Sky Force Box Office Collection Day 26: स्काई फोर्स ने मारी उछाल, हो चुकी इतनी कमाई

देशभक्ति बिषय पर बनाई गई अक्षय कुमार की Sky Force Box Office Collection Day 26 रिलीज हुए 26 दिन हो चुके है जो अभी ज्यादा समय नहीं है आगर ये फिल्म अपना शुरुआती जलबा अब तक बरकरार रख थी ये फिल्म कब की हिट का टैग ले चुकी होती है लेकिन इसने रिलीज के एक हफ्ते के बाद ही काफी हैरान करने वाली कमाई की हैं।

क्योकि फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शको की तरफ से सकारात्मक रिस्पांस मिल चुका था। जिसके बाद भी ये अभी तक अपने बजट को टच नहीं पाई लेकिन हाल ही मे रिलीज हुई छावा ने महज 4 दिनों मे स्काई फोर्स के लाइफटाइम कलेक्शन पीछे कर दिया। जी हा आइए जानते स्काई फोर्स ने 26 दिनों तक कितनी कमाई कर ली हैं।

Sky Force Box Office Collection Day 26

स्काई फोर्स जिसने शुरुआती दौर मे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त जलबा बिखेरा था जिससे कयास लगाए जा रह थे स्काई फोर्स पक्का साल की पहली हिट फिल्म बनने वाली हैं लेकिन देवा की रिलीज के बाद इसके कलेक्शन धीरे-धीरे कम होते हुए गए हैं जिससे स्काई फोर्स लगातार उम्मीदों से कम कमाई करते हुई आगे बढ़ी। लेकिन अब तो इसकी कमाई ने सभी को चौका दिया है। जिसकी बजह हाल ही मे रिलीज हुई छावा जिसने स्काई फोर्स को बॉक्स ऑफिस पर पीछे दखेल दिया हैं।

दरअसल अक्षय की इस फिल्म को रिलीज हुए 26 दिन हुए लेकिन इसकी टोटल कमाई बजट से काफी कम है जी हा क्योकि इसका बजट 160 करोड़ का है लेकिन इसकी कमाई 150 करोड़ के आंकड़े को भी टच नही कर पाई हैं।
फ़िहलाल इसकी टोटल कमाई के बारें मे जान लेते हैं।

Sky Force Box Office Collection Day 26
Sky Force Box Office Collection Day 26

Sky Force Box Office Collection in India

मैडॉक फिल्म्स की स्काई फोर्स जिसमे अक्षय कुमार के साथ पहली बार वीर पाड़िया नजर आए थे क्योकि ये उनके करियर की पहली फिल्म थी तो वही सारा अलीखान और निमरत कौर भी थी। जिसे 2 जनवरी को रिलीज किया गया था। जिसने ओपनिंग डे पर 12.5 करोड़ की कमाई की।

तो वही फर्स्ट वीक ने स्काई फोर्स ने 86.5 करोड़ दूसरे हफ्ते से 19.05 करोड़ तीसरे हफ्ता का कलेक्शन 6 करोड़ इसके अलाबा चौथे हफ्ते के 22 वें दिन 20 लाख, 23 वें दिन 25 लाख, 24 वें दिन 40 लाख और 25 वें दिन मात्र 13 लाख रुपये की कमाई की ऐसे मे स्काई फोर्स का टोटल कलेक्शन 25 दिनों का सेकनिल्क के अनुसार इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर 112.53 करोड़ रुपये का हो छुआ था।

Sky Force Box Office Collection Day 26

DayIndian Net Collection
Day 1 12.5 करोड़ रुपये
Day 2 22 करोड़ रुपये
Day 3 28 करोड़ रुपये
Day 4 7 करोड़ रुपये
Day 5 5.75 करोड़ रुपये
Day 6 6 करोड़ रुपये
Day 7 5.5 करोड़ रुपये
पहला हफ्ता 86.5 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता 19.05 करोड़ रुपये
तीसरा हफ्ता 6 करोड़ रुपये
Day 22 0.2 करोड़ रुपये
Day 23 0.25 करोड़ रुपये
Day 24 0.4 करोड़ रुपये
Day 25 0.13 करोड़ रुपये
Day 26 0.12 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 112.65 करोड़ रुपये
Day 27
Note: कमाए के आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित हैं।

ये भी पढ़े…Sky Force Box Office Collection Day 27: स्काई फोर्स ने की छप्पड़ फाड़ कमाई

Sky Force Box Office Collection Day 26

तो वही कल स्काई फोर्स का 26 वां दिन था। जहा कल भी स्काई फोर्स ने 15 लाख के आंकड़े को भी टच नहीं किया जी हा अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने 26 वें दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मात्र 12 लाख रुपये की ही कमाई की हैं। जिससे 112 करोड़ रुपये से ज्यादा का टोटल कलेक्शन हो चुका हैं।

Sky Force Box Office Collection Day 26 Worlwide

ओवरसीज मे ही अक्षय की इस फिल्म ने संघर्ष किया हैं सेकनिल्क के अनुसार इसने अब तक 20 करोड़ के आंकड़े को भी टच नहीं किया है ऐसे मे भारतीय ग्रोस कलेक्शन को मिलाकर स्काई फोर्स ने दुनिया भर से 148 करोड़ से ज्यादा की कमाई की हैं।

स्काई फोर्स के लाइफटाइम कलेक्शन 4 दिनों मे पार

बता दे कि, विक्की कौशल की छावा को हाल ही मे रिलीज किया गया था लेकिन इसने महज 4 दिनों मे ही स्काई फोर्स से कही ज्यादा कमाई कर ली हैं। जी हा छावा का टोटल कलेक्शन 4 दिनों का 145.53 करोड़ रुपये है लेकिन स्काई फोर्स इससे अभी काफी पीछे हैं। बता दे कि, अक्षय कुमार की स्काई फोर्स और विक्की कौशल की छावा दोनों ही मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी हैं जिसके प्रोड्यूसर दोनों फिल्मों के दिनेश विजन हैं। लेकिन एक ने जहा बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष किया है लेकिन दूसरी रिलीज होते ही रिकॉर्ड कमाई कर रही हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment