Singham Again Box Office Collection Day 34: सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 34 कितना रहा।

मल्टी स्टारर फिल्म Singham Again Box Office Collection Day 34 के बाद भी इसके कलेक्शन अभी लाखों मे आ रहे है। फिल्म ने जो अब तक कमाई की है। वो एक तरह से अच्छा कलेक्शन है। क्योकि क्रिटिक्स ने इसे कुछ खास रिव्यूस नहीं दिए थे। तो वही ये फिल्म क्लैश के दौरान रिलीज हुई थी। लेकिन इसके बाद भी इसने बेहतरीन कमाई की हैं। ऐसे मे हम Singham Again Day 34 Collection की रिपोर्ट लेकर आए है। साथ ही बताने वाले अभी तक इसका कलेक्शन कहा तक पहुंचा है। आइए जानते हैं।

Singham Again Box Office Collection

अजय देवगन की कॉप यूनिवर्स फिल्म Singham Again Box Office Collection Day 34 हैं। और आज भी इसकी कमाई जारी हैं। फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिले खराब रिव्यूस के बाद भी इसकी जो कमाई निकल कर आई है। वो काफी शानदार हैं। जी हा दोस्तों भले ही ये बजट को रिकवर करने मे संघर्ष कर रही हैं। लेकिन इसने जो खराब रिव्यूस और क्लैश के बावजूद स्टार पावर की बजह जो कमाई की है। वो काफी शानदार रही हैं।

पहले दिन की थी इतनी कमाई

जी हा दोस्तों नकारात्मक और क्लैश के दौरान इसने 250 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर लिया जो ये बताता हैं की ऑडीयंस इसके लिए कितनी बेकरार थी। जिसने पहले दिन ही बता दिया था की, अजय देवगन की सिंघम अगेन के लिए फैंस कितने एक्साइटेड थे। इसका पहले दिन का कलेक्शन 43.70 करोड़ रुपये था। लेकिन अब ये फिल्म लाखों मे आ गई हैं। सिंघम अगेन का आज 34 वा दिन है। इन 34 दिनों मे इसने 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। आई जानते हैं इसका अब तक टोटल कलेक्शन

 Singham Again Box Office Collection Day 34
Singham Again Box Office Collection Day 34

Singham Again Week Collection

सिंघम अगेन को रिलीज हुए 4 हफ्ते पूरे हो गए है। और अब इसका पांच हफ्ता चल रहा हैं। शुरुआती वीक कलेक्शन की बात करें तो, सिंघम अगेन का पहला वीक कलेक्शन 186.60 करोड़ रुपये था। और दूसरे वीक का 54.61 करोड़ तीसरा वीक का 17.89 करोड़ रुपये तो वही चौथ हफ्ता का सिंघम अगेन का मात्र 6.25 करोड़ रुपये का ही रहा। ऐसे मे सिंघम अगेन का 4 हफ्ता का टोटल कलेक्शन बॉलीवुड हंगामा के अनुसार 265.35 करोड़ रुपये का हो चुका हैं।

DayIndian Net Collection
पहला वीक 186.60 करोड़ रुपये
दूसरा वीक 54.61 करोड़ रुपये
तीसरा वीक 17.89 करोड़ रुपये
चौथा वीक 6.25 करोड़ रुपये
टोटल 4 हफ्ते तक कमाई 265.35 करोड़ रुपये

Singham Again Box Office Collection Day 34

अगर बात करे 5 वे हफ्ते की कलेक्शन की तो, इसका कलेक्शन 5 वे हफ्ते के शुक्रवार को यानि 29 वें दिन सेकनिल्क के अनुसार 1.5 करोड़ रुपये का रहा था। और 30 वें दिन सिंघम अगेन 1.15 करोड़, 31 वें दिन 1.35 करोड़, साथ ही 32 वें दिन 0.43 करोड़ तो वही कल बुधवार को 33 वें दिन अनुमानित 0.40 करोड़ रुपये की कमाई की है।

अगर बात करे आज की तो आज Singham Again Day 34 है ऐसे मे आज इसने अभी तक सेकनिल्क के अनुसार 0.0 करोड़ रुपये की कमाई कर ली हैं। यानि आज भी सिंघम अगेन 40 से 50 लाख रुपये का कलेक्शन कर सकती है।

बता दे की पुष्पा 2 के बाद इसकी कमाई मे विराम लग सकता हैं। क्योकि अभी के टाइम पर हिन्दी ऑडीयंस के बीच पुष्पा 2 की ज्यादा हाइप बनी हुई हैं। 5 दिसंबर से सिंघम अगेन की और भी कम स्क्रीन कर दी जाएंगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment