Sky Force Movie Box Office Collection Day 17: स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

देशभक्ति पर आधारित स्काई फोर्स जिसका आज Sky Force Movie Box Office Collection Day 17 हैं। लेकिन आंकड़े देख कर लग रहा है कि, स्काई फोर्स के लिए महज कुछ ही दिन बचे हुए है नहीं तो अक्षय की फिल्म फ्लॉप की और कदम बढ़ाने वाली है क्योकि फिल्म का नेट कलेक्शन भारत से काफी कम आ रहा है और साथ ही इसके सामने 2 फिल्मे और आ चुकी हैं। जो इसे टक्कर दे रही आइए जानते है स्काई फोर्स आज 17 वें दिन कितनी कमाई कर रही है साथ ही इसकी टोटल कमाई विस्तार से।

Sky Force Movie Box Office Collection Day 17

देशभक्ति पर बनाई गई अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म स्काई फोर्स जिसका रिलीज से पहले काफी तगड़ा बज बना हुआ था। जिसमे उनके साथ पहली बार वीर पाड़िया नजर आए थे क्योकि इनकी ये डेब्यू फिल्म थी। जिन्हों ने अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस लोगों के सामने रखी हैं। कुल मिलाकर जनता ने अक्षय की इस फिल्म को सकारात्मक रिव्यू दिए थे। यही बजह थी की इसने तीन दिनों तक भारत मे धमाल मचा दिया था जिससे लग रहा था अक्षय कुमार की ये फिल्म 200 करोड़ी बनने वाली है क्योकि इसका 7 दिनों का नेट कलेक्शन भारत से 99 करोड़ से ज्यादा का हो गया था। जो हिट के संकेत थे।

लेकिन इसके बाद के जो आंकड़े निकल कर आए है उसने स्काई फोर्स को पीछे की तरफ धकेल दिया हैं। जिसके कारण ये फिल्म अब मुसीबत मे फसी हुई जी हा जहा इसकी जबरदस्त रफ्तार को शाहिद कपूर की देवा ने रोकने काम किया था। लेकिन इस दौरान भी फिल्म ने दोसरे वीकेंड से बेहतरीन कमाई की थी। पर अब ‘लवयापा’ और ‘बैडएस रवि कुमार’ जैसी एंटरटेनर फिल्म रिलीज हो चुकी है। और रिलीज होते ही इन्हें जनता की तरफ से शानदार रिस्पांस मिला है। जिसके चलते अब स्काई फोर्स मुसीबत मे फसी हुई हैं। क्योकि आज संडे है जिसके बाद स्काई फोर्स की कमाई और भी कम होने वाली हैं।

Sky Force Movie Box Office Collection in India

फ़िहलाल कमाई पर चर्चा करे तो, स्वतंत्रता दिवस से 2 दिन पहले रिलीज होने वाली स्काई फोर्स जिसने इस फिल्म के मकर्स के अनुसार पहले हफ्ते से 99.80 करोड़ टोटल 10 दिनों से 119.50 करोड़ रुपये की कमाई थी जिसके बाद हर रोज जनता को सिनेमाघरों मे खीचने के लिए स्काई फोर्स संघर्ष करती रही है।

जी हा 10 दिनों के बाद इसके कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार किसी भी दिन 2 करोड़ के आंकड़े को भी टच नहीं कर सके, जहा इसने 15 वें शुक्रवार को महज 80 लाख रुपये की कमाई की जो खराब प्रदर्शन था तो वही कल स्काई फोर्स ने 16 वें दिन 90 लाख रुपये की कमाई की हैं जिससे टोटल 16 दिनों का नेट कलेक्शन 127 करोड़ से ज्यादा हो चुका हैं।

Sky Force Movie Box Office Collection Day 17 Worldwide
Sky Force Movie Box Office Collection Day 17 Worldwide

Sky Force Movie Box Office Collection Day 17

DayIndian Net Collection
Day 1 15.30 करोड़ रुपये
Day 2 26.30 करोड़ रुपये
Day 3 31.60 करोड़ रुपये
Day 4 8.10 करोड़ रुपये
Day 5 6.30 करोड़ रुपये
Day 6 6.60 करोड़ रुपये
Day 7 5.50 करोड़ रुपये
Day 8 4.60 करोड़ रुपये
Day 9 7.40 करोड़ रुपये
Day 10 7.80 करोड़ रुपये
Day 11 1.6 करोड़ रुपये (सेकनिल्क के अनुसार)
Day 12 1.35 करोड़ रुपये (सेकनिल्क के अनुसार)
Day 13 1.5 करोड़ रुपये (सेकनिल्क के अनुसार)
Day 14 1.1 करोड़ रुपये (सेकनिल्क के अनुसार)
Day 15 0.8 करोड़ रुपये (सेकनिल्क के अनुसार)
Day 16 1.50 करोड़ रुपये (सेकनिल्क के अनुसार)
टोटल कमाई127.35 करोड़ रुपये
Day 17 0.08 करोड़ रुपये (सुबह 11 बजे तक)

Sky Force Movie Box Office Collection Day 17

आज की बात करें तो, आज स्काई फोर्स का 17 वां दिन हैं आज इसके लिए सबसे खास दिन होने वाला है। क्योकि संडे के बाद इसकी कमाई मे एक बड़ी गिरावट देखनी को मिलेंगी। दरअसल 2 फिल्में और रिलीज होने पर स्काई फोर्स के कलेक्शन पर काफी फर्क पहुंचा हैं। जिससे लग रहा है इसके लिए आने वाले दिन काफी मुश्किल होने वाले है। फ़िहलाल आज की जो रिपोर्ट हैं वो सही नहीं हैं। लेकिन हम फिर भी आशा कर रहे यदि स्काई फोर्स 2 करोड़ के आंकड़े को भी टच करें तो, तो ये इसके लिए सही साबित हो सकता है। लेकिन इसने 11 बजे तक स्काई फोर्स ने 17 वें 0.08 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

Sky Force Movie Box Office Collection Day 17 Worldwide

अगर वर्ल्डवाइड आंकड़े की बात करें तो, स्काई फोर्स ने ओवरसीज की कमाई को मिलाकर ये अपने बजट से आगे जा चुकी हैं जो फिल्में के लिए सकारात्मक पहलू है। दरअसल स्काई फोर्स का बजट जहा 160 करोड़ रुपये का है लेकिन इसकी कमाई वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 17 दिनों की 160 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो चुकी हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment