Singham Again Box Office Collection: सिंघम अगेन ने की टोटल इतनी कमाई

Singham Again Box Office Collection: सिंघम अगेन (Singham Again) जो बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों से ज्यादा कलेक्शन मेकर्स को करके दे रही हैं। सभी की निगाहें जहा इसके वीक डेज को लेकर थी। कहा जा रहा था की ये नॉन हॉलिडे पर इसकी कमाई मे गिराबट देखने को मिलेंगी लेकिन उन लोगों को इसने कमाई से चुप कर दिया हैं। जी हा वीक डेज मे ये अच्छी परफॉरमेंस कर रही है। ऐसे मे हम सिंघम अगेन के कल के और टोटल 5 दिनों के कलेक्शन लेकर आए हैं। आइए जानते हैं अभी तक ये फिल्म कहा तक पहुंची हैं।

Singham Again Box Office Collection (सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन)

रोहित शेट्टी जिन्हों ने सबसे ज्यादा फिल्में अजय देवगन के साथ ही बनाई हैं। और हिट भी उन्हों ने सबसे ज्यादा अजय के साथ ही दे हैं। ऐसे में एक बार फिर से जब ये जोड़ी सिनेमाघरों में आई तो, बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कमाई की, इसकी बजह इस इस फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट साथ ही इसके कलाकार जिसमे अजय देवगन के साथ टाइगर श्राफ करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, साथ ही लंबे कैमियो में खिलाड़ी कुमार, रणवीर सिंह भी नजर आइए हैं।

बेहतरीन स्टार कास्ट से सजी ये फिल्म इसकी कमाई पर शानदार रोल प्ले कर रही हैं। सिंघम अगेन शुरू ही दमदार कमाई कर रही हैं। ऐसे में कुछ लोगों का मानना था की, वीकेंड के बाद नॉन हॉलीडे पर धड़ाम से गिरेंगी लेकिन इसके कमाई ने उन्हें चुप कर दिया हैं।

Singham Again का वीकेंड कलेक्शन

इसके शुरुआत कलेक्शन की बात करें तो, अजय देवगन की इस फिल्म ने अपने फर्स्ट डे पर जहा हिन्दी से नेट 43.70 करोड़ रुपए और दूसरे दिन 44.50 करोड़ रुपए तो वही Singham Again ने तीसरे दिन 36.80 करोड़ रुपए कमाए थे। इसी के साथ इस कॉपयूनिवर्स फिल्म की तीन दिनों की वीकेंड कमाई ऑफिसयल तौर पर 125 करोड़ रुपए का हो चुका था। ये 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करके रोहित शेट्टी की दस वी 100 करोड़ी फिल्म बनी थी।

Singham Again ने वीक डेज में की दमदार शुरुआत

Singham Again जिसको लेकर कहा जा रहा था की, की ये वीक डेज में काफी कम कलेक्शन कर सकती है। लेकिन इसने सोमवार को हिन्दी नेट पर 19.20 करोड़ रुपए की कमाई करके सबको चुप कर दिया है। ऐसे में इसका टोटल कलेक्शन हिन्दी में 144.10 करोड़ रुपए का हो चुका हैं।

DeyIndian Net Collection
1 43.70 करोड़ रुपए
2 44.50 करोड़ रुपए
3 36.80 करोड़ रुपए
4 19.20 करोड़ रुपए
टोटल 4 दिनों की कमाई 144.10 करोड़ रुपए
5 13 करोड़ रुपये से ज्यादा (अनुमानित)
Singham Again Box Office Collection
Singham Again Box Office Collection

Singham Again के पांच वे दिन की कमाई

कल इसका पांच वा दिन था। ऐसे में कल भी सिंघम अगेन डबल डिजिट के आंकड़े को पार करने में कामयाब रही है। जी हा मंगलवार को इसने नेट (अनुमानित) 13 करोड़ रुपए से अधिक कमाई की है। जो ठीक ठाक कमाई हैं। लेकिन सिंघम अगेन के लिए सबसे बड़ी दिक्कत इसका बजट हैं। जोकि लगभग 350 करोड़ रुपए का हैं फ़िहलाल अभी तक ये अच्छी कमाई कर रही हैं।

लेकिन जैसी ही बॉबी देओल की साउथ सिनेमा की ‘कंगुवा’ 14 नवंबर को रिलीज होंगी। जोकि एक पैन इंडिया फिल्म हैं। इसमे लीड रोल में सूर्या है साथ ही दिशा पटानी भी मुख्य रोल में हैं ऐसे में सिंघम अगेन की कमाई पर असर पड़ सकता है। देखते हैं तब तक ये कितनी कमाई कर सकती हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment