Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 21: सन ऑफ सरदार 2 की 21 दिनों की कमाई कितनी रही और बजट क्या था

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 21: अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 ने निर्माता को काफी निराश किया है। जैसी फिल्म से अपेक्षा ये उम्मीदों पर खरी नहीं रही है। फिल्म का इतना बुरा हाल हुआ है कि, रिलीज से कुछ दिन बाद SOS 2 लाखों में आ चुकी थी। जबकि ये हिट फिल्म SOS का सीक्वल थी। लेकिन लोगों ने इस बार इसके सेकंड पार्ट को नजर अंदाज किया है। यही कारण है अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 सिनेमाघरों में अंतिम दिन पूरे कर रही है। चलिए जानते है सन ऑफ सरदार 2 की 21 दिनों की कमाई के साथ बजट कितना रिकवर कर लिया है।

सन ऑफ सरदार 2 की कमाई रही फीकी

विजय कुमार अरोड़ा जिन्होंने सन ऑफ सदार 2 को निर्देशित किया है। हालांकि इसके ओरिजनल पार्ट अश्विनी धीर ने डायरेक्ट किया था। इस बार निर्माता ने काफी कुछ बदलाव किया है। संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा फिल्म से बाहर थे। इसमे संजय मिश्रा, चंकी पांडे, रवि किशन, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा जैसे कई कलाकर को सन ऑफ सरदार 2 को कास्ट किया था। ऐसे में की अनुभवी कलाकारों की एंट्री करने के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह पिछड़ी है।

सन ऑफ सरदार 2 जल्द होगी बाहर

अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 इस समय कई फिल्मों के सामने सिनेमाघरों में मौजूद है। ये वॉर 2, कुली और पहले से धाकड़ कमाई कर रही महावतार नरसिम्हा के सामने SOS 2 खाफी खराब प्रदर्शन कर रही है। जिसका कलेक्शन 4 से 5 लाख रुपये पर सिमट रहा है। जिससे जल्द सिनेमाघरों से सन ऑफ सरदार 2 बाहर हो सकती है। जबकि सिनेमाघरों में इसने तीन हफ्ते ही गुजारे है। आइए जानते है 21 दिनों में SOS 2 कहा तक पहुंची है।

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 21

अजय देवगन और रवि किशन की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर 7.25 करोड़ रुपये से ही खाता खोल पाई थी। जिसके बाद सात दिनों में इसका वीक कलेक्शन काफी कमजोर रहा था जो कुल 33 करोड़ का था। दूसरे वीक में सन ऑफ सरदार 2 की कमाई और कम हुई कमाए 12.25 करोड़ जबकि तीसरे हफ्ते में इसका प्रदर्शन थिएटर में अंतिम दिनों जैसा है। दरअसल अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 ने 20वें दिन जहा कुल 5 लाख रुपये कमाए, कल 21वें दिन 4 लाख रुपये जिससे सेकनिल्क के अनुसार सन ऑफ सरदार 2 21 दिनों से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 46.12 करोड़ ही कमा चुकी है।

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 21
Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 21 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

सन ऑफ सरदार 2 के डे वाइज़ कलेक्शन का हाल

वीक33 करोड़ रुपये
डे 81.25 करोड़ रुपये
डे 94 करोड़ रुपये
डे 103.75 करोड़ रुपये
डे 111.1 करोड़ रुपये
डे 121.25 करोड़ रुपये
डे 130.8 करोड़ रुपये
डे 140.1 करोड़ रुपये
डे 150.25 करोड़ रुपये
डे 160.2 करोड़ रुपये
डे 170.2 करोड़ रुपये
डे 180.04 करोड़ रुपये
डे 190.09 करोड़ रुपये
डे 200.05 करोड़ रुपये
डे 210.04 करोड़ रुपये
टोटल कमाई46.12 करोड़ रुपये

सन ऑफ सरदार 2 का बजट कितना था?

अजय देवगन की फिल्म इस बार बजट से काफी पीछे रह गई। दरअसल रिपोर्ट्स के अनुसार 90 करोड़ के आसपास का बजट है। जबकि सन ऑफ सरदार 2 की कमाई 50 करोड़ को भी टच करती भी नहीं दिख रही है। इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 66.25 करोड़ का है। जिस तरह से सन ऑफ सरदार 2 के आंकड़े नजर आ रहे है। जल्द ही ये बड़े पर्दे से हट सकती है।

Disclaimer: ध्यान दे सन ऑफ सरदार 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21 दिनों के सेकनिल्क के अनुसार बताए गए है। हम इसकी ज़िम्मेदारी नहीं लेते है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment