Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 8: सितारे जमीन पर ने अक्षय की केसरी 2 और सनी की जाट को चटाई धूल

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 8: आमिर खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई के साथ अब बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे करने लगी है। जहा राजकुमार राव की हिट फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को सितारे जमीन पर ने ऑलरेडी धूल चटा चुकी है अब जाट और केसरी 2 को भी आमिर खान की इस फिल्म ने पीछे कर दिया है। दरअसल SZP मूवी को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है आज इसका 8 वां दिन है चलिए जानते है सितारे जमीन पर आज 8 वे दिन नई फिल्मों के समाने कितनी कमाई कर रही है।

Sitaare Zameen Par Box Office Collection

आमिर खान ने साल 2017 के बाद 2025 में सफलता का स्वाद चखा है उनकी पिछली हिट फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने जबरदस्त कमाई थी। ऐसे में अब अपनी नई फिल्म से इस शानदार सफलता को दोहरा रहे है। उनकी SZP जबरदस्त कमाई के साथ लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरी है। जो दिखाता है कि, ‘सितारे जमीन पर’ सिनेमाघरों में लंबी यात्रा होने वाली है भले ही नई फिल्मों का आगाज हो चुका हो, क्योकि आज सितारे जमीन पर ने दूसरे हफ्ते की शुरूआत कर दी है। जहा बेहतर कमाई करती हुई दिख रही है। जिसका कलेक्शन कल भी शानदार था।

कल भी किया जबरदस्त कलेक्शन

अपने इमोशनल कहानी और नए दस कलाकार के जरिए लोगों को एंटरटेन कर रही सितारे जमीन पर जिसकी कमाई अब तक धीमी नहीं हुई है, कल गुरुवार को आमिर की ये फिल्म 6.5 करोड़ रुपये का कारोबार कर गई, हालांकि इससे पिछले दिन 7.25 करोड़ का कलेक्शन किया था तो वही संडे की कमाई 27.25 करोड़ की जबरदस्त रही थी। जिसकी मद्दत से ये 100 करोड़ के और करीब आ रही है। जी हा सेकनिल्क के अनुसार सितारे जमीन पर ने अपने पहले हफ्ते से 88.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसमे हिन्दी भाषा की कमाई 88.90 करोड़ की है। जबकि तमिल, तेलुगु की हफ्ते भर की कमाई लाखों में है।

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 8
Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 8

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 8

कई सुपरस्टार से सजी ‘कन्नप्पा’ और काजोल की ‘माँ’ फिल्म का सामना कर रही आमिर खान की ये फिल्म आज भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन के साथ है लेकिन फिर भी इन फिल्मों के बजह से इसे थोड़ा नुकसान झेंलना पड़ रहा है दरअसल दूसरे हफ्ते की शुरुआत SZP ने 6.65 करोड़ के कलेक्शन से की है। ये कलेक्शन ‘माँ’ के पहले दिन से ज्यादा है।

केसरी 2 और जाट को पछाड़ा

कई हिन्दी फिल्मों को पीछे करने के बाद सितारे जमीन पर अब केसरी 2 और जाट जैसी हिट फिल्म को भी पीछे कर दिया है। दरअसल जाट जिसकी 88.72 करोड़ की कमाई को ‘सितारे जमीन पर’ ने आज पीछे कर दिया है। जबकि केसरी 2 के 92.72 करोड़ को भी आज पीछे करने वाली है।

Sitaare Zameen Par Collection Worldwide

वर्ल्डवाइड कलेक्शन ‘सितारे जमीन पर’ का अपने बजट 80 करोड़ से काफी आधिक हो चुका है जो इस प्रकार है…

  • ओवरसीज कलेक्शन 33.4 करोड़ रुपये
  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन 88.69 करोड़ रुपये

कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार बताए गए है Utsukh Khabar इन आंकड़ो का दावा नहीं करता है इसमे बदलाव हो सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment