Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 30: सैयारा के सामने भी नहीं रुक रही सितारे जमीन पर 30वें भी की शानदार कमी

Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 30: एक तरफ जहा मोहित सूरी की नई फिल्म ‘सैयारी’ अपनी कमाई से हैरान कर रही है तो वही दूसरी तरफ 1 महीना होने के बावजूद अभी भी अन्य फिल्मों को दबदबा दिखाती नजर आ रही है। दरअसल आमिर खान की सितारे जमीन पर मूवी ने 30 दिनों का एक महीना पूरा कर लिया है। लेकिन अभी इसका परचम बॉक्स ऑफिस पर लहरहा है। अब ये 260 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। हालांकि इस हफ्ते तीन फिल्में रिलीज हुई लेकिन कल भी सितारे जमीन पर ने 30 वे दिन जबरदस्त कमाई है। चलिए जानते है ‘सितारे जमीन पर’ फिल्म का 30 दिनों का इंडियन और वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना हो चुका है।

Sitare Zameen Par Collection डे 30 के बारें में

सुपरस्टार आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ जिसे काफी लोगों ने पसंद किया है। इसकी स्टोरी लाइन दर्शकों के बीच में प्रभावशाली रही है। जिसने थिएटर में बैठे लोगों को एंटरटेनर सिनेमाई अनुभव कराया है। जिसमे कॉमेडी के साथ आमिर खान के स्टूडेंट बने नए कलाकारों के अभिनय में भावुकता का गहरा मिश्रण देखने को मिला है। जिससे लोगों ने जमकर प्रशंसा की थी। यही कारण है कि, दर्शकों से मिले सकारात्मक प्यार के कारण सितारे जमीन पर मूवी का एक महीने के बाद भी दर्शको पर असर कम नहीं हो रहा है। दरअसल हाल ही में सैयारा रिलीज हुई है परंतु इसके सामने भी SZP ने ठीक ठाक कारोबार किया है।

Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 30

चार हफ़्तों में सफलतापूर्वक प्रदर्शन करने के बाद, आमिर खाना की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म अपने 5 वे हफ्ते में आ चुकी है। इसने चार हफ्ते से ही 160 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। हालांकि तबाही मचा रही ‘सैयारा’ मूवी के सामने भी ये सिनेमाघरों से हटी नहीं है। कल इसका 30 वां दिन था। जहा SZP ने कुल 84 लाख रुपये कमाए है। जो एक ठीक ठाक कमाई है। क्योकि कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों के रिलीज होने से सितारे जमीन पर फिल्म की स्क्रीन कम हो चुकी है। जिससे कमाई के आंकड़े कम हुए है। फ़िहलाल सेकनिल्क के अनुसार SZP ने 30 दिनों से भारत में 164.2 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 30
Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 30 (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

सितारे जमीन पर मूवी का लगातार शानदार कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 188.9 करोड़ रुपये
Day 86.65 करोड़ रुपये
Day 912.6 करोड़ रुपये
Day 1014.5 करोड़ रुपये
Day 113.75 करोड़ रुपये
Day 123.75 करोड़ रुपये
Day 132.75 करोड़ रुपये
Day 142.5 करोड़ रुपये
Day 152.4 करोड़ रुपये
Day 164.75 करोड़ रुपये
Day 176.15 करोड़ रुपये
Day 181.35 करोड़ रुपये
Day 191.95 करोड़ रुपये
Day 201.2 करोड़ रुपये
Day 211.15 करोड़ रुपये
Day 220.9 करोड़ रुपये
Day 232.5 करोड़ रुपये
Day 242.85 करोड़ रुपये
Day 250.6 करोड़ रुपये
Day 260.8 करोड़ रुपये
Day 270.5 करोड़ रुपये
Day 280.5 करोड़ रुपये
Day 290.35 करोड़ रुपये
Day 300.84 करोड़ रुपये
टोटल कमाई164.2 करोड़ रुपये

Sitare Zameen Par Collection Day 30 Worldwide

बता दे कि, 90 करोड़ से बनी SZP वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 260 करोड़ से ज्यादा कमाकर आमिर खान के करियर की एक बड़ी हिट बन चुकी है। इससे पहले अभिनेता को निराशा हाथ आ रही थी।

  • ओवरसीज कमाई 65.25 करोड़
  • वर्ल्डवाइड कमाई 261.2 करोड़

Disclaimer: मूवी के बॉक्स ऑफिस संग्रह की रिपोर्ट सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। ध्यान दे, Utsuk Khabar ने कलेक्शन की पुष्टि नहीं है। इनमे बदलाव हो सकते है। और कलेक्शन में अंतर हो सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment