Sky Force Movie Box Office Collection Day 16: अक्षय कुमार की स्काई फोर्स के बॉक्स ऑफिस आंकड़े कम आने शुरू हो चुके है। कल रिलीज हुई 2 फिल्मों ने स्काई फोर्स की कमाई को काफी हद तक रोकी हैं जिस तरह से इस वीकेंड पर कमाई की उम्मीदें थी उस प्रकार स्काई फोर्स कलेक्शन नहीं निकाल पा रही है। हालांकि फिल्म ने पहले और और दूसरे वीकेंड से धुआंधार कमाई की थी लेकिन तीसरे वीकेंड मे उम्मीदों की अपेक्षा कमाई नहीं कर पा रही है। जी हा स्काई फोर्स को रिलीज हुए 15 दिन हो चुके आज स्काई फोर्स का 16 वां दिन है जिसके कलेक्शन हम नीचे बताने वाले है आइए जानते स्काई फोर्स की कमाई विस्तार से।
Table of Contents
Sky Force Movie Box Office Collection Day 16
स्काई फोर्स जिसमे अक्षय कुमार ने अपनी दमदार परफॉरमेंस से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों बटोरी है जिनकी जनता और फिल्म क्रिटिक्स ने भी प्रशंसा की थी। साथ ही वीर पाड़िया ने भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के दिल जीते हैं। इसके कारण स्काई फोर्स ने शुरुआती के समय मे जबरदस्त कमाई की।
जिससे लग रहा था स्काई फोर्स आराम से 150 करोड़ के आंकड़े को आसानी से जल्दी पार कर सकती है क्योकि फिल्म पहले हफ्ते मे 100 करोड़ के करीब पहुंच चुकी थी। ऐसे मे उम्मीदें थी स्काई फोर्स आने वाले दिनों मे भी इस तरह की कमाई करेंगी लेकिन अब के जो कलेक्शन सामने आ रहे है उमसे स्काई फोर्स संघार्ष करती हुई नजर आ रही हैं।
जी हा दरअसल स्काई फोर्स जिसका बज ऑडीयंस के बीच मे काफी ज्यादा था जो रिलीज के दोरान दिखा भी। फिल्म को 24 जनवरी को सिनेमाघरों मे रिलीज़ किया गया था। जिसका निर्देशन और कलाकारों का देशभक्ति रूप ऑडीयंस को पसंद आया जिसके इमोशनल सीन ने लोगों के दिल जीते है यही कारण इसने पहले दिन के बाद दूसरे और तीसरे दिन हैरान करने वाली कमाई की थी।
पहले वीकेंड से इसने उम्मीदों से ज्यादा कमाई जिसकी बदोलत पहले हफ्ते से स्काई फोर्स 99.70 करोड़ का कलेक्शन। जिसके बाद सेकंड वीकेंड से 19.80 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया ऐसे मे इस फिल्म के निर्माता मैडडॉक फिल्म के अनुसार स्काई फोर्स का 10 दिनों का इंडियन नेट कलेक्शन 119.5 करोड़ किया और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसने 153 करोड़ का कलेक्शन हो चुका था।
Sky Force Movie Box Office Collection Total
लेकिन इसके बाद सेकनिल्क के अनुसार जो कलेक्शन सामने आए उसमे धीरे-धीरे गिरावट दिखी गई जी हा जहा इसने 11 वें दिन 1.6 करोड़, 12 वें दिन 1.35 करोड़, 13 वें दिन 1.50, करोड़ 14 वें दिन 1.1 करोड़ तो वही कल स्काई फोर्स का 15 वां दिन था साथ ही तीसरा शुक्रवार को जिसके साथ ‘लवयापा’ और बैडएस रवि कुमार भी रिलीज हो चुकी जिसकी बजह इसकी कमाई के आंकड़े थोड़े कमजोर रहे है और मात्र 15 वें दिन 1.04 करोड़ कमाए हालांकि 10 दिन के बाद जो कलेक्शन आए ये फायनल नहीं है फ़िहलाल सेकनिल्क की कमाई को मिलाकर 15 दिनों का नेट कलेक्शन स्काई फोर्स का 126 करोड़ से ज्यादा का हो गया है।

Sky Force Movie Box Office Collection Day 16
Day | Indian Net Collection |
---|---|
Day 1 | 99.70 करोड़ रुपये |
Day 2 | 19.80 करोड़ रुपये |
Day 11 | 1.6 करोड़ रुपये |
Day 12 | 1.35 करोड़ रुपये |
Day 13 | 1.5 करोड़ रुपये |
Day 14 | 1.1 करोड़ रुपये |
Day 15 | 1.04 करोड़ रुपये (अनुमानित) |
टोटल कमाई | 126 करोड़ रुपये से ज्यादा |
Day 16 | 0.4 करोड़ रुपये (दिन के 2 बजे तक) |
Sky Force Movie Box Office Collection Day 16
आज इसका 16 वां दिन है ऐसे मे आज की जो ऑक्योपेंशी है वो 16 वें दिन से ज्यादा हैं लेकिन जिस तरह की कमाई करने थी। उस हिसाब से स्काई फोर्स तीसरे वीकेंड मे नहीं कर पा रही है जो फिल्म के लिए एक तरह से झटका फ़िहलाल स्काई फोर्स ने अपने 16 वें दिन 2 बजे तक 0.4 करोड़ रुपये कमाए हैं।
Sky Force Movie Box Office Collection Day 16 Worldiwde
दुनिया भर के कलेक्शन की बात करें तो, स्काई फोर्स जिसके ओवरसीज कलेक्शन निर्माता ने साझा नहीं किए है लेकिन स्काई फोर्स का दुनिया भर से कलेक्शन विकिपीडिया के अनुसार 158 करोड़ से ज्यादा का हो चुके हैं। जो बजट 160 करोड़ से थोड़ी दूर हैं। हालांकि इसमे बदलाव हो सकते हैं।
- Deva Trailer Release Date: देवा का ट्रेलर इस दिन होंगा रिलीज?
- Sanam Teri Kasam 2 Movie Kab Release Hogi: सनम तेरी कसम 2 कब रिलीज होगी?
- The Diplomat Official Release Date, Trailer, Story, Star Cast: जाने द डिप्लोमैट मूवी सम्पूर्ण जानकारी।
- Sky Force Movie Box Office Collection: जाने स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन विस्तार से