Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 6: अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 के लिए 3 करोड़ कमाना भी हुआ मुश्किल

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 6: फिल्म बॉक्स ऑफिस एक ऐसे रास्ते पर चल चुकी है। जहा निर्माता को भारी नुकसान हो सकता है। हालांकि रिलीज हुए 5 दिन हुए है। लेकिन इन 5 दिनों में ही अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने अपने आगामी दिनों के लिए बहुत कुछ स्पष्ट कर दिया है। जो निराशाजनक की तरफ है। जी हा अजय की SOS 2 मंडे से बुरी तरह पिछड़ती नजर आई है। पिछले 2 दिनों से इसका प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा है। तो वही आज छठा दिन चलिए जानते है Son Of Sradaar 2 Day 6 Collection के बारें में।

Son Of Sardaar 2 Collection: कल भी 3 करोड़ से नीचे

अजय देवगन और ज्योति देशपांडे द्वारा प्रोड्यूस SOS 2 जो पहले पार्ट की तरह फैमिली ड्रामा के साथ कॉमेडी और रोमांस के जबरदस्त मिश्रण के साथ बनकर तैयार हुई है। जिसमे मृणाल ठाकुर फ़ीमेल लीड रोल में ‘राबिया’ के रोल में आकर्षित करने वाली भूमिका में है। साथ ही संजय मिश्रा, रवि किशन और अन्य अनुभवी कलाकारों के सहयोग से ये फिल्म 1 अगस्त को रिलीज हुई थी। ऐसे में अब तक जो परिणाम देखने को मिला है। वो सफलता की तरफ नहीं है। फिल्म ने 5 दिनों में बॉक्स ऑफिस अपनी कमजोर स्थिति दिखाई है।

कल मंगलवार को किया इतना कलेक्शन

सुपरहिट फिल्म के सीक्वल ने कल काफी खाफी खराब कमाई की है। जबकि 5 वां दिन था। लेकिन अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्मे ने 5 वे दिन कुल 2.50 करोड़ का ही नेट कलेक्शन किया है। जो सोमवार से भी कम कमाई है। चौथे दिन 2.35 करोड़ कमाए थे। वीकेंड पर नजर डाले तो, 7.25 करोड़ की ओपनिंग के साथ दूसरे दिन 8.25 करोड़, तीसरे दिन 9.25 करोड़ जिससे सेकनिल्क के अनुसार SOS 2 का 5 दिनों का टोटल कलेक्शन 27.10 करोड़ का हो चुका है।

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 6

सिनेमाघरों में एक हफ्ता भी नहीं हुआ है आंकड़े दिन प्रति दिन कम होते जा रहे है। हालांकि वॉर 2, कुली काफी दूर है। लेकिन उससे पहले ही ये लाखों में आने वाली है। दरअसल आज सन ऑफ सरदार 2 का छठा दिन जहा आज फिर ये 3 करोड़ कमाने मे भी संघर्ष करती दिख रही है। लेकिन उम्मीदें है फिर से 2 से 3 करोड़ के बीच में कमाई करेंगी। , इस वक्त इसकी कमाई का खाता भी नहीं खुला है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार सन ऑफ सरदार 2 ने 5 वे दिन सुबह 6 बजे तक 0.0 करोड़ का कलेक्शन किया है। जो जल्द कलेक्शन अपडेट होगे।

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 6
Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 6 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

सन ऑफ सरदार 2 का प्रति दिन कलेक्शन

  • पहले दिन: 7.25 करोड़ रुपये
  • दूसरा दिन: 8.25 करोड़ रुपये
  • तीसरा दिन: 9.25 करोड़ रुपये
  • चौथा दिन: 2.35 करोड़ रुपये
  • पांच वां दिन: 2.50 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
  • छटा दिन: 0.0 करोड़ रुपये (सुबह 6 बजे तक)

टोटल कमाई 5 दिनों की 29.60 करोड़ रुपये

बजट को पार करना हुआ और मुश्किल

वर्किंग डेज में इसके लिए 5 करोड़ के आसपास के कलेक्शन अच्छा साबित होते। जिससे अपनी लागत को वसूलना ज्यादा आसान होता। लेकिन बीतें 2 दिनों में सन ऑफ सरदार 2 की कमाई नॉन हॉलिडे पर उम्मीदों से कम रही है। ऐसे में बजट 90 करोड़ तक पहुंचाना और मुश्किल हो चुका है। साथ ही आगामी दिनों में भी सन ऑफ सरदार 2 की बेहतरीन कमाई को लेकर कोई बड़ा संकेत देखने को नहीं मिल रहा है। उम्मीदें है अजय देवगन की ये मूवी इस त्योहार पर (रक्षा बंधन) बॉक्स ऑफिस पर उछाल ले सकती है।

Disclaimer: कमाई के आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। उत्सुक खबर किसी प्रकार दावा नहीं करता, आंकड़ो में थोड़ा फर्क देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment