Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 10: सन ऑफ सरदार 2 की कमाई में आई 220% की उछाल, जानिए 10 वे दिन की शानदार कमाई

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 10: सुपरस्टार अजय देवगन की फैमिली ड्रामा फिल्म जिसके आंकड़े बॉक्स ऑफिस पर काफी नीचे आ चुके है। हालांकि ये कमजोर कमाई का सिलसिला पहले हफ्ते के वर्किंग डेज से ही शुरू हो चुका था। जो दूसरे हफ्ते के पहले दिन भी SOS 2 की कमाई में ड्रॉप आया था। लेकिन अब फिल्म के कलेक्शन में ग्रोथ आई है। बीते एक दिन में अजय की सन ऑफ सरदार 2 उछाल देखना को मिला है। जो आज संडे को भी ग्रोथ देखी जा रही है। चलिए जानते है Son Of Sardaar 2 Day 10 Collection कितना कर लिया है।

Son Of Sardaar 2 Collection में आया ग्रोथ

अजय देवगन स्टारर फिल्म सन ऑफ सरदार 2 जो पंजाबी फैमिली ड्रामा को रोमांच और कॉमेडी के साथ दिखाती है। जिसमे रोमांस के साथ कुछ सीन निर्देशक इमोशनल जज़्बात के साथ डायरेक्टर ने अपने निर्देशन में बुने है। जिससे कुछ लोगों को बेहद पसंद आई है। किन्तु अन्य लोगों की तरफ से SOS 2 मध्यम श्रेणी को रिव्यूज मिले है। जिससे फिल्म लोगों पर अपने पहले पार्ट ‘सन ऑफ सरदार’ की तरह छाप नहीं छोड़ पा रही है। यही कारण है कि, पहला हफ्ता बॉक्स ऑफिस पर बेहद साधारण रहा है। लेकिन कल के साथ सन ऑफ सरदार 2 10 वे दिन ग्रोथ दिखा रही है।

रक्षा बंधन पर मिली फिल्म को उछाल

रक्षा बंधन के कारण सन ऑफ सरदार 2 की तरफ कल से लोगों ने रुचि दिखाई ऐसे में जहा 5 वे दिन से इसकी कमाई हर रोज गिरावट आ रही थी। उस पर अब रोक लगी चुकी है। क्योकि सेकनिल्क के अनुसार कल 9 वे दिन 220% उछाल के साथ सन ऑफ सरदार 2 का कलेक्शन 4 करोड़ (प्रारंभिक अनुमान) का रहा है। जबकि कल सेकंड शुक्रवार को कुल 1.25 करोड़ ही कमा सकी थी। इससे पहले भी ये चौथे दिन 2 करोड़ के आसपास ही रही है। ऐसे में पहले वीक से 33 करोड़ को मिलाकर सेकनिल्क के अनुसार सन ऑफ सरदार 2 का 9 दिनों का कलेक्शन 38.25 करोड़ का हो चुका है।

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 10

कल के साथ आज भी सेकंड संडे को पिछले दिनों को देखते हुए इसके कलेक्शन ठीक ठाक नजर आ रहे है। हालांकि इसकी बजह छुट्टी का दिन जिससे पहले से ज्यादा सिनेमा प्रेमी सन ऑफ सरदार 2 की तरफ आकर्षित हो रहे है। जिससे कमाई में भी उछाल आ रहा है। ऐसे में कल की तरह SOS 2 ठीक ठाक ऑक्यूपेंशी के साथ है। उम्मीदें है सन ऑफ सरदार 2 आज 10 वे दिन 4 से 4.5 करोड़ का कलेक्शन करें, हालांकि सेकनिल्क के अनुसार अजय की इस फिल्म के कलेक्शन 10 बजे तक 0.06 करोड़ के है।

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 10
Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 10 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

सन ऑफ सरदार 2 की लगातार कमाई

डे 17.25 करोड़ रुपये
डे 28.25 करोड़ रुपये
डे 39.25 करोड़ रुपये
डे 42.35 करोड़ रुपये
डे 52.75 करोड़ रुपये
डे 61.75 करोड़ रुपये
डे 71.4 करोड़ रुपये
डे 81.25 करोड़ रुपये
डे 94 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
टोटल कमाई38.25 करोड़ रुपये
डे 100.06 करोड़ रुपये (सुबह 10 बजे तक)

वर्ल्डवाइड किया इतना कलेक्शन

विदेशों लोगों की तरफ से भी सन ऑफ सरदार 2 को ज्यादा सपोर्ट नहीं मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर कम कमाई के साथ विदेशों में भी निराशाजनक रही है। जिसके आंकड़े कुल 7.85 करोड़ के है। जो दिखाता है कि, SOS 2 विदेशी लोगों के बीच में अपनी फैमिली ड्रामा कहानी से पकड़ नहीं बना चुकी है। उम्मीदें है सन ऑफ सरदार 2 ओवरसीज से 10 करोड़ को पार करें। हालांकि दुनिया भर से 100 करोड़ तक जाना मुश्किल है।

  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 49 करोड़ रुपये

Disclaimer: सन ऑफ सरदार 2 की बॉक्स ऑफिस आंकड़ो की रिपोर्ट इंडस्ट्री सेकनिल्क के मुताबिक है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment