Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 13: ताबड़तोड़ कमाई करते हुए, केसरी 2 के बाद अक्षय की 2025 में रिलीज फिल्म को पछाड़ा

Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 13: जहा अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 जल्द ही वर्किंग डेज में कमजोर पड़ गई थी। किन्तु आमिर खान की फिल्म नॉन हॉलिडे पर ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला जारी है। जिसके चलते है। इसने इस साल रिलीज हुई जाट और केसरी 2 को काफी दिन पहले धूल चटाई थी। किन्तु फिर से अक्षय कुमार की 2025 में रिलीज हुई दूसरी फिल्म को पीछे छोड़ दिया है।

दरअसल कल मंगलवार को ‘सितारे जमीन पर’ ने फिर से धाक जमाते हुए शानदार कमाई की है तो वही आज भी इसी प्रयास में है।चलिए जानते है। सितारे जमीन पर आज 13 वे दिन कितनी कमाई कर रही साथ ही, इसके नए रिकॉर्ड के बारें में।

Sitare Zameen Par Box Office Collection

स्पेनिश फिल्म ‘चैंपियंस’ हिन्दी रिमेक की कहनी का खुमार इंडियन ऑडीयंस को खूब चढ़ रहा है। बड़े पर्दे पर नजर आए बौद्धिक विकलांग जिन्होंने रोमांचक परफॉरर्मेंस से दर्शकों को थिएटर में बांधकर रखा, जिसका श्रेय बेहतर डायरेक्शन को भी जाता है। जिन्होंने इस कॉमेडी फिल्म को इमोशनल क्षणों में शानदार तरह बदला है। साथ में इन सब सकारात्मक पहलू के बाद, सुपरस्टार आमिर खान का फिल्म में होना जिन्हें फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए ‘लाल सिंह चड्डा’ के बाद फैंस बैताब थे। यही कारण है कि, फिल्म की जबरदस्त कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि फिल्म वीक डेज में है।

कल फिर आई कमाई में ग्रोथ

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म का कल सेकंड मंगलवार था। जहा इसने फिर उछाल दिखाया है। जो दिखाता है कि, SZP फिल्म की जबरदस्त कहानी का परचम किसी बड़ी सफलता से कम नहीं है। दरअसल कल भी समान 3.75 करोड़ का हिन्दी नेट कलेक्शन किया है। जो 11 वे दिन 3.75 करोड़ से ज्यादा है। बता दे कि, इससे पहले वीक की कमाई 88 करोड़ थी। ऐसे में सेकंड वीक के 5 दिनों की नेट कमाई को मिलाकर सेकनिल्क के अनुसार ‘सितारे जमीन पर’ का 12 दिनों का इंडियन कलेक्शन 130.15 करोड़ का हो चुका है।

Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 13
Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 13 (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 13

कॉमेडी और भावकु पालों के शानदार मिश्रण से तैयार हुई ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म पिछले दिन की तरह आज भी रुकने वाली नहीं है। हाउसफुल 5, कन्नाप्पा, माँ यानि तीन फिल्मों की मौजूदगी में आज भी बॉक्स ऑफिस पर ये बाजी मारने वाली है। दरअसल आज ‘सितारे जमीन पर’ मूवी का 13 वां दिन 2.75 की कमाई की है।

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स को किया पीछे

SZP ने अक्षय कुमार 2025 की सेकंड फिल्म को भी लगभग पीछे कर दिया है। दरअसल ‘स्काई फोर्स’ की टोटल कमाई बॉलीवुड हंगामा के अनुसार 132.44 करोड़ की थी। किन्तु 13 दिनों में ‘सितारे जमीन पर’ इस लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे करने वाली है। जिससे भारत से नेट छावा, हाउसफुल 5 और रैड 2 के बाद ‘सितारे जमीन पर’ 2025 की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है।

Sitare Zameen Par Worlwide Collection

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ के पार…

  • ओवरसीज 51 करोड़ रुपये
  • वर्ल्डवाइड 202.4 करोड़ रुपये

Disclaimer: कलेक्शन इंडस्ट्री ट्रेकर सेकनिल्क की रिपोर्ट से लिए गए है। जिसमे अंतर देखने को मिल सकता है। ये हमारे द्वारा प्रमाणित कलेक्शन नहीं है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment