Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 7: सुपरस्टार अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 जिसका एक हफ्ता भी कंप्लीट होने वाला है। जो आज हो रहा है। मगर इसकी कमाई 30 करोड़ तक जा पाई है। इसमे कोई शक नहीं फिल्म शुरुआत से ही कमजोर रही है। कल SOS 2 ने कुछ खास नहीं किया है। साधारण कमाई के साथ अभी भी इसका नेट कलेक्शन देशी बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ से पीछे है। आज इसका SOS 2 का पांच वन दिन चलिए जानते है Son Of Sardaar 2 Day 7 Collection के बारें में।
Table of Contents
Son Of Sardaar 2 Collection: कर रही साधारण कमाई
बेहतरीन और अनुभवी कलाकार होने के बावजूद सन ऑफ सरदार 2 की फैमिली ड्रामा कहानी का जादू दर्शकों पर कुछ खास चढ़ता नजर नहीं आ रहा है। जो पिछले 6 दिनों में दिख चुका है। हालांकि कहानी को लेकर सिनेमा प्रेमियों ने अच्छा रिस्पांस दिया है। साथ ही इस सन ऑफ सरदार 2 में नजर आए अनुभवी कलाकारों के अभिनय को भी प्रशंसा मिली है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सफलता का दबादबा देखने को नहीं मिल रहा है।
दरअसल फिल्म का टोटल कारोबार 30 करोड़ से ज्यादा का है। जबकि फिल्म सिनेमाघरों में 6 दिन पूरे कर चुकी है। वीकेंड के बाद SOS 2 3 करोड़ से ऊपर नहीं कूद पा रही है। किन्तु कल तो छठे दिन 2 करोड़ से भी नीचे रही है। कमाए है 1.75 करोड़ ऐसे में 7.25 करोड़ की ओपनिंग लेने वाली सेकनिल्क के अनुसार सन ऑफ सरदार 2 का 6 दिनों का भारतीय नेट कलेक्शन 31.60 करोड़ का हो चुका है।

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 7
सिनेमाघरों में अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 का हाल उनकी पिछली फिल्म रैड 2 से बिलकुल अलग है। जिससे फिल्म विफलता की और दिख रही है। आज भी SOS 2 अपने सात वे दिन बॉक्स ऑफिस पर ज़ोर नहीं दिखा रही है। सेकनिल्क के अनुसार सन ऑफ सरदार 2 की सात वे दिन की कमाई नीच दी गई है…
डे 1 | 7.25 करोड़ रुपये |
डे 2 | 8.25 करोड़ रुपये |
डे 3 | 9.25 करोड़ रुपये |
डे 4 | 2.35 करोड़ रुपये |
डे 5 | 2.75 करोड़ रुपये |
डे 6 | 1.75 करोड़ रुपये |
डे 7 | 1.4 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 33 करोड़ रुपये |
इन फिल्मों की बजह से हो रही कम कमाई
सन ऑफ़ सरदार 2 के लिए रिलीज समय ख़राब रहा है. ये फ़िल्म ऐसे समय पर सिनेमाघरों में आई जहा पहले ही मौजूदा फ़िल्में बॉक्स ऑफिस ओर मजबूती के साथ पैर पसार चुकी थी. दरअसल पहले सैयारा की आंधी देखने को मिली थी जिसके बाद ‘महावतार नरसिम्हा’ फ़िल्म का जलबा देखने को मिला फिर ऊपर से धड़क 2 इसके साथ रिलीज हुई थी. जिससे कम स्क्रीन और ज्यादा फिल्मों की बजह से ऑडीयंस भी बट चुकी थी. ऐसे में सन ऑफ़ सरदार 2 को शानदार कमाई करने का मौका नहीं मिल पाया।
हिट हुई या फ्लॉप
अजय की सन ऑफ़ सरदार 2 हिट की दावेदारी नहीं बनते दिख रही है. फ़िल्म के प्रदर्शन को देखते हुए हिट कमाई तक जाना मुश्किल है. क्योंकि बजट 90 करोड़ का है जिसे रिकवर करने के बावजूद भी सन ऑफ़ सरदार 2 को हिट होने के लिए और कमाई करनी होगी है। इसके लिए लाइफटाइम में 70 से 80 करोड़ तक कमाना बेहद मुश्किल है। देखते आगे क्या होता है।
Disclaimer: ध्यान दे लेख में कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।
ये भी पढ़े…
- Border 2: Varun Dhawan ने की बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी, विडियो में टीम ने मनाया जश्न
- तलाक के बाद, 9 साल छोटी Mrunal Thakur से जुड़ा Dhanush का नाम, उम्र में अंतर देख लोग बोले- ‘अटपटी जोड़ी’
- Kingdom Box Office Collection Day 7: विजय देवरकोंडा की किंगडम हाल हुआ बुरा, जानिए 130 करोड़ी फिल्म की कमाई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।