Sky Force Movie Box Office Collection Day 11: स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11 कितना रहा

स्काई फोर्स जिसे रिलीज हुए 10 दिन हो चुके है आज Sky Force Movie Box Office Collection Day 11 ऐसे मे आज की जो रिपोर्ट आ रही है उसमे स्काई फोर्स के कलेक्शन मे ड्रॉप देखी जा रही है जो एक सामान्य बात है क्योकि इसके वर्किंग डे फिर से शुरू हो चुके है। जिसके कारण आज इसके बॉक्स ऑफिस पर पिछड़ते हुए नजर आए है। लेकिन अभी ये फिल्म हिट दावेदारी पेश करती हुई आगे बढ़ रही है। फ़िहलाल आइए जानते है Sky Force Movie Box Office Collection Day 11 पर क्या कमाल कर रही है। और कल संडे को कितना कलेक्शन किया है।

Sky Force Movie Box Office Collection Day 11

स्काई फोर्स जिसने दूसरे हफ्ते की शुरुआत दमदार कलेक्शन के साथ की है शुक्रवार को देवा रिलीज होने के बाद भी ये वीकेंड मे जबरदस्त कमाई करने मे कामयाब रही हालांकि भले ही ये 10 करोड़ के आंकड़े को पार नहीं कर सकी लेकिन फिर भी स्काई फोर्स की टोटल कमाई हिट की और इशारा कर रही है। लेकिन आज स्काई फोर्स के लिए फिर से वर्किंग डे शुरू हो चुके है। ऐसे मे जो 11 वें दिन के आंकड़े आ रहे है। उसमे गिरावट देखी जा रही है।

जी हा अक्षय कुमार की स्काई फोर्स जिसे 24 जनवरी को इंडिया सहित ओवरसीज मे रिलीज किया गया था। जो बेहतरीन वीएफ़एक्स और दमदार एक्शन से भरपूर एक इमोशनल फिल्म जिसके भावुक पल दर्शको के दिल जीतने मे कामयाब रहे। जिसकी बजह इसकी स्टार कास्ट जिनकी मेहनत स्क्रीन पर नजर आ रही है तो वही फिल्म का शानदार डायरेक्शन जिन्हों जो दर्शको को सिनेमाघरों मे 125 तक बांधे रखा। जिसके कारण अब ये लंबी चलने वाली है।

भले ही पहले वीकेंड के बाद स्काई फोर्स किसी भी दिन 10 करोड़ के आंकड़े को टच नहीं कर पाई लेकिन दर्शको के सकारात्मक रिव्यूस की बजह ये फिल्म अब लंबी चलने वाली है। क्योकि इसके सामने देवा को छोड़कर अभी भी कोई बड़ी फिल्म नहीं है 14 फरवरी को ‘छावा’ जो अभी काफी दूर है। ऐसे मे स्काई फोर्स के लिए 14 फरवरी से पहले एक बड़ा एडवांटेज है। जो हिट कलेक्शन करने मे कामयाब हो सकती है।

Sky Force Movie Box Office Collection Total

फ़िहलाल कमाई की बात करें तो, इस देशभक्ति फिल्म ने जहा पहले वीकेंड से कमाए थे मात्र भारत से 72.90 करोड़ रुपये, तो वही इसने 7 दिनों के हफ्ते मे 99.70 करोड़ रुपये की कमाई की इसके बाद स्काई फोर्स की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस मे गिरावट देखी गई है। देवा के रिलीज होने से शुक्रवार को 4.60 करोड़ का कलेक्शन किया था।

तो वही शनिवार को 7.40 करोड़ रुपये कल की बात करें तो, कल स्काई फोर्स का दूसरा संडे था जहा पर अक्षय की इस फिल्म ने ग्रोथ दिखाई कल 10 वें दिन लगभग 7.80 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन किया है। जिसके बदोलत स्काई फोर्स का 10 दिनों का इंडियन नेट कलेक्शन 119 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है।

Sky Force Movie Box Office Collection Day 11
Sky Force Movie Box Office Collection Day 11

Sky Force Movie Box Office Collection Day 11

DayIndian Net Collection
Day 115.30 करोड़ रुपये
Day 226.30 करोड़ रुपये
Day 331.60 करोड़ रुपये
Day 48.10 करोड़ रुपये
Day 56.30 करोड़ रुपये
Day 66.60 करोड़ रुपये
Day 75.50 करोड़ रुपये
Day 84.60 करोड़ रुपये
Day 97.40 करोड़ रुपये
Day 107.80 करोड़ रुपये
टोटल कमाई119.50 करोड़ रुपये
Day 110.02 करोड़ रुपये (सुबह 10 बजे तक)

Sky Force Movie Box Office Collection Day 11

आज की बात करें तो, स्काई फोर्स आज फिर से संघर्ष करती हुई दिख रही है जो फिल्म के लिए नॉर्मल है क्योकि वर्किंग डे मे सभी फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर धीमी हो जाती है। ऐसे मे आज की जो रिपोर्ट सामने आ रही है उसके अनुसार स्काई फोर्स 11 वें दिन लगभग 3 करोड़ के आंकड़े टच कर कर सकती है। लेकिन इसकी लाइव रिपोर्ट की बात करें तो। सेकनिल्क के अनुसार 10 बजे तक स्काई फोर्स ने 11 वें दिन 0.02 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

Sky Force Movie Box Office Collection Day 11 Worldwide

इंडिया के अलावा विदेशी कलेक्शन की बात करें तो, अक्षय की ये फिल्म ओवरसीज मे सामान्य प्रदर्शन कर रही है जिसके चलते भारत और विदेशों से इसकी टोटल कमाई रिपोर्ट के अनुसार 140 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है। जबकि इसका बजट 160 करोड़ रुपये का है। देखना होंगा की इस हफ्ते स्काई फोर्स क्या कमाल करती है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment