Sikandar Day 1 Collection Prediction: सलमान खान की सिकंदर जो दर्शको के बीच मे सबसे चर्चित फिल्म है। जिसके इंतेजार हर कोई कर रहा है। लेकिन अब जल्द ही ये सिनेमाघरों मे दस्तक देने वाली हैं। कल इसकी रिलीज डेट को फायनल कर दिया गया है जिससे एक बार फिर से सलमान खान संडे को धमाल मचाने के लिए तैयार है। क्योकि इससे पहले रविवार को ‘टाइगर 3’ रिलीज हो चुकी हैं। ऐसे मे सभी निगहे Sikandar Day 1 Collection पर है जिसकी हम पहले दिन कमाई की अनुमानित रिपोर्ट लेकर आए है आइए जानते Sikandar First Day Collection Prediction कितना हो सकता हैं।
Table of Contents
Sikandar Opening Collection Prediction
सुपरस्टार सलमान खान बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता है जिन्हों ने अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर बेंचमार्क स्थापित किया हैं। उनकी फिल्में ओपनिंग डे पर इतिहासिक कलेक्शन करने का वादा करती है। हालांकि भाईजान का समय पिछले कुछ समय ठीक नहीं चल रहा है जिससे उनकी फिल्मों ओपनिंग डे कलेक्शन इतिहासिक या ज्यादा नहीं रहा है क्योकि फिल्म जनता कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाई है लेकिन इस बार सलमान खान पूरी तैयारी के साथ आए है ‘सिकंदर’ मे कुछ अलग होने वाला है एक्टर ने सिकंदर के लिए काफी मेहनत की है। ये फिल्म उनके लिए काफी खास है।
डायरेक्टर ने खुद कहा, सलमान खान के फैंस ‘सिकंदर’ को काफी पसंद करने वाले है जिसकी कहानी और सलमान खान के एक्शन सीन पर सिनेमाघरों मे शीटिया और तालिया बजेंगी। ऐसे मे ऑडीयंस सिकंदर के पहले दिन के कलेक्शन को जानने चाहती है। दर्शक जानने चाहते ये ओपनिंग डे पर इतिहासिक कमाई कर पा रही या सामान्य आइए जानते हैं।
Sikandar Day 1 Collection Prediction
सिकंदर की रिलीज मे अभी एक हफ्ता से ज्यादा का समय बचा हुआ है और अभी तक इसकी भारत मे एडवांस बुकिंग शुरू नहीं की गई जिससे पता चले सके सिकंदर का बॉक्स ऑफिस हाल क्या रहने वाला है। लेकिन फिर भी फिल्म की हाइप और अन्य चीजो को देखते ट्रेड एनालिस्ट सिकंदर के अनुमानित ओपनिंग डे कलेक्शन की भविष्यवाणी कर रहे है ऐसे मे फिल्म समीक्षक सुमति के अनुसार Sikandar First Day Collection 30 से 35 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है, लेकिन ट्रेलर धासु निकला तो, इसकी कमाई 40 करोड़ से तक जा सकती हैं। फ़िहलाल ये केवल संभावित कलेक्शन हैं।

क्या सलमान खान तोड़ पाएंगे अपना ही रिकॉर्ड
जानकारी के लिए बता दे कि, 2023 मे रिलीज हुई सलमान खान की टाइगर 3 ये फिल्म संडे को रिलीज होने वाली एक्टर की पहली फिल्म थी इस फिल्म से सलमान खान ने ओपनिंग डे पर इतिहास रचा था जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ के नेट कलेक्शन किया। जो उनके करियर का सबसे बड़ा ओपनिंग डे कलेक्शन हैं। इसने संडे को एक नया बेंचमार्क स्थापति किया था। क्योकि दिवाली के दिन टाइगर 3 का 43 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी ओपनिंग है।
ऐसे मे एक बार फिर से सलमान खान अपनी ‘सिकंदर’ को संडे के दिन लेकर आ रहे है। अब देखना होंगा कि, क्या सिकंदर टाइगर 3 के 43 करोड़ को पीछे कर पाएगी या नहीं देखना दिलचप्स होंगा। आपको बता दे कि, इसका बजट 200 करोड़ का है। जिसमे सलमान खान दोहरी भूमिका मे है जिसमे वे रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। एक्शन से भरी इस फिल्म को साउथ जाने माने ए.आर. मुरुगदोस ने निर्देशित किया है।
- अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज डेट घोषित
- 60 साल की उम्र मे Aamir Khan ने किया गर्लफ्रेंड खुलासा जानिए कौन है उनकी गर्लफ्रेंड
- The Diplomat Box Office Collection Day 8: जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ छावा के समाने हो चुकी है सुस्त
- Chhaava Box Office Collection Day 35: छावा ने तोड़ा साउथ फिल्म पुष्पा 2 का रिकॉर्ड