Singham Again Box Office Collection Day 13: अजय देवगन की सिंघम अगेन (Singham Again) इस समय बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती दिख रही हैं। फिल्म ने शुरुआती कलेक्शन तो रिकॉर्ड तोड़ किया लेकिन अब इसकी हालत हर दिन बूरी होती जा रही हैं। अपने दूसरे हफ्ते के वीक डेज मे सिंघम अगेन की हालत पस्ता हो गई हैं। कल भी 12 वें दिन बड़ी मात्र में गिराबट देखी गई तो वही आज Singham Again Day 13 वे दिन भी सिर्फ इतनी कमाई करती दिख रही हैं। आइए जानते इसकी कमाई की रिपोर्ट
Table of Contents
Singham Again Box Office Collection in Hindi
कॉप यूनिवर्स की 5 वी फिल्म जिसमे अजय देवगन के साथ कई बड़े एक्टर साथ में आए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर लंबे रेस की की घोड़ी नहीं बन पा रही, शुरुआती 2 हफ्ते तक तो इसने शानदार प्रदर्शन बनाए रखा लेकिन जैसी ही इसने दूसरे हफ्ते में कदम रखा तो, इसकी कमाई में काफी गिराबट देखी हैं। जो इस फिल्म के लिए सही नहीं हैं। आइए जानते हैं इसकी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
1 नवंबर को रिलीज होने वाली सिंघम अगेन ने पहले वीकेंड में तो शानदार कमाई की थी। और साथ ही 1 हफ्ता का कलेक्शन इस फिल्म का शानदार आया था। इसने अपने पहले ही हफ्ते में 186.60 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। जो एक अच्छा कलेक्शन हैं। और दूसरे वीकेंड में 38.70 करोड़ रुपए कमाए थे। ऐसे में इसने तरण आदर्श के अनुसार 10 दिनों में सिंघम अगेन ने 200 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई करके 225.30 करोड़ की कमाई कर चुकी थी। यहा सब कुछ तो ठीक था लेकिन इसके बाद जो कलेक्शन आ रहे हैं वो चिंताजनक हैं इस फिल्म के लिए।
Singham Again Box Office Collection Day 12
जी हा सेकंड वीक के वीक डेज में इसने निरासाजनक कलेक्शन किया हैं। जो फिल्म को गलत दिशा मे लेकर जा रहा हैं। इसने 11 वें दिन यानि सोमवार को सेकनिल्क रिपोर्ट के अनुसार 4.25 करोड़ रुपए की हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर कमाई की हैं। जो पिछले दिन से काफी कम कमाई है। तो वही कल भी ये कमाई और भी कम हो गई Singham Again Day 12 वे दिन रिपोर्ट के अनुसार मात्र 3.50 करोड़ रुपए ही कमा पाई है।
Singham Again Box Office Collection Day 13
तो वही आज की बात करे तो आज Singham Again Day 13 को अभी तक लाइव डेटा के आधार पर 0.48 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी हैं। ऐसे में 13 वें दिन भी ये कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा रही है। सिंघम अगेन के लिए ये अच्छा हुआ की इसके दूसरे वीकेंड में कोई फिल्म रिलीज नहीं हो पाई,नही तो जो इसने दूसरे वीकेंड में 38.70 करोड़ रुपए की कमाई की हैं वो कमाई कही और होती,
350 करोड़ का बजट कैसे निकाली सिंघम अगेन
लेकिन अब इसके और दिक्कत आ गई हैं। कल 14 नवंबर को ‘कंगुवा’ को रिलीज होने जा रही हैं। कहा जा रहा हैं की, ये हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर रिकोड तोड़ कमाई करेंगी ऐसे में सिंघम अगेन के लिए 350 करोड़ रुपए का बजट निकाल पाना मुश्किल होंगा। फ़िहलाल देखते है ये आने वाले दिनों में किस तरह की परफॉरमेंस करती हैं।
भूल भुलैया 3 कम बजट के चलते हुई सुपरहिट
बता दे की, भूल भुलैया 3 भी 1 नवंबर को रिलीज हुई थी। भले ही इसने सिंघम अगेन के सामने पहले दिन इससे कम कमाई की थी। लेकिन अब ये कम बजट के चलते इसे सुपरहिट का टैग मिल चुका हैं। इसका बजट मात्र 150 करोड़ रुपए का है। और कमाई 200 करोड़ से ज्यादा कर चुकी हैं। और अभी भी ये बेहतरीन कमाई के साथ आगे बढ़ रही है।