Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 14: सितारे जमीन पर हिट हुई या फ्लॉप जाने 14 वे दिन कमाई के साथ

Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 14: आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा अभिनीत फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ जिसको लेकर लोगों का क्रेज कई नई फिल्मों के सामने भी देखने को मिल रहा हैं। ये फिल्म अपने दो हफ्ते के वर्किंग डेज से गुजर चुकी है। जहा हाल ही में नई फिल्मों का प्रदर्शन वीक डेज में बेहद खराब रहा है। जिसमे बड़ी बजट की अक्षय-प्रभास की फिल्म ‘कन्नप्पा’ तो वही काजोल की फिल्म ‘माँ’ ने भी कुछ खास नहीं किया है। जबकि 20 जून को रिलीज हुई फिल्म कामकाज वालों दिनों में भी धमाल मचाए है।

दरअसल कल SZP मूवी का 13 वां था जहा इसकी जबरदस्त कमाई रही है। तो वही आज भी सुबह से ही कमाई करने में लग चुकी है। चलिए जानते है आज ‘सितारे जमीन पर’ 14 वे दिन कितनी कमाई कर रही है।

Sitare Zameen Par Box Office Collection

साउथ के डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित फिल्म ने कमाल कर दिया है। उनके निर्देशन बनी ‘सितारे जमीन पर’ इस समय कई फिल्मों की मौजूदगी में लोगों पर राज कर रही है। जिसकी बजह बौद्धिक विकलांग और इमोशनल कहानी, लोगों की फेवरेट बनी हुई आमिर खान की इस फिल्म के सामने 13 दिनों के भीतर कोई भी नई फिल्म नहीं टिक पाई है। जो दिखाता है कि, दर्शक ‘सितारे जमीन पर’ की तरफ ज्यादा आकर्षित हुए है। जहा अभी भी नॉन हॉलिडे पर धमाल मचा रही है।

कल भी किया शानदार कलेक्शन

पहले वीकेंड से 50 करोड़ को पार करने वाली ये मूवी पहले हफ्ते से 88.9 करोड़ का कलेक्शन करके दूसरे हफ्ते में प्रवेश लिया था। जिसके बाद भी ये रुकी नहीं और अपनी मजबूती स्थिति इसने सेकंड वीक में दिखाई जिसने दूसरे संडे को हाउसफुल 5 से ज्यादा कलेक्शन किया था। तो वही सोमवार, मंगलवार और बुधवार जैसे नॉन हॉलिडे पर जबरदस्त कमाई की है। कल SZP का 13 वां दिन था। जिसके कलेक्शन 2.75 करोड़ के रहे है। जिससे सेकनिल्क के 13 दिनों से ‘सितारे जमीन पर’ टोटल इंडियन नेट कलेक्शन 132.9 करोड़ का हो चुका है।

Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 14
Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 14

Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 14

ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म अपने सेकंड हफ्ते के लास्ट दिन में आज भी ठीक ठाक ऑक्यूपेंशी के साथ सुबह से ही ये अच्छी कमाई करना स्टार्ट हो चुकी, जिससे ये मूवी में करोड़ों में कमाई कर लेगी दरअसल आज आमिर खान स्टारर फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का बॉक्स ऑफिस पर 14 वां दिन है। जहा इसने सेकनिल्क के अनुसार शाम 5 बजे तक 1.16 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

हिट हुई या फ्लॉप?

शुरुआती एक हफ्ते की कमाई से ‘सितारे जमीन पर’ ने हिट का संकेत दिया था। ऐसे में 2 हफ्ते भी पूरे नहीं हुए है। किन्तु ये फिल्म हिट टैग ले चुकी है। दरअसल इसकी लागत 90 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। किन्तु कमाई देश से 90 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। और विदेशों से भी इसे अच्छा खासा प्रॉफ़िट हुआ है। जहा ये 52 करोड़ के पार पहुंच चुकी है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना हुआ?

  • वर्ल्डवाइड कमाई 208 करोड़
  • ओवरसीज कमाई 52.25 करोड़

Disclaimer: कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। कलेक्शन की रिपोर्ट में थोड़-बहुत अंतर देखने को मिल सकता है। जिसका Utsukh Khabar कोई दावा नहीं करता।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment