Sky Force Movie Box Office Collection: अक्षय कुमार की स्काई फोर्स जो अपने वीकेंड के बाद संघर्ष करती हुई दिखी है लेकिन कल के कलेक्शन मे इसकी कमाई मे ग्रोथ देखी गई है जी हा दरअसल कल स्काई फोर्स का छटा दिन था ऐसे मे अब इसकी फायनल रिपोर्ट आई जहा पर इसकी कमाई मे ग्रोथ देखने के मिली है। जो बता रही है वीकेंड मे जबर दस्त कमाई करेंगी। आइए जानते है स्काई फोर्स ने कल कितनी कमाई की है। साथ ही इसका टोटल कलेक्शन.
Table of Contents
Sky Force Movie Box Office Collection
अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्काई फोर्स जिसने रिलीज के पहले दिन से लेकर तीन दिनों के वीकेंड तक उम्मीदों से कही ज्यादा कलेक्शन किया है लेकिन जब इसके वीक डेज शुरू हूए तो ये थोड़ी संघर्ष करती हुई दिखी लेकिन वर्किंग डे मे सभी फिल्मों के कलेक्शन मे ड्रॉप देखाने को मिलता जिसके कारण स्काई फोर्स के साथ भी यही हुआ लेकिन अब इसके कलेक्शन ग्रोथ देखी जा रही है जो आने वाले वीकेंड मे अपनी दावेदारी पेश कर रही है। क्योकि कल की कमाई मे इसमे ग्रोथ देखी गई आइए विस्तार से जानते है इसके टोटल कलेक्शन।
Sky Force Movie Box Office Collection तीन दिनों का
तो दोस्तों जैसी को आप सभी को पता है कि, मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म मे भारत और पाकिस्तान के हवाई युद्ध की कहानी बड़े पर्दे पर दिखाया गया है जो साल 1965 की प्रष्टभूमि पर आधारित है जिसमे अक्षय कुमार ने विंग कमांडर के रोल मे अपने दमदार परफॉरमेंस से लोगों के दिल जीतने मे कामयाब रहे है तो वही डेब्यू करने वाले वीर पाड़िया ने भी आना शानदार अभिनय लोगों के सामने रखा है.
जो फिल्म मे अपने ऊपर ध्यान खीचने मे कामयाब रहे साथ ही सारा अलीखान और निमरत कौर भी मूवी मे ठीक लगी है। यही कारण दर्शको की तरफ से स्काई फोर्स को शानदार रिस्पांस मिल रहा है। और पहले ही वीकेंड मे स्काई फोर्स 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई मात्र इंडिया से करने मे कामयाब रही है।
Sky Force Movie Box Office Collection छटे दिन का
ऐसे मे संडे के बाद स्काई फोर्स ने वर्किंग डे मे एंट्री मार ली थी जहा पर थोड़ी संघर्ष करती हुई दिखी, उम्मीदें थी की ये वर्किंग डेज मे डबल डिजिट के आंकड़े को टच करेंगी लेकिन ये ऐसा नहीं कर सकी और कमाए मात्र 8.10 करोड़ रुपये जो इतने खराब आंकड़े नहीं है लेकिन इसके बाद मंगलावार को और ड्रॉप देखने को मिला कमाए 6.30 करोड़ रुपए.
तो वही कल स्काई फोर्स का छटा दिन था जहा पर इसकी कमाई मे थोड़ी ग्रोथ देखी गई है जी हा दरअसल कल के कलेक्शन की फायनल रिपोर्ट निकलकर आई है जहा इसने तरण आदर्श के अनुसार छटे दिन 6.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जो फिल्म के लिए अच्छा संकेत है।
Sky Force Movie Box Office Collection 100 करोड़ के करीब
संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर द्वारा डायरेक्ट की गई स्काई फोर्स जो 100 के करीब पहुंच चुकी है जी हा ये 100 करोड़ के आंकड़े को टच करने मे थोड़ी दूर है। क्योकि रिपोर्ट के मुताबिक स्काई फोर्स का टोटल कलेक्शन 6 दिनों भारत से 94.20 करोड़ का हो चुका है ऐसे मे आज के कलेक्शन को मिलाकर स्काई फोर्स सफलता पूर्वक 100 करोड़ के क्लब मे शामिल हो जाएंगी।

Sky Force Movie Box Office Collection दिन के अनुसार
दिन | इंडियन नेट कलेक्शन |
---|---|
पहले दिन | 15.30 करोड़ रुपये |
दूसरे दिन | 26.30 करोड़ रुपये |
तीसरा दिन | 31.60 करोड़ रुपये |
चौथा दिन | 8.10 करोड़ रुपये |
पांच वां दिन | 6.30 करोड़ रुपये |
छटा दिन | 6.60 करोड़ रुपये |
Sky Force Movie Box Office Collection Worldewide
जानकारी के लिए बता दे कि, निर्माता ने इस फिल्म का निर्माण 160 करोड़ रुपये के साथ किया जो आने वाले हफ्ते मे रिकवर कर लेगी, लेकिन इसके सामने ‘देवा’ की चुनौती होंगी जो बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है देखना होंगा की स्काई फोर्स पहली प्रतिस्पर्धा के सामने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है देखना दिलचप्स
होंगा।
Sky Force Movie का बजट
अक्षय कुमार की इस फिल्म के ओवरसीज आंकड़े की बात करें तो, ते ये दुनिया भर से 100 करोड़ के क्लब मे शामिल हो चुकी है रिपोर्ट के मुताबिक स्काई फोर्स ने इंडिया और विदेशो से 109 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।