Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 28: सितारे जमीन पर नहीं ले रही रुकने का नाम, जानिए वर्ल्डवाइड कलेक्शन

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 28: आमिर खान की सितारे जमीन पर सिनेमा प्रेमियों पर अभी भी छाप छोड़ रही है। जबकि कई फिल्मों को आगमन हो चुका है। इतना ही नहीं हॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म भी रिलीज हो चुकी है। लेकिन इस स्पोर्ट्स ड्रामा ने अपनी मजबूत पकड़ अभी भी बना रखी है। जिससे फिल्म ने वर्ल्डवाइड में एक बड़ा कारनामा कर दिया है। दरअसल सितारे जमीन पर को रिलीज हुए आज 28 दिन होने वाले है। चलिए जानते है ‘सितारे जमीन पर’ इन 28 दिनों में कितना कलेक्शन कर लिया है।

Sitaare Zameen Par Collection डे 28 की रिपोर्ट

सुपरस्टार की ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को रिलीज हुई थी। इस मूवी ने दिल जीत लिए थे। हालांकि कुछ लोगों की तरफ से पहले ही दिन से कुछ नकारात्मक रिव्यू देखने को मिले थे। लेकिन अगले दिन 88% से ज्यादा ग्रोथ दिखा कर उन लोगों को बोलती बंद कर दी थी। तब से लेकर ‘सितारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर पीछे मुड़कर नहीं देखा है। ऐसे में अब इसका चौथा हफ्ता खत्म होने को है। परंतु दर्शकों पर इसकी ऐसी छाप देखने को मिल रही है। जो कई फिल्मों के सामने भी लोगों को आकर्षित कर रही है। कल भी सितारे जमीन पर ने 27 वे दिन तगड़ी कमाई की है।

27 दिनों में किया शानदार कलेक्शन

10 करोड़ रुपये से अपना सफर शुरू करने वाली आमिर खान की ये फिल्म 160 करोड़ रुपये के पर पहुंच चुकी है। जो दिखाता है कि, फिल्म की कहानी और परफॉरर्मेंस कितनी स्ट्रॉंग थी। यही कारण है कि, साधारण ओपनिंग के बाद ये सेकंड डे पर 20 करोड़ के पार गई थी। जिससे वीक कलेक्शन 90 करोड़ के करीब जा पहुंचा था। तो वही दूसरे, तीसरे और चौथे हफ्ते में भी इसने निर्माता को अपनी कमजोरी का अहसास नहीं दिलाया है। कल 27 वां दिन जहा इसकी कमाई 55 लाख की रही है। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार सितारे जमीन पर 27 दिनों से 163 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 28

आज की बात करे तो, मालिक, सुपरमैन, आंखो की गुस्ताखियां जैसी कई फिल्में सिनेमाघरों में लगी हुई है। ऐसे में इसकी कमाई में असाधारण ड्रॉप देखने को नहीं मिला है। हालांकि कमाई लाखों में आ चुकी है। जो इस स्तर स्वाभाविक है। आज SZP मूवी का 28 वां दिन है। जहा आज भी ये बिना किसी संघर्ष के 50 लाख को आसानी से पार करने वाली है। सेकनिल्क के अनुसार सितारे जमीन पर ने आज 28 वे दिन सुबह 6 बजे तक 0.0 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 28
Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 28 (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

सितारे जमीन पर ने शुरुआत से की है तगड़ी कमाई

DayIndian Net Collection
Week 188.9 करोड़ रुपये
Week 246.5 करोड़ रुपये
Day 152.4 करोड़ रुपये
Day 164.75 करोड़ रुपये
Day 176.15 करोड़ रुपये
Day 181.35 करोड़ रुपये
Day 191.95 करोड़ रुपये
Day 201.2 करोड़ रुपये
Day 211.15 करोड़ रुपये
Day 220.9 करोड़ रुपये
Day 232.5 करोड़ रुपये
Day 242.85 करोड़ रुपये
Day 250.6 करोड़ रुपये
Day 260.80 करोड़ रुपये
Day 270.50 करोड़ रुपये
टोटल कमाई162.50 करोड़ रुपये
Day 28

सितारे जमीन पर की वर्ल्डवाइड कमाई

  • वर्ल्डवाइड कमाई 258.4 करोड़
  • ओवरसीज कमाई 65 करोड़

Disclaimer: लेख में कलेक्शन इंडस्ट्री ट्रेकर सेकनिल्क के अनुसार बताए गए है। जो अन्य रिपोर्ट से भिन्न हो सकते है। Utsuk Khabar इसका दावा नहीं करता।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment