Singham Again Box Office Collection Day 23: सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 23 दिन का कितना रहा

अजय देवगन की Singham Again Box Office Collection Day 23 सिंघम अगेन का आज 23 वा दिन हैं। रिलीज के शुरुआत से ही इसके कमाई के आंकड़े दमदार रहे हैं। सिंघम अगेन को मिक्स रिव्यूस मिलने के बाद इस बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह का प्यार मिला है। वो अब तक सबसे अच्छा साबित हुआ है। लेकिन इसकी मुसीबत ये है की ये बजट के चलते है। अभी भी हिट नहीं हुई हैं। Singham Again Day 23 Collection की ताजा अपडेट नीचे दिए है।

Singham Again Box Office Collection

कॉप यूनिवर्स वाली ये फिल्म भूल भुलैया 3 के साथ टक्कर मे थी, अंजदाजा लगाया जा रहा हैं की सिंघम अगेन BB 3 से कलेक्शन के मामले मे इससे तेज प्रदर्शन करेंगी, हुआ भी ऐसा हैं। सिंघम अगेन ओपनिंग डे पर इसे पछाड़ दिया था। और जब 1 हफ्ता का कलेक्शन निकल कर आया तो, सिंघम अगेन ने फर्स्ट वीक मे भी बाजी मार ली थी। लेकिन दूसरा वीक सिंघम अगेन के लिए सही साबित नहीं, यहा पर भूल भुलैया 3 ने बाजी मार ली थी।

और दूसरे वीक से अब तक भूल भुलैया 3 इस कॉप यूनिवर्स फिल्म से थोड़ा ज्यादा कमाई कर रही हैं। दोनों ही फिल्मों के इंडियन नेट कलेक्शन के आंकड़े मे लगभग ज्यादा अंतर नहीं हैं। फ़िहलाल सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर स्टार पवार दिखाई है। फिल्म को मिला झूला रिस्पांस के बावजूद भी ये, 250 करोड़ रुपए के आंकड़ो को पार करने मे सफल रही जो हर हिन्दी फिल्म के चुनौतीपूर्ण रहता है। लेकिन सिंघम इस मामले मे खरी उतरी,

सिंघम अगेन का फर्स्ट वीक कलेक्शन

फ़िहलाल अब एक नजर सिंघम अगेन के शुरुआत कलेक्शन पर नजर डाल लेते हैं। जहा इसने अपने पहले वीक मे 186.60 करोड़ रुपये की कमाई करके एक बेहतर परफॉरमेंस पेश की, और दूसरे हफ्ते मे इसके बृद्धि मे गिराबट देखी गई, इसने कमाए थे हिन्दी से 54.61 करोड़ रुपए इसी के साथ टोटल 2 हफ्तों मे तरण आदर्श के अनुसार इसकी कमाई 241.21 करोड़ रुपए की हो गई थी।

सेकंड वीक कलेक्शन

तो वही सिंघम अगेन के तीसरे हफ्ते से ही धीरे शुरुआत के साथ नजर आई थी। इसने तीसरे वीक के किसी भी दिन मे डबल डिजिट आंकड़े को पार नहीं किया था। koimoi के अनुसार सिंघम अगेन का तीसरा हफ्ते का कलेक्शन 21.19 करोड़ रुपए का रहा, ऐसे मे इसका कुल कलेक्शन तीन हफ़्तों का 262.40 करोड़ रुपए का हो गया था।

Singham Again Box Office Collection Day 23
Singham Again Box Office Collection Day 23

Singham Again Day Wise Collection

DayIndian Net Collection
पहला वीक 186.60 करोड़ रुपए
दूसरा वीक 54.61 करोड़ रुपए
तीसरा वीक (पहला दिन) 3.34 करोड़ रुपये
2 4.18 करोड़ रुपये
3 5.62 करोड़ रुपये
4 2 करोड़ रुपये
5 2.30 करोड़ रुपये
6 2.45 करोड़ रुपये
7 1.30 करोड़ रुपये

Singham Again Box Office Collection Day 23

अब सिंघम अगेन ने चौथे हफ्ते मे प्रवेश कर लिया हैं। इस दौरान अभिषेक की आई वॉन्ट टू टॉक के अलाबा कोई अन्य फिल्म सामने नहीं है। ऐसे मे सिंघम अगेन के लिए ये वीकेंड का मैदान खाली हैं। फ़िहलाल इसके कल 22 वे दिन के और आज के परफ़ोर्मेंस के बारें मे बात करें तो, जहा इसने सेकनिल्क रिपोर्ट के अनुसार 22 वें दिन लगभग सिंघम अगेन ने अनुमानित 0.87 करोड़ रुपए की कमाई की है

तो वही आज 23 वें दिन सेकनिल्क के लाइव डाटा के आधार पर अभी तक इसने 0.0 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। जिस तरह से ये कमाई कर रही उसके अनुसार इंडिया मे इसका लाइफटाइम कलेक्शन 275 करोड़ के आसपास हो सकता हैं। बता दे की रोहित शेट्टी ने इसका बजट 350 करोड़ रुपए का रखा है। ऐसे मे ये आंकड़ा अभी काफी दूर दिखता नजर आ रहा हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment