Sky Force Movie Box Office Collection Day 20: स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 20 कितना रहा

Sky Force Movie Box Office Collection Day 20: 2 फिल्में रिलीज होते ही स्काई फोर्स की हालत खराब हो चुकी है हर दिन अक्षय कुमार ये फिल्म नीच की तरफ जा रही है कल 19 वें दिन के स्काई फोर्स के कलेक्शन सामने आए है जो उम्मीदों के मुताबिक बहुत कम ऐसे मे स्काई फोर्स के लिए आने वाले दिन और ज्यादा मुश्किल होने वाले है क्योकि इस वीकेंड विक्की कौशल की छावा रिलीज होने वाली है।

जिसने एडवांस बुकिंग से धमाल मचा रखा है जिससे स्काई फोर्स की कमाई मे और ज्यादा गिरवट देखने को मिलेंगी जी हा फ़िहलाल स्काई फोर्स को रिलीज हुए 19 दिन हो चुके आज 20 वां दिन है आज की इस लेख मे हम बताएंगे की स्काई फोर्स आज 20 वें दिन कितनी कमाई कर रही है। आइए जानते

Sky Force Movie Box Office Collection Day 20

मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी अक्षय कुमार की स्काई फोर्स जिसे देशभक्ति बिषय पर बनाया गया था जिसमे भारत और पाकिस्तान के हवाई युद्ध की कहानी को बड़े पर्दे पर उतारा है जिसके लीड मे अक्षय कुमार के अलाबा वीर पाड़िया जैसे बेहतरीन एक्टर देखने को मिले थे जिनके करियर की ये पहली फिल्म थी। साथ ही अहम रोल मे निरमत कौर सारा अली खान भी थी।

शानदार स्टार कास्ट से सजी इस फिल्म मे दिखाया गया कलाकारों का अभिनय, इमोशनल सीन और बेहतरीन वीएफ़एक्स साथ ही रोंगटे खड़े करने वाला क्लाइमेक्स जो दर्शको को काफी पसंद आया यही कारण था स्काई फोर्स ने पहले दिन से लेकर 7 दिनों तक धाकड़ कमाई की पर उसके बाद सिनेमाघरों मे लोगों की भीड़ कम देखनी को मिली लेकिन फिर भी ये सेकंड हफ्ते से सामान्य कलेक्शन कर गई।

पर इसके बाद तीसरे हफ्ते मे स्काई फोर्स पूरी डोल चुकी जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है स्काई फोर्स अपने बजट को भी रिकवर न करे जी हा दरअसल तीसरे वीकेंड को लेकर जो उम्मीदें थी ये उसपर खरी नहीं उतर पाई पाई है। शुक्रवार से लेकर रविवार तक स्काई फोर्स ने किसी भी दिन 2 करोड़ के आंकड़े को भी टच नहीं किया हैं। जिससे अब इसकी हालत वीक डेज मे काफी खराब हो हो चुकी है। जी हा कल स्काई फोर्स का 19 वां दिन जिसके कलेक्शन सामने आए है जो बहुत कम तो वही आज भी ये कुछ खास नहीं कर पा रही हैं।

Sky Force Movie Box Office Collection Day Total

फ़िहलाल कमाई की बात करें तो, स्काई फोर्स शुरुआती 10 दिनों तक जबरदस्त कमाई की थी। इसने 10 दिनों तक निर्माता के द्वारा शेयर किए गए रिपोर्ट के अनुसार इसने 10 दिनों तक 119.50 करोड़ रुपये की बेहतरीन कमाई की थी।

उसके बाद इसके कलेक्शन मे लगातार ड्रॉप देखने को मिला सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार जहा इसने तीसरे वीकेंड से स्काई फोर्स ने 15 वें दिन 80 लाख रुपये 16 वें दिन 1.6 करोड़ रुपये 17 वें दिन स्काई फोर्स ने 1.85 करोड़, 18 वें दिन अनुमानित 0.35 करोड़ तो वही कल जिसके शुरुआती आंकड़े सामने आए है जो 50 लाख से कम है 19 वें दिन स्काई फोर्स ने 35 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। जिससे टोटल कमाई 19 दिनों की 130 करोड़ से ज्यादा हो गई हैं।

Sky Force Movie Box Office Collection Day 20
Sky Force Movie Box Office Collection Day 20

Sky Force Movie Box Office Collection Day 20

DayIndian Net Collection
Day 115.30 करोड़ रुपये
Day 226.30 करोड़ रुपये
Day 331.60 करोड़ रुपये
Day 48.10 करोड़ रुपये
Day 56.30 करोड़ रुपये
Day 66.60 करोड़ रुपये
Day 75.50 करोड़ रुपये
Day 84.60 करोड़ रुपये
Day 97.40 करोड़ रुपये
Day 107.80 करोड़ रुपये
Day 111.6 करोड़ रुपये
Day 121.35 करोड़ रुपये
Day 131.5 करोड़ रुपये
Day 141.1 करोड़ रुपये
Day 150.8 करोड़ रुपये
Day 161.6 करोड़ रुपये
Day 171.85 करोड़ रुपये
Day 1845 लाख करोड़ रुपये
Day 190.46 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई130.46
Day 200.01 करोड़ रुपये (सुबह 11 बजे तक)

Sky Force Movie Box Office Collection Day 20

आज इस देशभक्ति फिल्म का 20 वां दिन है आज के इसके आंकड़े 19 वें दिन से बेहतर नजर आ रहे है क्योकि आज हॉलिडे है ऐसे मे जनता सिनेमाघरों का रुख कर रही हैं लेकिन इतनी ज्यादा ग्रोथ भी नहीं है सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 11 बजे तक स्काई फोर्स ने 20 वें दिन 0.01 करोड़ की कमाई की हैं।

Sky Force Movie Box Office Collection Day 20 Worldwide

तो वही वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर नजर डाले तो, अक्षय कुमार और वीर पाड़िया की ये फिल्म विदेशो और भारत से आपने बजट को पार कार चुकी है क्योकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन रिपोर्ट के मुताबिक स्काई फोर्स की टोटल कमाई 160 करोड़ से पार जा चुकी हैं।

जानकारी के लिए बता दे कि, अक्षय कुमार की ये फिल्म पिछले महीने 24 फरवरी को रिलीज की गई थी जिसका निर्माण स्त्री 2 बनाने वाली प्रोडक्शन हाउस के तले किया गया था इसका निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर 2 डायरेक्टर ने किया था। जिसे जनता ने पसंद भी किया है लेकिन अब ये दर्शको को सिनेमाघरों मे लाने के लिए संघर्ष करती हुई दिख रही फ़िहलाल देखना होंगा छावा के दौरान इसके कलेक्शन कैसे रहेंगे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment