Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3 सिंघम अगेन नहीं हुई पोस्टपोन अब होंगा असली धमाका

Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3: फायनली तय हो गया हैं की ‘सिंघम अगेन’ अब पीछे हटने वाली हैं। ये फिल्म ‘भूल भूलैया 3’ से सीधा क्लैस करने वाली हैं। जी हा दोस्तों इस का ऑफिसियल अपडेट सामने आ गया हैं।

पोस्टपोन होने की आ रही थी खबर

दोस्तों अजय देवगन की सबसे मच अवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ जिसको लेकर फैंस काफी इंतेजार कर रहे है। कई दिनों से अटकले सामने आ रही थी की रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को पोस्टपोन कर दिया है ये फिल्म अब दिवाली पर रिलीज नहीं होंगी लेकिन अब फायनली इसका एक ऑफिसियल अपडेट सामने आ गया है। जिसकी रिलीज डेट दिवाली ही हैं।

तरण आदर्श ने दी जानकारी

सिंघम अगेन जिसे लेकर फैंस के बीच मे कन्फ़्यूजन थी की सायद इस दिवाली पर सिंघम का बड़े पर्दे पर एक्शन देखने को न मिले लेकिन अब फायनली फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने इंस्टा पर जानकारी देते हैं। कंफार्म कर दिया की ‘सिंघम अगेन’ दिवाली पर ही रिलीज हो रही हैं। ये फिल्म पीछे हटने वाली नहीं।

Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3

बता दे की कई दिनों से खबरे आ रही थी की भूल भूलिया 3 स्टार कार्तिक आर्यन ने रोहित शेट्टी से अनुरोध किया था। की ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट बदल दो जिससे की दोनों फिल्में क्लैस होने से बच जाए। परंतु ऐसा कुछ भी नहीं हुआ आज खुद फिल्म क्रिटिक्स ने ‘सिंघम अगेन’ पर हो रही पोस्टपोन की खबरे को खारिज कर दिया है।

दिवाली पर आ रहा सिंघम

दोस्तों ‘सिंघम अगेन’ को रोहित शेट्टी बड़े स्तर पर बना रहे हैं। जिसमे आपको बेहतरीन एक्शन सीन देखने को मिलेंगा जो इससे पहले सिंघम के किसी पार्ट मे देखने को नहीं मिला ये एक कॉप यूनिवर्स फिल्म हैं जिसके पहले 4 फिल्मे रिलीज करी जा चुकी हैं। जिनमे से रोहित शेट्टी दो अजय देवगन के साथ और एक अक्षय कुमार (सूर्यावंशी) और रणवीर सिंह (सिंबा) के साथ फिल्म कर चुके हैं।

सिंघा अगेन मे आपको अजय देवगन और दीपिका पादुकोण के अलाबा कई स्टार देखने को मिलने वाले हैं। जिसमे अक्षय कुमार से लेकर रणवीर सिंह, टाइगर श्राफ, करीना कपूर, विक्की कोशल, जैकी श्राफ तो वही इसमे हमे विलेन के तौर पर अर्जुन कपूर आने वाले हैं।

Singham Again का आने वाला हैं टीजर

फ़िहलाल देखना होंगा की इतनी बड़ी स्टार कास्ट के साथ जब कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ सिनेमाघरों मे रिलीज होंगी तो क्या ऑडीयंस इन दोनों फिल्मों की किस तरह से रिस्पांस देती हैं। साथ ही इन दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म कमाई के मामले मे बाजी मारती हैं। बता दे की सिंघम अगेन को 1 नवंबर 2024 को रिलीज रिलीज किया जाएंगा जल्द ही इसका टीजर देखने को मिलने वाला हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment