Sky Force Movie Box Office Collection Day 18: स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 18 कितना रहा

Sky Force Movie Box Office Collection Day 18: स्काई फोर्स जिसके सामने महज 4 दिनों का समय है नहीं तो फिर इसकी कमाई मे एक बड़ा ड्रॉप देखने को मिलने वाला है दरअसल जल्द ही मच अवेटेड फिल्म छावा रिलीज होने वाली है जिसके बाद स्काई फोर्स की स्क्रीन भी कम हो जाएंगी।

ऐसे मे यदि स्काई फोर्स इससे पहले अपने बजट के करीब पहुंचती है तो समझो फिल्म के हिट करीब है नहीं तो अक्षय कुमार की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर विफल साबित हो सकती हैं। जी हा दरअसल आज Sky Force Box Office Collection Day 18 है जिसकी रिपोर्ट मे आंकड़े निराशाजनक हैं। ऐसे मे हम स्काई फोर्स के आज 18 वें दिन और टोटल कमाई विस्तार से बताने वाले हैं।

Sky Force Movie Box Office Collection Day 18

24 जनवरी को सिनेमाघरों मे रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की स्काई फोर्स जिसे 1965 की जंग को भावुक पलो के साथ निर्माता ने दर्शको को ध्यान मे रख कर बनाई थी। यही कारण इसे रिलीज होते ही दर्शको को पॉज़िटिव रिव्यू मिला था। जिससे फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी। लेकिन इसने वीकेंड मे शानदार कमाई की जो हिट की तरफ जा रही थी लेकिन वर्किंग डे मे फिल्म कुछ खास नहीं कर सकी लेकिन यहा सब तो ठीक है इसके बाद इसके तीसरे वीक मे दो फिल्मों ने जो एंट्री मारी है उससे स्काई फोर्स पर काफी असर पहुंचा हैं।

जी हा स्काई फोर्स जिसे रिलीज हुए 17 दिन हो चुके है आज इसका 18 वां दिन है जिसकी कमाई की बात करें तो, इस फिल्म के निर्माता कंपनी ‘मैडॉक फिल्म्स’ के अनुसार 10 दिनों मे 19.50 करोड़ की कमाई कर ली थी। पर इसके बाद इसके आंकड़े काफी कम आते रहे हैं। जिससे अब इसका बजट रिकवर होना थोड़ा मुश्किल होते हुए दिख रहा हैं

दरअसल सेकनिल्क के अनुसार स्काई फोर्स ने 15 वें दिन शुक्रवार को 80 लाख रुपये कमाए लेकिन शनिवार के कलेक्शन मे ग्रोथ देखी गई और कमाए 1.6 करोड़ रुपये तो वही कल स्काई फोर्स का 17 वां दिन था जहा इसने फिर से ग्रोथ दिखाई क्योकि संडे था जहा पर इसने कमाए 1.85 करोड़ रुपये। हालांकि ये कमाई स्काई फोर्स के लिए सामान्य है क्योकि अभी ये बजट से दूर है। फ़िहलाल स्काई फोर्स की 17 दिनों की कमाई 127 करोड़ की हो गई हैं।

Sky Force Movie Box Office Collection Day 18
Sky Force Movie Box Office Collection Day 18

Sky Force Movie Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 1 15.30 करोड़ रुपये
Day 2 26.30 करोड़ रुपये
Day 3 31.60 करोड़ रुपये
Day 4 8.10 करोड़ रुपये
Day 5 6.30 करोड़ रुपये
Day 6 6.60 करोड़ रुपये
Day 7 5.50 करोड़ रुपये
Day 8 4.60 करोड़ रुपये
Day 9 7.40 करोड़ रुपये
Day 10 7.80 करोड़ रुपये
Day 11 1.6 करोड़ रुपये
Day 12 1.35 करोड़ रुपये
Day 13 1.5 करोड़ रुपये
Day 14 1.1 करोड़ रुपये
Day 15 0.8 करोड़ रुपये
Day 16 1.6 करोड़ रुपये
Day 17 1.85 करोड़ रुपये
टोटल कमाई129.30 करोड़ रुपये
Day 18 0.01 करोड़ रुपये (सुबह 10 बजे तक)
Note: 11 दिन से अब तक के कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार)

Sky Force Box Office Collection Day 18

आज से फिर इसके वीक डेज शुरू हो चुके हैं जिसके कारण इसकी कमाई फिर से नीचे पहुंच चुकी हैं रिपोर्ट की माने तो स्काई फोर्स आज 18 वें दिन काफी कम कमाई करती हुई दिख रही हैं आज इसके कलेक्शन मे काफी कम आते हुए देख रहे है। जी हा रिपोर्ट के अनुसार स्काई फोर्स ने 7 बजे तक 18 वें दिन 0.01 करोड़ की कमाई की हैं।

Sky Force Box Office Collection Day 18 Worldwide

अक्षय की स्काई फोर्स ने भले ही भारत से अभी तक अपने बजट से ज्यादा की कमाई नहीं नहीं सकी लेकिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर स्काई फोर्स ने अपने बजट के आंकड़े को पार कर लिया हैं। रिपोर्ट के मुताबिक स्काई फोर्स का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 18 दिनों का 160 करोड़ से ज्यादा का हो गया हैं। ऐसे मे देखना होंगा ये भारत से अपने बजट को टच कर पाती है नहीं देखना दिलचप्स होंगा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment