Sky Force Song: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्काई फोर्स जिसका हाल ही मे एक इमोशनला ट्रेलर रिलीज किया गया था। लेकिन अब स्काई फोर्स का पहले गाना Maaye रिलीज हो चुका हैं। जिसमे जवानों की वीरता और भावुक पलो को दिखाया गया हैं। जो रोंगटे खड़े कर देने वाला हैं। आइए जानते है कैसा है स्काई फोर्स का फर्स्ट गाना।
Table of Contents
Sky Force Song हुआ रिलीज
2025 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों मे से एक स्काई फोर्स जिसकी हाइप इसके ट्रेलर ने काफी बढ़ा दी हैं। क्योकि ट्रेलर को इतना शानदार तरिके से प्रदर्शित किया गया है कि, हर डायलॉग और सीन की हर कोई तारीफ कर रहा है। लेकिन अब ट्रेलर के बाद इसके गाने ने फिल्म की उत्सुकता को डबल कर दिया हैं। जी हा आज स्काई फोर्स का पहला गाना रिलीज हो चुका हैं। जिसके बोल और दृश्य आपको इमोशनल कर देंगे हैं।
स्काई फोर्स का गाना Maaye सारेगामा चैनल पर रिलीज हो चुका हैं।
Sky Force Song (कैसा है स्काई फोर्स का सॉन्ग)
अक्षय कुमार की देशभक्ति पर आधारित फिल्म स्काई फॉस जिसके गाने ने दर्शको को फिल्म के लिए और ज्यादा एक्साइटेड कर दिया हैं। आज अक्षय ने अपने वादा के अनुसार इसका फर्स्ट गाना ‘सारेगामा म्यूजिक’ यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया हैं। गाना के बोल और दृश्य इतने भावुक है कि, आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, दरअसल सॉन्ग अक्षय कुमार के डायलॉग से शुरू होता हैं।
जिसके बाद गाने के बोल ‘तेरी जमीन से हम सर उठा चले, हमे हस कर विदा कर मां’ कुल मिलकर गाने के लिरिक्स काफी इमोशनल है जिसमे देशभक्ति साफ दिखाई दे रही हैं। जो फिल्म के लिए पॉज़िटिव साइन है साथ ही इसके गाने मे दृश्य जो दर्शको को फिल्म देखने के लिए आकर्षित करेंगे।
Maaye गाने के बारें संक्षेप जानकारी
जानकारी के लिए आपको बता दे कि, Maaye गाने को सिंगर बी प्राक ने गया हैं जबकि म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया हैं तो वही इसके बोल मनोज मुंताशिर ने लिखे हैं। जो इससे पहले कई देशभक्ति गाने पर काम कर चुके हैं। अक्षय कुमार की केसरी फिल्म का गाना ‘तेरी मिट्टी’ के भी लिरिक्स मनोज मुंताशिर के थे जबकि सिंगर भी बी प्राक थे। ये देशभक्ति गाना भी काफी हिट हुआ था।
24 जनवरी को होंगी स्काई फोर्स रिलीज
फ़िहलाल अक्षय के फैंस इस वीर गाता को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं, फिल्म के लिए अभी के समय तगड़ू हाइप बनी हुई हैं लेकिन देखना दिलचप्स होंगा की दर्शक इसे पसंद करते है या नहीं साथ ही क्या अक्षय इस फिल्म से कई समय से मिल रही असफलता पर विराम लगा देंगा, क्योकि उनकी पिछली कई बड़ी फिल्मे फ्लॉप हुई है ऐसे मे एक्टर को स्काई फोर्स से काफी उम्मीदें हैं।
स्काई फोर्स 1965 युद्ध आधारित है
बता दे कि, ये फिल्म 1965 हवाई युद्ध पर बनाई गई हैं। जिसमे भारत और पाकिस्तान की जंग को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएंगा फिल्म मे उनके साथ दिया हैं वीर पाडिया, निम्रत कौर और सारा अलीखान ने और निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने किया हैं। जबकि फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियोज और मैडॉक फिल्म्स जैसे बेहतरीन प्रोडक्शन हाउस ने किया हैं।
- January 2025 Upcoming Movie: जान लो जनवरी मे रिलीज होने वाली फिल्में।
- Gadar 3 Update: गदर 3 के लिए अमीषा पटेल ने दिया अपडेट
- Rowdy Rathore 2 Release Date: राउडी राठौर 2 कब होंगी रिलीज, आइ बड़ी अपडेट
- Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 35: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 35 कितना रहा

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।