उम्मीदों से कही ज्यादा कमाई करने वाली स्काई फोर्स 2025 की अभी तक हाइस्ट ओपनर फिल्म बनी है आज Sky Force Movie Box Office Collection Day 4 है लेकिन इसने 3 दिनों के वीकेंड मे जो कलेक्शन किया है उसने साबित कर दिया है की अक्षय कुमार की ये फिल्म सिनेमाघरों मे लंबी चलने वाली है जी हा इसके तीन दिनों के कलेक्शन काफी जबरदस्त रहे तो वही आज स्काई फोर्स का चौथा दिन है और आज से वर्किंग डे शुरू हो चुके है ऐसे मे आज के जो आंकड़े सामने आ रहे है वो काफी जबरदस्त है।
Table of Contents
Sky Force Movie Box Office Collection
अक्षय कुमार की स्काई फोर्स जिसे 24 जनवरी को सिनेमाघरो मे रिलीज किया गया था फिल्म को लेकर बज बना हुआ दिख रहा था लेकिन उम्मीदें नहीं थी की ये फिल्म इतनी बम्पर कमाई करेंगी। पिछले तीन दिनों के जो आंकड़े सामने आए है उसने सभी को हैरान कर दिया है। अब कहा जा रहा है कि, अक्षय कुमार की ये फिल्म संजीवनी का काम कर रही है क्योकि उनके लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही थी। ऐसे मे अक्की का करियर खाफी खराब समय से गुजर रहा था जिसको लेकर रिलीज़ से पहले ट्रेड एक्सपर्ट मान रहे थे की स्काई फोर्स पहले दिन डबल डिजिट के आंकड़े को टच नहीं करेंगी।
क्योकि एडवांस बुकिंग के मामले मे स्काई फोर्स काफी सुस्त दिख रही थी लेकिन उसके बावजूद डबल डिजिट के आंकड़े को पार करने मे कामयाब रही है लेकिन अब जिस तरह से स्काई फोर्स लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है उसके अनुसार ये फिल्म वर्किंग डे भी जबरदस्त कमाई करती हुई दिख रही है। जी हा स्काई फोर्स जिसका आज सिनेमाघरों मे चौथा दिन है साथ ही वर्किंग डे भी ऐसे मे हर फिल्मों के कलेक्शन मे इस दिन ड्रॉप दिखाई देता है ठीक वैसा ही ड्रॉप अक्षय कुमार की स्काई फोर्स के कलेक्शन मे देखना को मिल रहा है लेकिन इतना ज्यादा नहीं है एक सामान्य आइए जानते इसके कलेक्शन के बारें।
Sky Force Movie Box Office Collection Day 3
संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर के डायरेक्शन बनने वाली स्काई फोर्स जिसमे उनके निर्देशन की चमक बड़े पर्दे पर साफ दिख रही है तो वही जिस तरह से उन्हों ने अक्षय कुमार और वीर पाड़िया से अभिनय कराया वो कमाल का है जो अब दर्शको को बड़ी सख्या मे सिनेमाघरों मे खीचने का कामयाब हो रहा है। फिल्म मे इन दोनों की कमाल की जोड़ी देखने को मिल रही तो वही सारा अलीखान और निमरत कौर भी अपने किरदार मे खूब ढली है।
जसके कारण दूसरे दिन और तीसरे दिन धमाल मचा दिया है फिल्म निर्माता मैडॉक फिल्म्स के अनुसार जहा इसने पहले दिन 10 करोड़ के आंकड़े को पार करके 15.30 करोड़ रुपये की कमाई इंडियन नेट पर की है तो वही दूसरे दिन धमाकेदार रिस्पांस के कारण स्काई फोर्स ने 26.30 करोड़ की कमाई की कल इस फिल्म का तीसरे दिन यानि साथ मे संडे और गणतंत्र दिवस था जहा पर इसने फुल फायदा उठाया है। सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार कल स्काई फोर्स ने तीसरे दिन इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर 27.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसे इसके तीन दिनों के वीकेंड का कलेक्शन 69.1 करोड़ रुपये का हो चुका है।
Sky Force Movie Box Office Collection Day 4
आज इसका चौथा दिन है साथ ही आज से स्काई फोर्स के लिए वर्किंग शुरू हो चुके जो जिसमे कमाई मे ड्रॉप देखा जाता है लेकिन अक्षय की ये फिल्म आज भी बॉक्स बॉक्स ऑफिस पर शानदार पकड़ बनाए हुए है जी हा कलाकारो की शानदार परफॉरमेंस और अपने पॉज़िटिव रिस्पांस के बदोलत आज भी स्काई फोर्स के आंकड़े ठीक ठाक आ रहे है आज ऊमीदे के अनुसार Sky Force Movie Day 4 पर लगभग 10 करोड़ के आंकड़े को पार करती हुई दिख रही है। जो काफी अच्छे है पर इसने सेकनिल्क के मुताबिक लाइव रिपोर्ट के अनुसार चौथे दिन 11 बजे तक 0.24 करोड़ की कमाई कर ली है।

Sky Force Movie Box Office Collection Day Wise
Day | Indian Net Collection |
---|---|
Day | 15.30 करोड़ रुपये |
Day | 26.30 करोड़ |
Day | 27.50 करोड़ (बदलाव हो सकते है) |
टोटल | 69.1 करोड़ रुपये |
Day | 0.24 करोड़ रुपये (सुबह 11 बजे तक) |
Sky Force Movie Box Office Collection Day 4 Worldwide
सेकनिल्क के अनुसार स्काई फोर्स ने 2 दिनों मे 46 करोड़ से ज्यादा की कलेक्शन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है। बता दे कि, निर्माता ने स्काई फोर्स के ओवरसीज कलेक्शन की रिपोर्ट अभी साझा नहीं की है।
Hit or Flop
अगर बात करें स्काई फोर्स के हिट और फ्लॉप की टैग की जैसे की हमने ऊपर बताया की अक्षय कुमार की ये फिल्म उनके करियर के लिए संजीवनी बनी है इसके अब तक कलेक्शन को देखकर लग रहा है ये फिल्म अक्षय कुमार हिट साबित होंगी, जो अब हिट के रास्ते पर चल चुकी है। आपको बता दे कि, रिपोर्ट के अनुसार इसका बजट 160 करोड़ रुपये का बताया गया है जो जल्द ही अपने बजट को रिकवर करके एक हिट फिल्म बनेंगी।
- Animal 2 Release Date: एनिमल 2 कब रिलीज होंगी, इस दिन होने जा रही एनिमल पार्क
- Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 51: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5 कितना रहा
- Dharmendra Net Birth in Hindi: जाने धर्मेंद्र के पास कितनी संपत्ति है
- Sunil Shetty Net Worth: सुनील शेट्टी की कुल संपत्ति कितनी है। जानकार हिल जाएंगे