Singham Again Reviews In Hindi: अजय देवगन स्टारर फिल्म सिंघम अगेन आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं। जिस तरह से ऑडीयंस ने सिंघम अगेन से उम्मीदें लगाई थी। ठीक उसी प्रकार ये मूवी दर्शको की उम्मीदों पर खरी उतरी हैं। जी हा दोस्तों आइए जानते हैं लोगों ने Singham Again Reviews किस तरह से दिए हैं।
Table of Contents
Singham Again को मिल रही तारीफ
फायनली हिन्दी सिनेमा की बहुचर्चित फिल्म सिंघम अगेन को इंडिया और दुनिया भर में रिलीज कर दिया गया हैं। और रिलीज होते ही सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा पैसा छापना शुरू कर दिया है। साथ ही ऑडीयंस की उम्मीदों पर भी अपना प्रभाव डालने में सक्षम हो रही हैं।
जी हा दोस्तों रोहित शेट्टी के डायरेक्शने में बनने वाली कॉप यूनिवर्स की 5 वी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ जिसमे अजय देवगन के साथ-साथ बॉलीवुड के टॉप कलाकार अक्षय कुमार, सलमान खान और रणवीर सिंह का धमाकेदार कैमियो दिखाया हैं। साथ ही इसमे टाइगर श्राफ, करीना कपूर, और दीपिका पादुकोण का भी अहम रोल है।
Singham Again Reviews In Hindi (सिंघम अगेन रिव्यू)
आगर बात करें Singham Again के Reviews की तो, सिंघम आगेन को लोगों के काफी अच्छा रिस्पांस दिया हैं। सभी तरह की ऑडीयंस को इसने अपनी तरफ आकर्षित करके रखा, जी हा जिसकी प्रशंसा लोग अब सोशल मीडिया पर बता रहे हैं। जिसमे उन्हों ने सिंघम अगने को फुल पैसा बसूल बताया हैं। साथ ही ब्लॉकबस्टर का टैग भी दिया हैं।

Singham Again Reviews (लोगों ने दिया पॉज़िटिव रिव्यू)
दर्शक इस फिल्म को देखने के बाद, सिंघम अगेन को लेकर एक यूजर ने लिखा हैं… “यह पुलिस जगत के सर्वश्रेष्ट फिल्म हैं” एक यूजर ने कहा, की फर्स्ट हाफ ने तो दिल खुस कर दिया हैं ये पक्का 500 करोड़ पाहुचेगी, तो वही एक यूजर ने इसके डायरेक्शन की तारीफ की करते हुए लिखा हैं इसमे एक्शन और इमोशनल दोनों क्षणो को खूबसुरती के साथ कैप्चर किया हैं। इसमे डायरेक्शन की जीत हैं। ऐसे में इस तरह सिंघम अगेन को अभी तक पॉज़िटिव रिस्पांस देखने को मिल रहे हैं।
The direction in #SinghamAgainReview is top-notch, capturing both the action and emotional moments beautifully. A director’s triumph! #SinghamAgain pic.twitter.com/6KFv9gfFq5
— SONAL PATIL (@SONAL_1919) November 1, 2024
Singham Again Reviews Taran Adarsh (तरण आदर्श ने दी जबरदस्त रेटिंग)
दोस्तों सिंघम को लेकर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने भी इसे काफी अच्छी रेटिंग दी हैं। उन्हों ने सिंघम अगेन की तारीफ करते हुए लिखा रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन को नई उचाइयों तक पहुंचाया…
#OneWordReview…#SinghamAgain: TERRIFIC
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 1, 2024
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️
Dream cast. Excellent action. Superb second half… #AjayDevgn – #RohitShetty elevate Brand #Singham to new heights… Massy to the core… Big 'S'urprise at the end is yet another seetimaar moment. #SinghamAgainReview pic.twitter.com/Ab794x7xsL
Singham Again में सलमान खान का कैमियो
दोस्तों सिंघम अगेन में सलमान खान का धमाकेदार कैमियो दिखाया गया हैं। जिसके लिए फैंस कई दिनों से उम्मीदें लगा रखी थी। दर्शको ने सलमान खान के कैमियो की भी काफी इंजॉय किया हैं। जो दर्शको और ज्यादा आकर्षित कर रहा हैं।
Singham Again में सूर्यावंसी और सिंबा एक साथ
सिंघम अगेन में जिस तरह से रोहित शेट्टी ने सूर्यावंसी और सिंबा की दमदार एंट्री को दिखाया हैं। लोग उनकी एंट्री पर तालिया और सीटिया बजा रहे हैं। फैंस अक्षय कुमार और रणवीर सिंह की एक्टिंग को भी अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं। जिसकी बजह इसकी कमाई में जबरदस्त रिस्पांस मिलेंगा।
Singham Again Collection Day 1 (सिंघम अगेन के पहले दिन की कमाई)
ऑडीयंस ने जिस तरह से इसे रिस्पांस दिया हैं। उसके अनुसार सिंघम अगेन अपने पहले दिन के लिए दमदार कमाई करती दिख रही हैं। कुछ रिपोर्ट के अनुसार सिंघम अगेन अपने ओपनिंग डे पर 42 से 45 करोड़ रुपए की कमाई इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस कर सकती हैं। ये कलेक्शन इससे ज्यादा भी हो सकता है। फ़िहलाल देखते हैं इसके पहले दिन के फायनल कलेक्शन कैसे आते हैं।
- Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1: भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 कितना रहा।
- Akshay Kumar को जब प्रोड्यूसर ने कहा तुम्हारी औकात नहीं, तुम्हारे पोस्टर लगाए जाए
- Salman Khan को फिर से जान से मारने की धमकी, इस बार इतने करोड़ रुपये की मांग।
- Akshay Kumar Donation Auodhya: अक्षय कुमार ने दिया बंदरो के लिए दान