Singham Again Box Ofice: रिकॉर्ड बनाने वाले थे Ajay Devgn अब आई ये दिक्कत

अजय देवगन (Ajay Devgn) दिवाली जैसे बड़े त्योहार पर अपनी नई फिल्म Singham Again लेकर आ रहे हैं। ये फिल्म अजय देवगन करियर की सबसे बड़ी फिल्म हैं जिसका बजट 300 से 350 करोड़ रुपए के बीच मे हैं। साथ ही इसमे कई कलाकार मुख्य किरदार में ऐसे में माना जा रहा हैं की अजय देवगन की सिंघम अगेन उनके करियर की एक रिकॉर्ड ओपनिंग लेंगी लेकिन अब इसके सामने एक मुश्किल खड़ी हो गई हैं। वो भूल भुलैया 3 जो इसे रिकॉर्ड को बनाने से रोकेंगी आइए जानते हैं।

क्या सिंघम अगेन लेंगी इतिहासिक ओपनिंग

सिंघम अगेन जिसे दर्शको ने इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों मे से एक बना दिया है। रोहित शेट्टी ने इस फिल्म को इतना बड़ा बनाया की इसमे सिंघम के साथ सूर्यावंसी और सिंबा की जोड़ी भी इसमे मिले दी है। ऐसे में ऑडीयंस अपने फेवरेट सितारों को देखने के लिए काफी बेताब हैं। साथ ही अजय देवगन इस फिल्म से अपने करियर में एक इतिहासिक ओपनिंग देने में कामयाब हों सकते हैं।

जिसका पहला कारण रोहित शेट्टी जैसे बेहतरीन डायरेक्टर और दूसरा इसकी स्टार कास्ट जिसके लिए रोहित शेट्टी ने पानी की तरह पैसा बहाया हैं। ऐसे में सिंघम अगेन अपने ओपनिंग डे पर इतिहासिक ओपनिंग लेना लगभग तय हैं। लेकिन अजय देवगन के साथ एक दिक्कत खड़ी हो गई है। वों कोई प्राइवेट नहीं बल्कि प्रोफेशनल है। लेकिन इसे दिक्कत कम और मुश्किल कहे तो बेहतर रहेंगा।

Singham Again

भूल भुलैया 3 रोकेंगी सिंघम अगेन को

दरअसल Bhool Bhulaiyaa 3 जो सिंघम अगेन के ओपनिंग डे के कलेक्शन में खलल डालेंगी सिंघम अगेन भले ही अजय देवगन अपनी सिंघम फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट ला रहे हैं। जिसे हिट कराने के लिए रोहित शेट्टी ने इसके बजट की परबाह नहीं की, लेकिन ऑडीयंस ‘भूल भुलैया 3’ को भी नहीं भूलने की जी हा दोस्तों कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 जोकि ‘भूल भुलैया’ तीसरा पार्ट हैं। लोगों ने इस फ्रेंचाइजी को भी अच्छा खास प्यार दिया है।

ऐसे में अजय देवगन के सामने कार्तिक आर्यन कड़ी टक्कर देंगे जिसके कारण सिंघम अगेन के पहले दिन कलेक्शन कम आने वाले हैं। और अजय देवगन फिर से अपनी नई फिल्म को अपने करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग से चूक सकते हैं।

अजय देवगन की रिकॉर्ड ओपनिंग फिल्में

दोस्तो अजय देवगन ने अपने करियर में कई फिल्में की है। जिन्हों ने शानदार कमाई की हैं। उनकी हर एक फिल्म में एक्टिंग इतनी उचतम होती हैं। की उन्हें एक्टिंग के मामले कोई रिप्लेस नहीं कर सकता है। अजय देवगन अपनी फिल्मों को काफी ध्यान से शाइन करते है। यही कारण हैं की वें हर साल अपनी हिट फिल्में देते रहते है। लेकिन उनकी फिल्में ओपनिंग डे पर सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और सनी देओल जितनी कमाई नहीं करती हैं।

भले ही उनकी फिल्मों ने अपने लाइफ टाइम में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कायम किए हो, लेकिन उनकी फिल्में अपने ओपनिंग डे पर इतनी कमाई नहीं करती जितनी सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की फिल्में करती हैं। इसके उदाहरण उनकी पिछली कुछ फिल्मों हैं जिन्हों ने अपने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई की हैं।

Singham Again
Singham Again
फिल्में ओपनिंग डे कलेक्शन
सिंघम रिटर्न्स32 करोड़ रुपये
गोलमाल अगेन 30.14 करोड़ रुपये
टोटल धमाल 16.50 करोड़ रुपये
शैतान 15.21 करोड़ रुपये
द्रश्यम 2 15.38 करोड़ रुपये
तानाजी द अनसंग वॉरियर 15.10 करोड़ रुपये
बोल बच्चन 12.10 करोड़ रुपये
बादशाहो 12.03 करोड़ रुपये
हिम्मतवाला 12.10 करोड़ रुपये
सत्याग्रह11.21 करोड़ रुपये
(ऊपर दी गई ओपनिंग डे कमाई कोइमोई के अनुसार)
Singham Again

क्या इस बार इतिहासिक ओपनिंग

अजय देवगन इस बार रोहित शेट्टी के साथ आ रहे हैं। रोहित शेट्टी ने इस फिल्म को हिट कराने के लिए अपनी पूरी ताकत झोक दी है। सिंघम अगेन दोनों के करियर की ही सबसे महंगी फिल्म हैं। रोहित शेट्टी ने जहा इसमे अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और टाइगर श्राफ के साथ करीना कपूर और दीपिका पादुकोण को भी इसमे लिया है।

ऐसे में अजय देवगन के करियर की सिंघम अगेन एक हिस्टॉरिकल ओपनिंग वाली फिल्म हो सकती हैं। लेकिन इसके सामने ‘भूल भुलैया 3’ जैसी बड़ी फिल्म सामने खड़ी हैं। जोकि सिंघम अगेन के साथ थोड़ा मुश्किल हो सकता हैं। फ़िहलाल इन दोनों फिल्मों की ओपनिंग डे कमाई देखने के लिए 1 नवंबर का इंतेजार करना होंगा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment