Sky Force Box Office Collection Day 25: छावा के सामने सिमट गई स्काई फोर्स, हो चुकी इतनी कमाई

Sky Force Box Office Collection Day 25: अक्षय कुमार की स्काई फोर्स जो अब कमाई के मामले मे काफी नीचे पहुंच चुकी है। जब से छावा रिलीज हुई तब से स्काई फोर्स के कलेक्शन 50 लाख से भी कम आने शुरू हो गए जिससे कहा रहा है स्काई फोर्स कुछ दिनों की मेहान है। यानि जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघरों से बाहर हो सकती हैं। जो निरशाजनक है।

हालांकि हाल ही मे रिलीज हुई ‘सनम तेरी कसम’ तेरी कसम जिसे बॉक्स ऑफिस पर दोबारा रिलीज किया गया लेकिन ये स्काई फोर्स से हर रोज कही ज्यादा कमाई कर रही है जो दिखाता हैं स्काई फोर्स को लेकर दर्शक के बीच मे ज्यादा एक्साइमेंट नहीं है। फ़िहलाल स्काई फोर्स को रिलीज हुए 25 दिन हो चुके हैं जहा से इसने सामान्य कलेक्शन किया है आइए जानते स्काई फोर्स के 25 दिनों के विस्तार से कलेक्शन।

Sky Force Box Office Collection Day 25

साल के पहले महीने मे रिलीज होने वाली बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म ‘स्काई फोर्स’ जिसे कहा जा रहा था की ये फिल्म अक्षय कुमार की नैया पार कर देंगी हालांकि फिल्म को जनता और फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से पॉज़िटिव रिस्पांस मिला था जिसके चलते पहले वीक से 100 करीब कलेक्शन किया था लेकिन उसके बाद ये अपने जलबा को बरकरार नहीं कर सकी और धीरे-धीरे स्काई फोर्स के कलेक्शन कम होते गए लेकिन अब तो स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर निचले स्थान पर जा चुकी जहा इसका कमबैक होना संभव नहीं है।

जी हा छावा के रिलीज होते ही ऐसा लगा शायद स्काई फोर्स रिलीज हुई थी नहीं क्योकि छावा ने दर्शको के बीच मे रिलीज होते ही मजबूत पकड़ बना ली थी सभी छावा का गुणगान करते हुए देखा जा रहा था जिससे स्काई फोर्स की चर्चा और इसको लेकर लोगों के बीच मे एकसाइमेंट खत्म हो चुकी थी। यही कारण इसके कलेक्शन 50 लाख से ही कम आने लग गए हैं।

Sky Force Box Office Collection Total

दरअसल कई फोर्स जिसे रिलीज हुए 25 दिन से ज्यादा का समय का हो चुका है लेकिन इसने अपने लास्ट दिनों मे कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया हैं सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार स्काई फोर्स ने पहले वीक से 86.5 करोड़ की कमाई की थी। सेकंड वीक से 19.05 करोड़ रुपये तो वही तीसरे हफ्ते मे स्काई फोर्स महज 6 करोड़ मे ही सिमट गई इसके बाद इसने 22 वें दिन मात्र 20 लाख 23 वें दिन 25 लाख रुपये तो वही 24 वें दिन संडे होने के कारण ग्रोथ देखी गई कमाए 40 लाख रुपये जिससे 24 दिनों की कमाई सेकनिल्क के अनुसार भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 112.4 करोड़ रुपये की हो चुकी हैं।

Sky Force Box Office Collection Day 25
Sky Force Box Office Collection Day 25

Sky Force Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 112.25 करोड़ रुपये
Day 222 करोड़ रुपये
Day 328 करोड़ रुपये
Day 47 करोड़ रुपये
Day 55.75 करोड़ रुपये
Day 66 करोड़ रुपये
Day 75.5 करोड़ रुपये
Day 83 करोड़ रुपये
Day 95 करोड़ रुपये
Day 105.5 करोड़ रुपये
Day 111.6 करोड़ रुपये
Day 121.35 करोड़ रुपये
Day 131.5 करोड़ रुपये
Day 141.1 करोड़ रुपये
Day 150.8 करोड़ रुपये
Day 161.6 करोड़ रुपये
Day 171.85 करोड़ रुपये
Day 180.45 करोड़ रुपये
Day 190.45 करोड़ रुपये
Day 200.45 करोड़ रुपये
Day 210.40 करोड़ रुपये
Day 220.2 करोड़ रुपये
Day 230.25 करोड़ रुपये
Day 240.4 करोड़ रुपये
टोटल कमाई112.4 करोड़ रुपये
Day 250.13
Note: सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित ये कलेक्शन।

Sky Force Box Office Collection Day 25

तो वही कल स्काई फोर्स का 25 वां दिन था बताया जा रहा है इसने 25 वें दिन काफी कम कमाई की क्योकि कल सोमवार का दिन था ऐसे मे इसके कल के कलेक्शन काफी कम बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी 25 वें दिन की कमाई के आंकड़े अभी तक नहीं आए जैसे ही सामने आएंगे अपडेट कर दिए जाएंगे।

Sky Force Box Office Collection Day 25 Worldwide

वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो, सेकनिल्क के अनुसार अक्षय की इस फिल्म का भारत और ओवरसीज से टोटल कमाई 148 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो चुकी हैं।

बता दे कि, अक्षय कुमार की ये फिल्म साल की पहली 100 करोड़ी फिल्म बनी थी इसके बाद छावा ने 100 करोड़ का क्लब जॉइन किया हैं। जो इन दो फिल्मों के अलाबा कोई बॉलीवुड फिल्म अभी तक इस क्लब मे नहीं हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment