बॉलीवुड फिल्म स्त्री 2 जब से रिलीज हुई ये फिल्म रुकने का बिलकुल भी नाम नहीं ले रही हैं। (Stree 2 Box Office Collection) इस फिल्म ने जो इतिहास लिखा हैं। वों आउटस्टेडिंग हैं। जी हा दोस्तों छोटे बजट की इस फिल्म ने अपनी कमाई से सबको चौका दिया हैं। और सबको बता दिया है कि, केवल सुपरस्टार ही नहीं बल्कि एक अच्छी स्टोरी के साथ अच्छी फिल्में बन जाए तो, लोग उन्हें थियेटर मे देखने जाते हैं। साथ ही ऐसे रिकॉर्ड क्रिएट कर देते हैं जो बड़े-बड़े सुपरस्टार की फिल्में भी इतनी कमाई नहीं कर पाती
जी हा दोस्तों स्त्री 2 ने सभी बड़े-बड़े एक्टरों की फिल्में चाहे वों हिन्दी शाहरुख खान की ‘जवान’ या सनी देओल की ‘गदर’ या फिर बाहुबली 2 दोस्तों हिन्दी फिल्म के कई रिकॉर्ड इसने तोड़ दिये हैं। आज हम इस फिल्म के टोटल इंडियन और वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ-साथ ये किस लिहाज से हिन्दी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हैं ‘जवान’ से कैसे आगे निकल गई जानेंगे इस लेख में पूरे बिस्तार के साथ।
तो दोस्तों जैसी की आप सभी जानते हैं ‘स्त्री 2’ को स्वतंत्रता के मौके पर 15 अगस्त को इंडिया के साथ-साथ दुनिया भर मे स्त्री 2 को रिलीज किया गया था। और रिलीज होते ही इस फिल्म को ऑडीयंस की तरफ से जिस तरह से आउटस्टेंडिंग रिस्पांस मिला था। वो शानदार था। लोगों ने इसके हर एक किरदार को एक शानदार बताया हैं। चाहे वों सरकटे का किरदार हो या राजकुमार राव की बेहतरीन कॉमेडी और साथ श्रद्धा कपूर की बेहतरीन एक्टिंग फिल्म के सभी किरदारों ने लोगों को खूब हसाया हैं।
Stree 2 Box Office Collection
यही कारण था कि, ऑडीयंस की तरफ से धमाकेदार रिस्पांस की बजह से इसने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर आग लगाते हुए स्त्री 2 ने इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर 55.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। जो ‘जवान’ के बाद दूसरा सबसे बड़ा हिन्दी कलेक्शन था लेकिन दोस्तों ‘स्त्री 2’ को 15 अगस्त से एक दिन पहले कुछ स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। उसे दिन इसने 9.40 करोड़ रुपये की कमाई की थी जो आज तक किसी फिल्म ने अपने रिलीज से पहली नहीं की
फ़िहलाल यदि हम स्त्री 2 के टोटल कलेक्शन की बात करे तो ये इस फिल्म ने जहा अपने पहले दिन इंडियन ग्रोस बॉक्स ऑफिस पर इतिहासिक कमाई करते हुए रिपोर्ट के अनुसार 76.5 करोड़ रुपये मे ग्रोस मे कमाए थे। ऐसे मे इस फिल्म ने रिकॉर्ड क्रिएट करते हुए अपने पहले वीकेंड मे 283 करोड़ रुपये का कलेक्शन दुनिया भर से कर लिया था।
स्त्री 2 बनी पहली हिन्द फिल्म
दोस्तों अगर बात करें इसके न्यू रिकॉर्ड की तो स्त्री 2 ने अपने पहले हफ्ते में क्रिटिक्स के अनुसार 307.80 करोड़ रुपये में इंडियन में नेट के माध्यम से तो वही दूसरे हफ्ते में 145.80 करोड़ रुपये के साथ श्रद्धा की इस फिल्म ने हिन्दी सिनेमा मे एक न्यू रिकॉर्ड क्रिएट कर दिया था। जी हा दोस्तों स्त्री 2 जिसने अपने दूसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर कमाई की हैं आज तक किसी हिन्दी फिल्म ने चाहे वों जवान या गदर किसी ने अपने दूसरे हफ्ते में इतना कलेक्शन नहीं किया जितना स्त्री 2 ने किया हैं।
Kangana Ranaut ने Emergency का सपोर्ट न करने पर बॉलीवुड बालो को बताया जहरीले, कहा चिड़ते हैये भी पढ़े…
Stree 2 Box Office Collection Day 16
बात करें स्त्री 2 के हिन्दी के टोटल कलेक्शन की तो इसने अभी तक हिन्दी नेट बॉक्स ऑफिस पर अपने दो हफ़्तों में ही 453 करोड़ रुपये का इतिहासिक कमाई कर ली हैं। आज भी ये फिल्म हिन्दी से 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली है।
Stree 2 Worldwide Collection
स्त्री 2 जहा इंडिया मे अच्छा कलेक्शन कर ही रही तो वही दुनिया में भी ये कमाई के मामले में भी कई रिकॉर्ड बना रही हैं इसने जहा दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर रिपोर्ट के अनुसार 644 करोड़ रुपये जादुई कलेक्शन कर लिया है।
गदर 2 को किया पीछे
जी हा दोस्तों स्त्री 2 जल्द ही एक दो दिन में गदर 2 के लाइफ टाइम रिकॉर्ड को वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तोड़ने वाली हैं। गदर 2 ने अपने लाइफ टाइम में 690 करोड़ रुपये की कमाई की थी जोकि स्त्री 2 जल्द तोड़ देंगी लेकिन बात अगर शाहरुख खान की ‘फिल्म ‘जवान’ की हो तो इसे तोड़ना स्त्री 2 के लिए काफी मुश्किल होंगा जी हा दोस्तों ‘जवान’ ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये से ही ज्यादा की कमाई की थी। ऐसे में स्त्री 2 से ये कलेक्शन तोड़ना थोड़ा मुसकिल साबित होंगा।
Stree 2 Star Cast
स्त्री 2 के स्टार कास्ट की बात करें तो, अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनने वाली इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ राजकुमार, पंकज त्रपाटी, तमन्ना भाटिया के अलाबा इसमे अक्षय कुमार और वरुण धवन और का एक बेहतरीन कैमियो भी इस फिल्म जो इस फिल्म में और जान दाल देता हैं।
- Kangana Ranaut ने Emergency का सपोर्ट न करने पर बॉलीवुड बालो को बताया जहरीले, कहा चिड़ते है
- Sunny Deol ने शुरू की देश की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म की शूटिंग, फैंस को दिखाई झलक, SDGM
- Shradha Kapoor एशिया में Virat Kohli की तरह पहले नंबर पर Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स की लिस्ट मे आने वाली हैं?
- Amrish Puri अमरीश पूरी आ रहे हैं इतिहासिक किरदार के साथ बड़े पर्दे पर तहलका मचाने, Mr.India