अक्षय कुमार की 1965 के हवाई युद्ध पर बनाई गई स्काई फोर्स जिसे रिलीज हुए 5 दिन हो चुके है आज Sky Force Movie Box Office Collection Day 6 है और आज की जो आंकड़े देखने को मिल रही है वो इतने ज्यादा नहीं है हालांकि फिर भी इसे ठीक कहा जा सकता है क्योकि अभी इसके वर्किंग डे चल रहे है जिसके चलते इसमे ड्रॉप देखा जा रहा है। फ़िहलाल कल इसका 5 वां दिन था जिसके चलते ये अब ये 100 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है जी हा आइए जानते है कल इसने कितनी कमाई की है साथ ही Sky Force Movie Box Office Collection Day 6 पर कितनी कमाई करने वाली है।
Table of Contents
Sky Force Movie Box Office Collection
अक्षय कुमार के लिए हिट की तरफ बढ़ रही स्काई फोर्स जिसका आगाज बॉक्स ऑफिस पर 24 जनवरी को हुआ था जहा पर ये दर्शको का दिल जीतने मे कामयाब हुई है फिल्म मे दिखाया गया शानदार अभिनय जो ऑडीयंस को वर्किंग डे मे भी खीचने मे कामयाब हो रहा है।
जी हा स्काई फोर्स जो अपनी इमोशनल कहानी से लोगों के बीच अपनी पकड़ को मजबूत करने का काम कर रही है इसकी टोटल कमाई 100 करोड़ करीब आ चुकी हैजो फिल्म के लिए पॉज़िटिव साइन हो सकता है हालांकि बजट काफी ज्यादा है पर सिनेमा प्रीमियों की तरफ़ से मिल रहे जबरदस्त रिस्पांस के चलते ये आसानी से अपने बजट को रिकवर करके हिट का टैग ले सकती है।
Sky Force Movie Box Office Collection Day 5
क्योकि अभी इसे रिलीज हुए 1 हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है लेकिन कमाई जो बता रही अक्षय के लिए कई सालो बाद हिट फिल्म बनेंगी। जी हा दरअसल स्काई फोर्स जिसे रिलीज हुए 5 दिन हो चुके है आज सिनेमाघरों मे इसका छटा दिन है परंतु भले ही ये आज हैरानी वाली कमाई नहीं कर पा रही है लेकिन वीकेंड डे पर धमेकदार शुरुआत की थी।
पहले ही दिन इसने 15.30 करोड़ रुपये कमाए तो वही वही दूसरे दिन 26.30 करोड़ तीसरे दिन 31.60 करोड़ और चौथे दिन 8.10 करोड़ रुपये कमाए ऐसे मे स्काई फोर्स ने निर्माता मैडॉक फिल्म्स के अनुसार 4 दिनों मे 81.30 करोड़ की कमाई कर ली थी कल इसका 5 वां दिन था जहा इसने सेकनिल्क के अनुसार अनुमानित स्काई फोर्स ने महज 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया है।
Sky Force Movie Box Office Collection Day 6
अगर आज की बात करें तो आज स्काई फोर्स का छठा दिन है इसके आज जो शुरुआती आंकड़े आ रहे है स्काई फोर्स छठे दिन भी 10 करोड़ के आंकड़े को मुश्किल से टच कर सकती हैं बता दे कि, सुबह 10 बजे तक स्काई फोर्स ने सेकनिल्क के मुताबिक 0.22 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं।

Sky Force Movie Box Office Collection Day Wise
Day | Indian Net Collection |
---|---|
Day 1 | 15.30 करोड़ रुपये |
Day 2 | 26.30 करोड़ रुपये |
Day 3 | 31.60 करोड़ रुपये |
Day 4 | 8.10 करोड़ रुपये |
Day 5 | 5.75 (अनुमानित) |
टोटल कमाई | 87.05 करोड़ रुपये |
Day 6 | 0.22 करोड़ रुपये (सुबह 10 बजे तक) |
Sky Force Movie Box Office Collection Day 6 Worldwide
वर्ल्डवाइड आंकड़े पर नजर डाले तो, स्काई फोर्स ने इंडिया ओर ओवरसीज से 100 करोड़ को पार कर चुकी हैं जी हा रिपोर्ट के मुताबिक स्काई फोर्स ने दुनिया भर से 102 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया हैं.
देवा बन सकती है खतरा
जानकारी के लिए बता दे कि, स्काई फोर्स जो आने वाले वीकेंड मे जबरदस्त कलेक्शन की उम्मीद बनाये हुए है उसके लिए देवा खतरा बन सकती है दरअसल शाहिद कपूर की देवा को इस हफ्ते 31 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है ऐसे ये स्काई फोर्स को बॉक्स ऑफिस पर पीछे धकेल सकती है क्योंकि देवा दर्शकों के बीच मे अपनी सकारात्मक छवि बनाए हुए है ऐसे मे इस वीकेंड पर स्काई फोर्स के कलेक्शन उम्मीदो से कम आ सकते है. लेकिन देखना होंगा क्या देवा दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी या नहीं देखना दिलचप्स होंगा.