SSMB29 First Look Release Date: काफी दिनों के बाद फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने अपनी अपकमिंग फिल्म SSMB29 के फर्स्ट लुक लेकर बड़ी जांनकारी दी है। साथ ही एक पोस्टर भी रिलीज किया है।
SSMB29 First Look होने वाला असाधारण अनावरण
(Utsuk Khabar) हिन्दी तमिल, तेलुगु हर भारतीय सिनेमा प्रेमी एसएसएस राजामौली का अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए काफी एक्साइटेड है। साथ ही ऑफिसियल अपडेट के लिए फैंस काफी बेकरार थे। लेकिन अभी तक राजामौली की तरफ से इस बिग बजट फिल्म को लेकर कोई बड़ा अपडेट जारी नहीं किया गया था। लेकिन आज उन्होंने एक पोस्टर के साथ एक बड़ा खुलासा कर दिया है। जिसमे उन्होंने फिल्म के फर्स्ट लुक के अनावरण के बारें में जानकारी दी है। चलिए जानते है कब होगा SSMB29 फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज
SSMB29 फिल्म का इस दिन होगा First Look रिवील
एसएस राजामौली की तरफ आज उनके इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट किए गए है। जिसमे उन्होंने इसके फर्स्ट लुक को रिवील करने की जानकारी दी है। दरअसल उन्होंने इसका फर्स्ट लुक की रिलीज डेट घोषित की है। उनके अनुसार SSMB29 का लुक 2025 नवंबर के महीने में रिलीज किया गया जाएगा है। इसके साथ फिल्म से जुड़ी महेश बाबू की तस्वीर भी शेयर की है। जिसमे उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। पोस्टर में उनका सीना खून से लतपत गले में हिन्दी धर्म पर आधारित माला लटकी नजर आ रही है।
ऐसा सिनेमा नहीं देखा होगा कभी
राजामौली ने दर्शकों के धेर्य के देखते हुए उन्हें धन्यवाद किया है। उन्होंने SSMB29 फिल्म को लेकर असाधारण खुलासे किए है। उन्होंने वादा किया है कि, फिल्म की और से ऐसी प्रस्तुति को दिखाया जाएगा, जो सिनेमा प्रेमियो इससे पहले कभी नहीं देखा। निर्माता डायरेक्टर ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि, ये अनावरण असाधारण होने वाला है। जो नवंबर 2025 को जारी होगा। यानि उन्होंने इशारा किया है कि, इस बार वे ऐसा सिनेमा लेकर आ रहे है। जो भारतीय ऑडीयंस पर प्रभावशाली छाप छोड़ेगा। जो पहले खभी न देखा हो।
SSMB29 कब होगी रिलीज
ये पहली बार है जब सुपरस्टार महेश बाबू राजामौली की फिल्म में बतौर लीड भूमिका होगे इससे पहले दोनों ने कभी काम नहीं है। साथ ही प्रियंका चोपड़ा भी फिल्म का अहम हिस्सा है। इनके अलाबा अनुभवी एक्टर पृथ्वी सुकुमारन, आर माधवन जैसे शानदार कलाकार फिल्म में नजर आने वाले है। फिल्म की रिलीज़ डेट कथित तौर पर 2026 है।
Source: Instagram/@ssrajamouli
ये भी पढ़े…
- Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 8: सन ऑफ सरदार 2 पहले हफ्ते से नहीं कमा सकी 40 करोड़ भी, जानिए टोटल कमाई
- Coolie Advance Booking collection in India: भारत में एडवांस बुकिंग खुलती ही कुली ने कर डाली करोड़ी की कमाई
- War 2 Advance Booking Open: वॉर 2 की एडवांस बुकिंग जल्द शुरू, निर्माता ने की घोषणा