Singham Again Advance Booking: 1 नवंबर को इस साल बॉलीवुड की दो फिल्मों का क्लैश होने वाला हैं। ऐसे में इन दोनों की रिलीज में 7 दिन बाकी हैं। जिसको लेकर दर्शक इनकी एडवांस बूकिंग के लेकर काफी बेकरार हैं। इन दोनों फिल्मों की एडवांस बूकिंग को लेकर एक अपडेट सामने आ रही हैं। साथ ही दोनों ही मेकर्स स्क्रीन्स को लेकर जिंग छिड़ी हुई हैं।
एडवांस बूकिंग
रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन कॉपयूनिवर्स की पांच वी फिल्म तो वही भूल भुलैया 3 का तीसरा पार्ट दोनों ही फिल्मों को लेकर ऑडीयंस का जो क्रेज हैं। वो सातवे आसमान पर हैं। दोनों ही फिल्में अलग-अलग जोनर की है। जहा ‘सिंघम अगेन’ में एक्शन का भरपूर इस्तेमाल किया गया हैं। जिसमे अजय देवगन से लेकर फ़ीमेला एक्ट्रेस ने भी एक्शन किया हैं। तो वही भूल भुलैया 3 जो हॉरर कॉमेडी फिल्म हैं। जिसमे कार्तिक आर्यन लोगों को हसाते नजर आएंगे साथ ही इसमे विधा बालन और माधुरी दीक्षित डराती नजर आएंगी।
Singham Again Advance Booking और Bhool Bhulaiyaa 3 Advance Booking
इसी के साथ इन बहुप्रतिक्षित फिल्मों की रिलीज नजदीक आ गई हैं। ऐसे में लोगों के बीच में इनकी एडवांस बूकिंग को लेकर चर्चा तेजी से शुरू हो गए हैं। लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दे की अभी दोनों मकर्स की तरफ से इनकी एडवांस को लेकर कोई हलचल नहीं हैं। लेकिन कयास लगाए हैं की इनकी एडवांस बूकिंग जल्द ही शुरू हो सकती हैं। लगभग 2 दिन बाद इनकी एडवांस शुरू शुरू होने की संभावना हैं। क्योकि रिलीज डेट काफी नजदीक हैं।

स्क्रीन्स पर हो रही हैं लड़ाई
दोनों ही फिल्में इस साल की सबसे चर्चित हैं। ऐसे में इनकी स्क्रीन्स को लेकर दोनों ही मेकर्स की जंग छिड़ गई हैं दरअसल भूल भुलैया 3 के मेकर्स टी सीरीज ने सिंघम अगेन पर आरोप लगया की हैं। की वे स्क्रीन्स को लेकर अनुचित व्यवहार कर रहे हैं। जिसके अनुसार सिंघम अगेन को ज्यादा स्क्रीन मिल रही हैं। बता दे की सिंघम अगेन को अजय देवगन, रोहित शेट्टी और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस की हैं। जबकि भूल भुलैया 2 को भूषण कुमार, मुरानी खेतानी और क्रष्ण कुमार ने प्रोड्यूस की हैं। जिसे टी सीरीज के बैनर तले बनाया गया हैं।

भूल भुलैया 3 मेकर्स चाहते हैं की दोनों 50%-50% स्क्रीन्स मिले
टी सीरीज का आरोप हैं की सिंघम अगेन के मेकर्स ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन हथियाना चाह रहे हैं। भूल भुलैया 3 के प्रोड्यूसर का कहना को दोनों ही फिल्मों को 50%-50% स्क्रीन मिले लेकिन सिंघम अगेन को 50% से ज्यादा स्क्रीन मिल रही है। ऐसे में बटबारे के लिए टी सीरीज ने CCI से याचिका दायर की है। बराबर स्क्रीन के लिए
जिसे ज्यादा स्क्रीन उसकी ज्यादा कमाई
दोस्तों इन दोनों फिल्मों मे यदि किसी भी फिल्म को अपने पहले दिन ज्यादा स्क्रीन मिल जाती हैं। तो ऐसे में जाहिर सी बात है ज्यादा स्क्रीन वाली फिल्म ओपनिंग डे पर ज्यादा कमाई करेंगी, लेकिन स्क्रीन पर मेकर्स की बहस लगभग 2 दिन तक सीमित रहती हैं। उसके बाद जिस फिल्म को ऑडीयंस पसंद करेंगी उसे ज्यादा स्क्रीन दे दी जाती है। फ़िहलाल खबरों के अनुसार सिंघम अगेन को ज्यादा स्क्रीन मिलती दिखाई दे रही हैं।
स्टार कास्ट
इन दोनों फिल्मों की स्टार कास्ट की बात करे तो, भूल भुलैया 3 में जहा कार्तिक आर्यन के साथ डिमरी, विधा बालन, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव नजर आएंगे जिसे अनीस बज़्मी ने डायरेक्ट किया हैं। जबकि सिंघम अगेन में अजय देवगन, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्राफ, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर नजर आए हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया हैं।