Collection day 7
Sikandar Box Office Collection day 7

Sikandar Box Office Collection day 7

आज की रिपोर्ट पर नजर डाले तो, सिकंदर आज अपना पहला हफ्ता कंप्लीट कर रही है। आज 7 वे दिन सिकंदर के जो आंकड़े दिख रहे है जस के तस है जी हा जबकि इस फिल्म के लिए आज पहला शनिवार है जहा इसे बॉक्स ऑफिस पर शानदार पकड़ बनानी थी मगर आज भी ये नाकाम होती दिख रही है। उम्मीदें है सिकंदर 7 वे दिन 4 से 5 करोड़ के बीच मे कमाई करे। फ़िहलाल सेकनिल्क के अनुसार 10 बजे तक सिकंदर ने 8 वे दिन 3.75 करोड़ की कमाई कर ली है।

Sikandar Box Office Collection Day 6 Worldwide

ओवरसीज रिपोर्ट की बात करें तो, 3500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर ओवरसीज मे रिलीज होने वाली सलमान खान की सिकंदर जो उनके करियर मे अब तक की सबसे बड़ी रिलीज है। पर यहा भी इसके कलेक्शन साधारण निकले दरअसल निर्माता ने इसकी ओवरसीज कलेक्शन की रिपोर्ट बताई है। जहा इसने 5 दिनों से 169.78 करोड़ की कमाई की लेकिन कल की कमाई को मिलाकर सिकंदर का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 175 करोड़ के पार जा चुका होंगा।

Disclaimer: ये कमाई सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित जिसमे बदलाव हो सकते है हम इन आंकड़ो का दावा नहीं करते है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment