Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 4: चौथे दिन सन ऑफ सरदार 2 की कमाई आई भारी गिरावट, जानिए कमाई

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 4: सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का क्लैश किसी बड़ी फिल्म के साथ नहीं हुआ था। रोमांटिक ड्रामा फिल्म धड़क 2 के साथ हुआ था। लेकिन कमाई पहले दिन से ही बेहद कम आ रही है। जो ऐसी उम्मीदें नहीं थी। क्योकि भले ही संडे को इसने ग्रोथ दिखाई हो, लेकिन आज चौथे दिन SOS 2 सिनेमाघरों में कमज़ोर नजर आ रही है। जिसकी सबसे बड़ी बजह महावतार नरसिम्हा है। जो रिकॉर्ड कमाई कर रही है। फ़िहलाल आज कामकाज वाले दिनों का असर अजय की इस फिल्म पर देखने को मिल रहा है चलिए जानते है Son Of Sardaar 2 Day 4 Collection कितना कर लिया है।

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection: नहीं दिखा रही कमाल

लगभग 150 करोड़ से बनाई गई सीक्वल फिल्म SOS 2 जिसमे रवि किशन, मृणाल ठाकुर, चंकी पांडे और संजय मिश्रा जैसे कमाल के एक्टर्स नजर आए है। जिनकी मौजूदगी में फिल्म लोगों को पसंद भी आ रही है। लेकिन 2012 की तरह जस्सी की ये फिल्म सिनेमा प्रेमियों पर छाप नहीं छोड़ पा रही है। हालांकि लोगों ने SOS 2 को फुल मनोरंजक फिल्म बताया है। जिसमे रवि किशन की शानदार एक्टिंग के साथ कई कलाकारों के कॉमेडी टाइमिंग की तारीफ हुई है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अब तक सन ऑफ सरदार 2 ने 25 करोड़ की भी पार नहीं किया है।

संडे को भी नहीं दिखा पाई कमाल

अजय देवगन की इस फिल्म की शुरुआत अक्षय कुमार की केसरी 2 की तरह हुई है। फिर भी केसरी 2 ने पहले तीन दिनों से इससे बेहतर कलेक्शन किया था। 7.25 करोड़ की ओपनिंग लेने वाली अजय की SOS 2 ने सेकंड डे पर मामूली से ग्रोथ दिखाकर कमाए थे 8.25 करोड़ ऐसे में कल जहा उम्मीदें काफी ज्यादा था। संडे के बावजूद SOS 2 का कलेक्शन तीसरे दिन का कुल 9.25 करोड़ का रहा है। जिससे 20 करोड़ को पार करके सन ऑफ सरदार 2 का तीन दिनों का कलेक्शन 24.75 करोड़ का हो चुका है।

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 4

आज ये तेजी से नीचे आ चुकी है। नॉन हॉलिडे का असर सन ऑफ सरदार 2 पर साफ नजर आ रहा है। लेकिन उससे भी अधिक इसे मौजूदा रिलीज फिल्में प्रभावित कर रही है। दर्शक हिट फ़िल्म का सीक्वल होने के बावजूद सान ऑफ सरदार की तरफ कम आकर्षित हो रहे है। जिससे ये आज 4 करोड़ तक जा सकती है। सेकनिल्क के अनुसार सुबह 6 बजे तक अभी इसकी कमाई 0.0 करोड़ की ही हुई है।

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 4
Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 4 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Son Of Sardaar 2 Day Wise Collection

DayIndian Net Collection
Day 1 7.25 करोड़ रुपये
Day 2 8.25 करोड़ रुपये
Day 3 9.25 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
टोटल कमाई 24.75 करोड़ रुपये
Day 4 0.0 करोड़ रुपये (सुबह 6 बजे तक)

सन ऑफ सरदार 2 हिट या फ्लॉप

हिट फिल्म का सीक्वल होने के तौर पर इसके लिए अपनी लागत को वसूलना कोई बड़ी बात नहीं थी। क्योकि SOS 2 का जो बजट सामने आ रहा है वो रिपोर्ट के अनुसार 80 से 90 करोड़ का है। जो इतना ज्यादा नहीं है। लेकिन पिछले चार-पांच सालों से बॉक्स ऑफिस आंकड़ो में बदलाव आया है। पहले बड़ी फिल्में आराम से 20 करोड़ को टच करती थी। जिससे खराब रिव्यू के बावजूद स्टार पावर और मच अवेटेड फिल्म की बजह से आराम से 100 करोड़ तक पहुंचती थी। लेकिन अब पहले दिन 10 करोड़ को टच करना भी मुश्किल हो रहा है।

फ़िहलाल साधारण प्रदर्शन के साथ सन ऑफ सरदार 2 के लिए यदि बजट रिकवर करना है। तो 14 अगस्त से पहले प्रति दिन 6 करोड़ के आसपास कलेक्शन करना होगा तब जाकर ये अपने बजट के करीब जा सकती है। लेकिन मौजूदा समय में सन ऑफ सरदार 2 आज 5 करोड़ से कम कलेक्शन की और नजर आ रही है।

Disclaimer: बॉक्स आंकड़ो की ज़िम्मेदारी उत्सुक खबर नहीं लेता, ये रिपोर्ट इंडस्ट्री ट्रेकर सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment