Sitaarne Zameen Per Movie Update: आमिर खान की सितारे जमीन पर को लेकर आई अपडेट

Sitaarne Zameen Per Movie Update: आमिर खान जिन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतेजार कर रहे है सभी को पता है अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ काम कर रहे है उनका ये सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है जिसके लिए एक्टर कड़ी मेहनत के साथ इसपर नजर बनाए हुए है। ऐसे मे दर्शको के लिए इस फिल्म से जुड़ी एक खबर सामने आई है जो आमिर खान के फैंस के लिए किसी खुसी से कम नहीं हैं आइए जानते Sitaarne Zameen Per Movie Update के बारें मे

Sitaarne Zameen Per Movie Update

आमिर खान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उनके फैंस कई सालो से प्रतीक्षा मे है वें कई समय से उन्हें फिल्मों मे नहीं देखा गया है ऐसे मे दर्शको का उनकी फिल्मों को लेकर उत्साह अपने चरम पर है। कुछ समय पहले एक्टर ने अपना महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट अनाउंस किया था। जिसका नाम ‘सितारे जमीन पर’ जो साल 2007 मे आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है ऐसे मे दर्शक और ज्यादा एक्साइटेड हो गए है क्योकि इसकी कहानी ने लोगों को काफी इंटरटेन किया था। पर अब Sitaarne Zameen Per को लेकर एक अपडेट सामने आई है।

Sitaarne Zameen Per Movie Update फिल्म की चली रही शूटिंग

आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म सितारे जमीन पर इस समय जोरो सोरो से शूटिंग चल रही है रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के वड़ोदरा मे आमिर खान की इस फिल्म की शूटिंग 21 जनवरी से 25 जनवरी तक चलेंगी ऐसे मे ये अपडेट सिनेमा प्रीमियों को उत्साह बढ़ाने के लिए कम नहीं है। क्योकि दर्शक आमिर खान से शानदार अभिनय और रोमांचिक कहानी को लेकर उम्मीद करते है जो इस फिल्म से पूरी होने वाली हैं।

Sitaarne Zameen Per Movie Release Date

इसकी रिलीज डेट की बात करें तो, सितारे जमीन पर की शूटिंग अब लगभग अपने अंतिम चरण मे है ऐसे मे रिलीज डेट ज्यादा दूर नहीं है एक रिपोर्ट के मुताबिक सितारे जमीन पर 2025 के मध्य रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म मे उनके साथ जेनेलिया देशमुख है जिसका निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया हैं। जिसके प्रोड्यूसर खुद आमिर खान और किरण राव है।

आमिर खान की लास्ट फिल्म

जानकारी के लिए बता दे कि, आमिर खान को आखिरी बार लाल सिंह चड्डा मे दिखे थे जिसे 11 अगस्त 2022 मे रिलीज किया गया था इनके साथ करीना कपूर लीड रोल मे थी, इसको लेकर भी ऑडीयंस के बीच मे रिलीज से पहले काफी क्रेज देखने को मिला था लेकिन जब ‘लाल सिंह चड्डा’ रिलीज हुई तो दर्शको इसे नकारात्मक रिव्यू दिए थे, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन किया जिसके कारण आमिर खान ने ऐलान किया था कि, मे कुछ समय के लिए फिल्मों से रेस्ट लेना जाता हूँ, ऐसे मे 2022 के बाद 2025 मे ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर आ रहे है निर्माता का दावा है कि, इसकी कहानी दर्शको काफी पसंद आएंगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment