Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 19: बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही सन ऑफ सरदार 2, 50 करोड़ से भी दूर

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 19: अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 ने एक महीने से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर घुटने टेक दिए है। 14 अगस्त के बाद अजय की इस फिल्म में भारी गिरावट आई है। जिससे SOS 2 50 करोड़ रुपये को भी टच नहीं करती दिख रही है। दरअसल सन ऑफ सरदार 2 को रिलीज हुए 19 दिन हो चुके है। लेकिन इन 19 दिनों में ये भारत से 50 करोड़ के पार नहीं जा पाई है। चलिए जानते है इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ Son Of Sardaar 2 Day 19 Collection कितना हो चुका है।

Son Of Sardaar 2 Collection- 50 करोड़ से है पीछे

विजय कुमार आरोड़ो द्वारा निर्देशित जो सुपरहिट फिल्म SOS का सीक्वल है। जिसका रिलीज से पहले जबरदस्त चर्चा थी। लेकिन ट्रेलर ने ऑडीयंस पर कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ा था। हालांकि दो ट्रेलर रिलीज हुए थे। किन्तु दोनों ही बार दर्शकों के बीच में सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर फीके रहे थे। ऐसे में रिलीज से पहले और बाद में फिल्म के प्रति रुचि देखने को नहीं मिली, कई दर्शकों से इसे सकारात्मक रिव्यू दिए थे। लेकिन सिनेमा प्रेमियों की ज्यादा रुचि न होने के कारण सन ऑफ सरदार 2 का हाल अब काफी बुरा हो चुका है।

वॉर 2 और कुली ने किया काम काम खराब

जहा पहले ही ये मूवी कमजोर ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोल पाई थी। उम्मीदें थी। धीरे-धीरे 60 करोड़ तक पहुंच सकती है। लेकिन वॉर 2 और कुली के आने सन ऑफ सरदार 2 की कमाई बेहद कम हो चुकी है। जबकि इससे पहले रिलीज हुई महावतार नरसिम्हा अभी भी जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। फ़िहलाल सन ऑफ सरदार 2 का कलेक्शन दो हफ्तों से 35 करोड़ का हो चुका था। पहले से 33 करोड़, दूसरे हफ्ते 12.25 करोड़ ऐसे में अब SOS 2 का तीसरा हफ्ता चला रहा है। आइए जानते है।

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 19

7.25 करोड़ की ओपनिंग से शुरुआत करने वाली SOS 2 ने 2 दिनों के बाद भी ये लाखों में आ चुकी थी। वॉर 2 के आने से सन ऑफ सरदार 2 का कलेक्शन 50 लाख से बेहद नीचा का आ रहा है। 17वें दिन संडे था। जिसकी कमाई 20 लाख ही रही। सोमवार को ये आंकड़ा 4 लाख रुपये का ही रहा था। ऐसे में कल SOS 2 का 19 वां दिन जहा ये 9 लाख ही कमा सकी। जिससे सेकनिल्क के अनुसार सन ऑफ सरदार 2 भारत से 9 दिनों का इंडियन नेट कलेक्शन 46.03 करोड़ का हो चुका है।

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 19
Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 19 की रिपोर्ट के बारें में

SOS 2 की डे वाइज़ कमाई

वीक 133 करोड़ रुपये
डे 81.25 करोड़ रुपये
डे 94 करोड़ रुपये
डे 103.75 करोड़ रुपये
डे 111.1 करोड़ रुपये
डे 121.25 करोड़ रुपये
डे 130.8 करोड़ रुपये
डे 140.1 करोड़ रुपये
डे 150.25 करोड़ रुपये
डे 160.2 करोड़ रुपये
डे 170.2 करोड़ रुपये
डे 180.04 करोड़ रुपये
डे 190.09 करोड़ रुपये
टोटल कमाई46.03 करोड़ रुपये

SOS 2 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

ओवरसीज में भी अजय की SOS 2 कमजोर आंकड़े के साथ रही है। हालांकि दुनिया भर से 60 करोड़ को पार कर चुकी है। विदेशों से 11 करोड़, वर्ल्डवाइड 66.14 करोड़ बता दे कि, दुनिया भर के कलेक्शन की तुलना इसके बजट से करें तो, इसकी लागत 90 करोड़ है दुनिया भर से भी सन ऑफ सरदार 2 पीछे है।

Disclaimer: बॉक्स ऑफिस आंकड़ों की डिटेल्स SOS 2 के 19 दिनों की सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार बताई गई है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment