Sky Force Movie Box Office Collection Day 15: स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 15 कितना रहा

Sky Force Movie Box Office Collection Day 15: 2025 की पहली हिट की और कदम बढ़ा रही Akshay KUmar की Sky Force जिसने एक्टर को कमबैक का रास्ता दिखाया हैं। फिल्म मे उनके दमदार अभिनय की बजह ये इसका कलेक्शन 120 करोड़ के पार जा पहुंचा है तो वही ओवरसीज से इसने कमाई 150 करोड़ से ज्यादा कर ली है जी हा दर्शको को भावुक करने वाली आज Sky Force Movie Box Office Collection Day 15 हैं पर आज दो और बॉलीवुड फिल्में ने सिनेमाघरों मे एंट्री मार ली है। जिसकी बजह से स्काई फोर्स की कमाई मे थोड़ी गिरावट देखी जा रही हैं। आइए जानते स्काई फोर्स 15 वें दिन कितनी कमाई कर पा रही हैं।

Sky Force Movie Box Office Collection Day 15

देशभक्ति के रंग मे जमे रहे अक्षय कुमार ने Sky Force से अपना बेहतर प्रदर्शन दर्शको के सामने रखा है जिसकी तारीफे भी हुई हैं लेकिन सिर्फ इनकी ही नहीं बल्कि इनके साथ अहम किरदार मे नजर वीर पाड़िया का शानदार अवतार देखने को मिला है जिनके इस प्रभावशाली अभिनय से उम्मीदें नहीं थी क्योकि स्काई फोर्स से वीर पाड़िया ने बॉलीवुड मे कदम रखा हैं ऐसे मे पहली ही फिल्म से उन्हों ने लोगों के दिल जीते हैं। जिसके कारण उन्हें आने समय मे बतौर लीड फिल्में मिलने वाली हैं।

फ़िहलाल Sky Force जिसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स ने किया इसे रिलीज हुए 14 दिन हो चुके हैं आज इसका 15 वां दिन है ऐसे मे स्काई फोर्स के सामने दो बड़ी फिल्म और आ चुकी हैं। जिससे कही न कही स्काई फोर्स को खतरा होते हुए दिख रहा हैं। जी हा दरअसल आज आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्री देवी की बेटी खुशी कपूर की ‘लवयपा’ रिलीज हो रही है।

दोनों की ये डेब्यू फिल्म है तो बही इसके अलाबा दर्शको के बीच मे सबसे ज्यादा हाइप बनाने वाली हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रवि कुमार’ भी रिलीज हो रही है। ऐसे मे दो फिल्मों के कारण स्काई फोर्स की कमाई मे गिरावट देखने को मिल रही है। लेकिन उम्मीदें हैं इस वीकेंड से ठीक ठाक कलेक्शन कर सकती हैं।

Sky Force Movie Box Office Collection Total

इसकी कमाई की बात करें तो, शुरुआती तीन दिनों मे जबरदस्त कलेक्शन करने वाली स्काई फोर्स जिसने पहले ही वीक से 99 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। जो 7 दिनों का तगड़ा कलेक्शन था। फिर इसके बाद मे कमाई मे कमी देखी गई जिसकी एक बजह शाहिद कपूर की देवा भी थी। जिसे कारण ये सेकंड वीकेंड से 19.80 करोड़ की ही कमाई कर सकी।

ऐसे मे 11 वें दिन 1.6 करोड़ रुपये 12 वें दिन 1.35 करोड़ 13 वें दिन 1.5 करोड़ तो वही कल स्काई फोर्स का 14 वें दिन था जहा इसने सेकनिल्क के अनुसार अनुमानित 91 लाख का कलेक्शन किया हैं। जिससे अक्षय की स्काई फोर्स की टोटल कमाई 14 दिनों की 124 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी हैं।

Sky Force Movie Box Office Collection Day 15
Sky Force Movie Box Office Collection Day 15

Sky Force Movie Box Office Collection Day 15

DayIndian Net Collection
Day 115.30 करोड़ रुपये
Day 2 26.30 करोड़ रुपये
Day 3 31.60 करोड़ रुपये
Day 4 8.10 करोड़ रुपये
Day 5 6.30 करोड़ रुपये
Day 6 6.60 करोड़ रुपये
Day 7 5.50 करोड़ रुपये
Day 8 4.60 करोड़ रुपये
Day 9 7.40 करोड़ रुपये
Day 10 7.80 करोड़ रुपये
Day 11 1.6 करोड़ रुपये (सेकनिल्क के अनुसार)
Day 12 1.35 करोड़ रुपये (सेकनिल्क के अनुसार)
Day 13 1.5 करोड़ रुपये (सेकनिल्क के अनुसार)
Day 14 1.01 करोड़ रुपये (अनुमानित सेकनिल्क के अनुसार)
टोटल कमाई124.96 करोड़ रुपये
Day 15 0.01 करोड़ रुपये (सुबह 10 बजे तक)

Sky Force Movie Box Office Collection Day 15

आज की बात करें तो, आज दो फिल्में और रिलीज होने की बजह स्काई फोर्स थोड़ी दबी हुई नजर आई है लेकिन उसके बावजूद दर्शको की तरफ से मिले बेहतरीन रिस्पांस की बजह स्काई फोर्स 15 वें दिन 1.5 करोड़ के आंकड़े को टच कर सकती है क्योकि सेकनिल्क के अनुसार स्काई फोर्स ने 15 वें दिन 10 बजे तक 0.01 करोड़ का कलेक्शन किया हैं।

Sky Force Movie Box Office Collection Day 15 Worldwide

वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो, स्काई फोर्स के विदेशों से शानदार कलेक्शन सामने आए हैं। जी हा रिपोर्ट के अनुसार वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर स्काई फोर्स का आंकड़ा 156 करोड़ से ज्यादा का हो गया है।

बता दे कि, 10 दिनों के कलेक्शन मेकर्स की रिपोर्ट आधारित है। जबकि 10 दिन के बाद सेकनिल्क के अनुसार बताया गए कलेक्शन।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment