Sky Force Movie Box Office Collection Day 5: स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5

Sky Force Movie Box Office Collection Day 5 : अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म Sky Force Movie Box Office Collection Day 5 है और आज की जो ऑक्यूपेंशी नजर आ रही है भले ही इतनी खास नहीं है लेकिन फिर भी वर्किंग डे के हिसाब से ठीक है। आपको बता दे कि, कल स्काई फोर्स का चौथा दिन था जहा पर इसके कलेक्शन की जो ताजा रिपोर्ट आई है उमसे काफी ड्रॉप देखा गया है। जो उम्मीदों से कम है आइए जानते अक्षय कुमार की स्काई फोर्स आज 5 वें दिन कितनी कमाई कर रही है साथ ही कल चौथे दिन कितना कलेक्शन किया है।

Sky Force Movie Box Office Collection

2025 मे अभी तक हाइस्ट ओपनर बनने वाली वाली फिल्म स्काई फोर्स जिसमे अक्षय कुमार देशभक्ति अवतार मे दिखे है जिनकी कमाल की परफॉरमेंस दर्शको को सिनेमाघरों मे खीचने मे कामयाब हुई है तो वही वीर पाड़िया ने भी अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगो का अपने ऊपर ध्यान खीचने का काम किया है। कुल मिलाकर दर्शको और फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से स्काई फोर्स का जबरदस्त रिस्पांस मिला है जिसकी बजह से ये फिल्म अपने वीकेंड मे शानदार कमाई करने मे कामयाब रही है। लेकिन अब इस फिल्म वर्किंग डे शुरू हो चुके है जहा पर स्काई फोर्स के कलेक्शन मे ड्रॉप देखा जा रहा है।

Sky Force Movie Box Office Collection Day 4

जी हा दरअसल कल स्काई फोर्स का कल चौथा दिन था ऐसे मे शुरुआती रिपोर्ट आई वो उसमे गिरावट देखी गई है उम्मीदें थे कि, अक्षय कुमार की ये फिल्म सोमवार को डबल डिजिट के आंकड़े को टच करेंगी लेकिन उसमे ये नाकाम रही है सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक स्काई फोर्स ने कल 6.25 करोड़ रुपये की ही कलेक्शन किया है। जो इतने खास आंकड़े नहीं है लेकिन अभी इसके वर्किंग डे चल रहे है। जिसके कारण इसकी कमाई मे इतना बड़ा ड्रॉप देखा गया है। पर जैसी ही इसका दूसरा वीकेंड शुरू होंगा तब फिर से स्काई फोर्स मे तेजी से ग्रोथ देखने को मिलेंगी।

Sky Force Movie Box Office Collection Day 5

फ़िहलाल आज स्काई फोर्स का 5 वां दिन है और आज की जो रिपोर्ट निकल आ रही है वो सामान्य है जी हा स्काई फोर्स का आज मंगलवार है ऐसे मे आज की जो ऑक्यूपेंशी है वो इतनी खास नहीं है आज भी लगभग ये उम्मीदों के अनुसार 5 करोड़ के आंकड़े को टच कर सकती है। इसके लाइव रिपोर्ट की रिपोर्ट की बात करें तो, बता दे कि, इसने सेकनिल्क के अनुसार 5 वें दिन 10 बजे तक 0.13 करोड़ रुपये तक ही कमा चुकी है।

Sky Force Movie Box Office Collection Day 5
Sky Force Movie Box Office Collection Day 5

Sky Force Movie Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 1 15.30 करोड़ रुपये
Day 2 26.30 करोड़ रुपये
Day 3 31.60 करोड़ रुपये
Day 4 6.25 (अनुमानित)
टोटल कमाई 79.45 करोड़ रुपये
Day 5 0.13 करोड़ रुपये (10 बजे तक)

Sky Force Movie Box Office Collection Total

इसके टोटल की कमाई की बात करें तो, स्काई फोर्स ने जो वीकेंड कमाई की है वो फिल्म के बजट के हिसाब से सही साबित हुई है जी हा जहा इसने पहले दिन निर्माता के मुताबिक 15.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी दूसरे दिन 26.30 करोड़ का कलेक्शन तो वही तीसरे दिन जबरदस्त ग्रोथ दिखाते हुए 31.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे मे इसने तीन दिनों के वीकेंड मे 73.20 करोड़ का इंडियन नेट कलेक्शन कर लिया था

तो वही इडियन ग्रोस बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों मे 86.40 करोड़ का कलेक्शन किया था। कल इसका चौथा दिन जहा पर इसने सेकनिल्क के अनुसार 6.25 करोड़ की कमाई की है ऐसे मे टोटल ने स्काई फोर्स ने चार दिनों मे इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर लगभग 79.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।

Sky Force Movie Box Office Collection Day 5 Worldwide

ओवरसीज आंकड़े की बात करे, इसके जो ओवरसीज कलेक्शन आए है वों इतने खास नहीं रहे है। दरअसल फिल्म मेकर्स के अनुसार स्काई फोर्स ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 92.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
नीचे फिल्म मेकर्स के मुताबिक 3 दिनों की आंकड़े शामिल है।

इंडियन नेट इंडियन ग्रोसवर्ल्डवाइड
73.20 करोड़ रुपये 86.40 करोड़ रुपये 92.90 करोड़ रुपये
Sharing Is Caring:

Leave a Comment